Election Result 2023 Live Updates: 2024 का सेमीफाइनल बीजेपी के नाम, 3-1 से जीती बाजी

Assembly Election Result 2023 Live Updates: आज चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस बाजी मारती नजर आ रही है. एमपी में शिवराज सिंह चौहान की सरकार जबरदस्त नतीजों के साथ फिर से सत्ता में वापस करती हुई दिख रही है. इन नतीजों से बीजेपी गदगद है. भोपाल, जयपुर, रायपुर से लेकर दिल्ली तक जश्न की तैयारी है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
आगे चल रहे कमलनाथ
छिंदवाड़ा से कांग्रेस नेता कमलनाथ करीब 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
-
अर्जुन राम मेघवाल क्या बोले?
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान की जनता को धन्यवाद दिया है. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने 112 सीटों पर आगे चल रही है. वो बहुमत हासिल कर चुकी है. यहां पर जादुई आंकड़ा 101 है.
-
MP में सीएम आवास में जश्न का माहौल
MP में सीएम आवास में जश्न का माहौल है. शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ नजर आए हैं.
परिवार के साथ सीएम शिवराज
-
कांग्रेस को मिला तेलंगाना
राजस्थान में बीजेपी को 113, कांग्रेस को 67 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 58 और कांग्रेस को 31 सीटें हासिल हो सकती हैं. तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. उसे 68 सीटें मिल रही हैं. बीआरएस के खाते में 37 सीटें जा सकती हैं.
-
एमपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत
मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. रुझानों के मुताबिक यहां पर बीजेपी को 161 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस के खाते में 66 सीट जा सकती हैं.
-
नरेंद्र सिंह तोमर पीछे चल रहे
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पीछे चल रहे हैं. मुरैना से उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर 1669 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
-
नतीजों के बीच कांग्रेस ने पोस्ट की ये फोटो
चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी को लेकर एक्स पर लिखा है. पार्टी ने पीएम मोदी की गौतम अडानी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. कैप्शन में लिखा है, दोस्ती के पुराने पल.
दोस्ती के पुराने पल pic.twitter.com/aaUsjGhfCE
— Congress (@INCIndia) December 3, 2023
-
केशव प्रसाद मौर्य क्या बोले
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, आज हम विश्वास के साथ कह सकते हैं - भारत के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में भारत. चाहे वह मध्य प्रदेश हो जहां बीजेपी पहले से ही सत्तारूढ़ थी और भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है या राजस्थान और छत्तीसगढ़ जिसे बीजेपी ने कांग्रेस से छीन लिया है. 'कमल' के खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गारंटी. कांग्रेस पर लोगों का विश्वास खत्म हो गया है. जनता का विश्वास खत्म हो गया है.
-
सभी सीटों के रुझान
विधानसभा चुनाव के नतीजे
-
नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे
मध्य प्रदेश के दतिया से मंत्री नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. वह लगभग 2200 वोटों से पीछे हैं.
-
छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को बहुमत
छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को बहुमत मिल गया है. पार्टी 90 में से 49 सीटों पर आगे चल रही है. यहां पर बहुमत का आंकड़ा 46 है. कांग्रेस 39 सीटों पर आगे चल रही है.
-
देखें ताजा रुझान
विधानसभा चुनाव के नतीजे
-
छत्तीसगढ़ में 7 मंत्री पीछे चल रहे
छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है. इस बीच बघेल के सात मंत्री पीछे चल रहे हैं.
- मंत्री ताम्रध्वज साहू पीछे
- मंत्री मोहन मरकाम पीछे
- मंत्री कवासी लखमा पीछे
- मंत्री मोहम्मद अकबर पीछे
- मंत्री अमरजीत भगत पीछे
- मंत्री रुद्र गुरु पीछे
- मंत्री अनिला भेड़िया पीछे
-
INDIA की बैठक
चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई है. गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर को होगी. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सहयोगी दलों के नेताओं से फोन पर बात की है.
-
आगे चल रहे कमलनाथ
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से आगे चल रहे हैं. वह 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
-
पीछे चल रहे सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल पाटन सीट से 297 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
-
BJP का कांग्रेस पर ट्रिपल अटैक
चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. रुझानों में तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी बहुमत हासिल कर ली है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिला है.
कौन कितनी सीटों पर आगे
- राजस्थान: बीजेपी- 117, कांग्रेस 67
- मध्य प्रदेश: बीजेपी- 143, कांग्रेस 84
- छत्तीसगढ़: बीजेपी-48, कांग्रेस 40
- तेलंगाना: बीआरएस-45, तेलंगाना-67 और बीजेपी-3
-
शिवराज आगे, कमलनाथ पीछे
मध्य प्रदेश के बुधनी से शिवराज सिंह चौहान आगे हैं. वहीं, छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे चल रहे है.
-
मोदी जाएंगे बीजेपी मुख्यालय
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. बता दें कि चार राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिल गया है.
-
तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत
तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं. यहां पर बहुमत का आंकड़ा 46 है. कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है. बीआरएस 49 सीटों पर आगे है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. बीजेपी 43 और कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चल रही है.
-
एमपी में 'मामा' का जादू
मध्य प्रदेश में बीजेपी कमाल का प्रदर्शन की है. 230 सीटों में से वो 144 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 82 सीटों पर आगे है. राजस्थान में रिवाज कायम रह सकता है. यहां पर बीजेपी 115, कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है.
-
छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर
छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां पर कांग्रेस को पछाड़कर बीजेपी आगे हो गई है. बीजेपी 45 और कांग्रेस 43 सीटों पर आगे है. शुरू में कांग्रेस आगे चल रही थी. रुझानों में उसे बहुमत भी मिल गया था.
-
कई दिग्गज चल रहे पीछे
रुझानों में कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. कोटा उत्तर से कांग्रेस के शांति धारीवाल पीछे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पीछे चल रहे हैं. कमलनाथ भी पीछे चल रहे हैं.
-
कहां किसको बहुमत?
4 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से 2 में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो 2 में कांग्रेस को. तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार बना सकती है.
-
MP में फिर होगा शिवराज का राज
मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का राज होगा. रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. वो 120 सीटों पर आगे है. कांग्रेस को 107 सीटें मिलती दिख रही हैं.
-
कहां कितना है बहुमत का आंकड़ा
मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 116, राजस्थान में 101, छत्तीसगढ़ में 46 और तेलंगाना में 60 है.
-
MP में पल-पल बदल रही बाजी
MP में बाजी पल-पल बदल रही है. यहां पर कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी आगे हो रही है. ताजा रुझानों में बीजेपी आगे हो गई है. वो 108 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 106 सीटों पर आगे है.
-
MP में बदला गेम
मध्य प्रदेश में गेम बदल गया है. यहां पर कांग्रेस आगे हो गई है. वो 106 सीटों पर आगे हो गई है. वहीं बीजेपी 103 सीटों पर आगे है. पहले बीजेपी आगे चल रही थी.
-
एमपी-राजस्थान में बीजेपी का जलवा
एमपी और राजस्थान में बीजेपी का जलवा दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक, एमपी में बीजेपी 106, कांग्रेस 97 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं राजस्थान में बीजेपी 94 औऱ कांग्रेस 75 सीटों पर आगे है.
-
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बहुमत हासिल कर ली है. तेलंगाना में कांग्रेस 53 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 46 सीटों पर आगे है.
-
MP-राजस्थान में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में बीजेपी 95, कांग्रेस 92 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं राजस्थान में बीजेपी 92 और कांग्रेस 71 सीटों पर आगे है.
-
छत्तीसगढ़-तेलंगाना में कांग्रेस कमाल कर रही
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस कमाल कर रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 38 और बीजेपी 25, तेलंगाना में कांग्रेस 52 और बीआरएस 28 सीटों पर आगे चल रही है.
-
कैलाश विजयवर्गीय आगे चल रहे
मध्य प्रदेश इंदौर की विधानसभा 1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं. एमपी में बीजेपी 77 और कांग्रेस 64 सीटों पर आगे चल रही है.
-
तेलंगाना में कांग्रेस कमाल कर रही
तेलंगाना में कांग्रेस कमाल कर रही है. 74 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिसमें से कांग्रेस 45 सीटों पर आगे चल रही है. बीआरएस 28 सीटों पर आगे है. बीजेपी 2 ही सीट पर आगे है.
-
कमलनाथ आगे चल रहे
मध्य प्रदेश के छिंदवाडा से कमलनाथ आगे चल रहे हैं.
-
राजस्थान की 93 सीटों के रुझान आए
राजस्थान की 93 सीटों के रुझान आ गए हैं. 50 सीटों पर बीजेपी और 41 कांग्रेस आगे है.
-
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में क्या हाल है?
छत्तीसगढ़ में बीजेपी औऱ कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. बीजेपी 20 और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है. तेलंगाना में कांग्रेस 25 और बीआरएस 18 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि ये रुझान है.
-
MP-राजस्थान में बीजेपी आगे
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी आगे चल रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी 58, कांग्रेस 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी 46 और कांग्रेस 42 सीटों पर आगे चल रही है.
-
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त टक्कर
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त टक्कर चल रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. राजस्थान में बीजेपी 19, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है. मध्य प्रदेश में बीजेपी 22 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है. वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी 13 और कांग्रेस 15 सीटों पर आगे चल रही है.
-
मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. बीजेपी 7 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है. वहीं, राजस्थान में बीजेपी 7 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.
-
राजस्थान में बीजेपी आगे
चार राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. राजस्थान में बीजेपी आगे चल रही है. वो 1 सीट पर आगे है.
-
नतीजों से पहले जीत के दावे
नतीजों से पहले अलग-अलग पार्टियों के नेता जीत के दावे कर रहे हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में तो बीजेपी जश्न मनाना भी शुरू कर चुकी है.
-
नरोत्तम मिश्रा ने किया ये दावा
मध्य प्रदेश के मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि हम राज्य में 125-150 सीटें जीतेंगे. बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. अब कुछ घंटों की बात है.
-
कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस ऑफिस के बाहर पार्टी के उम्मीदवारों के लिए बधाई बैनर लगाए गए हैं. बता दें कि अब से कुछ देर में मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
-
तेलंगाना के नेता क्या कह रहे?
तेलंगाना चुनाव पर बीजेपी नेता डॉ. प्रकाश रेड्डी ने कहा है कि बीआरएस सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है. लोगों में बीआरएस विरोधी भावना है. बीजेपी को अच्छी संख्या में सीटें जीतने की उम्मीद है.
-
कांग्रेस में कल विधायक दल की बैठक
चुनाव के नतीजों से पहले राजस्थान में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने कल जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई है.
-
रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती से पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आज बनाएंगे एक नया मध्य प्रदेश, एक नया विश्वास, कांग्रेस के साथ. आ रही है कांग्रेस.
-
कांग्रेस ने चारों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए
कांग्रेस ने 4 राज्यों के लिए अपने पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. राजस्थान में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान को कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. तेलंगाना में डीके शिवकुमार, दीपा दास मुंशी, अजय कुमार, के. मुरलीधरन और के. जे. जॉर्ज को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. छत्तीसगढ़ में अजय माकन, रमेश चेन्निथला और प्रीतम सिंह को जबकि मध्य प्रदेश में अधीर रंजन चौधरी, पृथ्वीराज चव्हाण, राजीव शुक्ला और चंद्रकांत हंडोरे की नियुक्ति हुई है.
-
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मतगणना की तैयारी शुरू
चारों राज्यों में अब से थोड़ी देर बाद मतगणना शुरू होने वाली है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मतगणना केंद्र पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. मतगणना केंद्र के भीतर केवल पास रखने वालों को ही एंट्री दी जा रही है. केंद्र के भीतर जाने वाले हर शख्स की चेकिंग भी की जा रही है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Preparations underway at the counting centre in Chhindwara ahead of election results.
(Visuals from PG College Chhindwara) pic.twitter.com/6B5UIjlcyA
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
कांग्रेस का दावा-चारों राज्यों में मिलेगी जीत
कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि पार्टी चारों राज्यों में जीत हासिल करेगी. मतगणना की पूर्व संध्या पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुझे यकीन है कि हम (कांग्रेस) राजस्थान सहित चार राज्यों में सरकार बनाएंगे और मिजोरम में एक संयुक्त सरकार बनाई जाएगी.
-
तेलंगाना में 3.26 करोड़ में 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने किया वोट
तेलंगाना में 30 नवंबर को हुए चुनाव में कुल 3.26 करोड़ मतदाताओं में से 71.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था.
-
सेमीफाइनल मुकाबले जैसा है यह विधानसभा चुनाव
देश में आम चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है और ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है. कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सत्ता में है और बीजेपी मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ है. इन तीन राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं, तेलंगाना में केसीआर का बाकी पार्टियों के साथ मुकाबला है.
-
एमपी में शिवराज सिंह चौहान के लिए बहुत बड़ा दांव
मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए विशेष रूप से दांव बहुत बड़ा है, जो कांग्रेस और उनकी स्वयं की पार्टी के भीतर से उन्हें नेता को तौर पर विस्थापित किए जाने को लेकर मिल रही चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. शिवराज हालांकि अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा जता रहे हैं.
-
कद्दावर क्षत्रपों के लिए निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है यह चुनाव
चार राज्यों के चुनावी नतीजे न केवल देश के राजनीतिक परिदृश्य बल्कि राज्यों के कई कद्दावर क्षत्रपों, खासकर बीजेपी नेताओं के लिए एक निर्णायक मोड़ ला सकते हैं. दशकों तक इन नेताओं के इर्द-गिर्द संबंधित राज्य की राजनीति घूमती रही है.
-
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी हिंदी भाषी राज्यों में पकड़ हासिल करना चाहती है
बीजेपी गुजरात की जीत की लय को मध्य प्रदेश में दोहराने की कोशिश कर रही है. गुजरात में भाजपा 1998 से शासन कर रही है. मध्य प्रदेश में चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पकड़ फिर से हासिल करना चाहती है.
-
छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की संभावना
छत्तीसगढ़ में ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.
-
बीजेपी को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत की उम्मीद
बीजेपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी जीत हासिल करने की उम्मीद कर रही है और वह लोकसभा चुनाव से पहले हिंदी भाषी राज्यों में अपनी पकड़ फिर से हासिल करना चाहती है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को विश्वास जताया कि राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिलेग. ठाकुर ने जयपुर में कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है। कल केवल नतीजे आने बाकी हैं.
-
तेलंगाना में क्या केसीआर को तीसरी बार मिलेगा मौका?
तेलंगाना में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था. रविवार शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि मतदाताओं ने आखिर अगले पांच वर्षों के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव नीत शासन को लगातार तीसरी बार मौका दिया है या फिर कांग्रेस की 'छह गारंटियों' ने अपना जादू दिखाया है या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पिछड़े वर्ग के नेता को मुख्यमंत्री बनाने का दांव सही बैठता है। इन सबसे अलग राज्य में खंडित जनादेश के आसार की भी संभावना है.
-
राजस्थान में 199 सीटों पर 1800 से अधिक उम्मीदवार
राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर सीट पर 1800 से अधिक उम्मीदवार अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में माना जा रहा है.
-
राजस्थान में कांग्रेस को रिवाज बदलने की उम्मीद
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस को उम्मीद है कि राज्य में हर चुनाव में सरकार बदलने का रिवाज बदलेगा और मतदाता उसे फिर से सरकार बनाने का मौका देंगे. कांग्रेस की इस उम्मीद का बड़ा आधार अशोक गहलोत सरकार का कामकाज और जनकल्याणकारी योजनाएं हैं.
-
चार चुनावी राज्यों में सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से चार राज्यों में वोटों की गिनती शुरू होगी उसके बाद रूझान आने शुरू हो जाएंगे. मिजोरम में मतगणना को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है. यानी अब वहां 4 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे.
Assembly Election Result 2023 Live Updates: चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इन चार राज्यों में से छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी का कब्जा है. रिजल्ट से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए आप इस ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Published On - Dec 03,2023 12:02 AM