आज की ताजा खबर: मिचौंग के चलते आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, आठ राज्यों में अलर्ट

तेलंगाना में BRS विधायक तेलम वेंकट राव ने रेवंत रेड्डी से की मुलाकात, कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने आदिवासी बहुल सरगुजा, बस्तर संभागों को कांग्रेस से वापस जीता. चक्रवात मिचौंग के असर से चेन्नई में कई जगहों पर शुरू हुई बारिश, आज भारी बरसात के आसार […]
तेलंगाना में BRS विधायक तेलम वेंकट राव ने रेवंत रेड्डी से की मुलाकात, कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने आदिवासी बहुल सरगुजा, बस्तर संभागों को कांग्रेस से वापस जीता. चक्रवात मिचौंग के असर से चेन्नई में कई जगहों पर शुरू हुई बारिश, आज भारी बरसात के आसार हैं. लाल सागर में एक अमेरिकी युद्धपोत और कई वाणिज्यिक जहाजों पर हुआ हमला है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को इस्तीफा सौंपा. छत्तीसगढ़ में रिकाउंटिंग के बाद 95 वोटों से हारे टीएस सिंह देव, चुनाव आयोग ने किया ऐलान. वहीं चक्रवात मिचौंग को लेकर तमिलनाडु सरकार ने एडवाइजरी जारी की. इसमें कहा गया है कि कम से कम लोग घरों से निकलें, वर्क फ्रॉम होम करें.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
LIVE NEWS & UPDATES
-
शिमला के सुन्नी इलाके में जीत खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत
शिमला के सुन्नी इलाके में एक जीप के खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
-
चेन्नई में बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत
चेन्नई में बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है. जांच में पता चला है कि दो पीड़ितों की मौत करंट लगने से हुई, जबकि शहर के पॉश इलाके बीसेंट नगर में एक व्यक्ति पर पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, शहर के बारिश प्रभावित अलग-अलग हिस्सों में दो शव मिले, जिनमें से एक पुरुष का और एक महिला का था.
-
मिचौंग के चलते आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, आठ राज्यों में अलर्ट
चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है. चक्रवाती तूफान के दक्षिण तटीय क्षेत्र के समीप टकराने से पहले राज्य सरकार ने आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है. आंध्र प्रदेश के जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें तिरुपति, नेल्लूर, प्रकासम, बापतला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोणासीमा और काकीनाडा शामिल है.
-
तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते कल स्कूल और कार्यालय रहेंगे बंद
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में सोमवार को लगातार बारिश के कारण विभिन्न हिस्से जलमग्न हो गए हैं. इससे इन जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चक्रवात के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, वित्तीय संस्थानों और बैंकों के लिए मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
-
INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता
INDIA गठबंधन की 6 दिसंबर को होने वाली बैठक पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है और मेरे उत्तर बंगाल के कुछ कार्यक्रम तय हैं, अगर इस बारे में जानकारी होती तो मैं उत्तर बंगाल के कार्यक्रम में नहीं जाती. मैं उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रही हूं.
-
TMC सांसद महुआ मोइत्रा को मिला पार्टी का साथ
पैसे लेकर सवाल पूछने संबंधी मामले में सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पार्टी अपनी सांसद के साथ खड़ी है. बनर्जी ने यह भी कहा कि मोइत्रा इस लड़ाई को लड़ने में पूरी तरह सक्षम हैं. मोइत्रा के निष्कासन की अनुशंसा से संबंधित लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश नहीं किए जाने पर विपक्षी सांसदों ने आश्चर्य व्यक्त किया जबकि सोमवार के एजेंडे में इसे शामिल किया गया था.
-
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे ने SC में दी जेल ट्रांसफर अर्जी
बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने पिता को यूपी की बांदा जेल से दूसरी जेल ट्रांसफर करने की मांग की है. उमर अंसारी का कहना है कि बांदा जेल में उनके पिता की जान को खतरा है. उन्हें जेल में मारने की साजिश रची जा रही है. इसलिए कोर्ट यूपी से बाहर किसी ग़ैरबीजेपी शासित राज्य में ट्रांसफर करने का आदेश दे. मुख्तार अंसारी कई मामलों में आरोपी हैं.
-
बलिया के संवरा गांव में ट्रक और कार में जोरदार टक्कर, दो की मौत
बलिया जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव में एक बोलेरो जीप और ट्रक में टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. संवरा गांव में रविवार रात रसड़ा-बलिया राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में बोलेरो जीप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पांच लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने संदीप सिंह (32) एवं शैलेश सिंह (40) को मृत घोषित कर दिया.
-
कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ाई
दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक एप्लीकेशन फाइल कर चार्जशीट को सील कवर में रखने का आग्रह किया है. क्योंकि इसमें कुछ गवाहों के नाम हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर ED चिंतित है. कोर्ट ने संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है.
-
3 राज्यों के परिणाम आ गए और अहंकार खत्म हो गया: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर कहा है कि तीन राज्यों में परिणाम आ गए हैं और अहंकार खत्म हो गया है. समाजवादियों का उत्तर प्रदेश में संघर्ष बड़ा है. समाजवादियों को बड़े फैसले लेने हैं. बात हुई थी कि जो दल जहां मजबूत हैं, वहां दूसरे दल उसको सहयोग करें. राजनीति में इस तरह के परिणाम आते रहते हैं. हम परिणाम को स्वीकार करते हैं. लड़ाई अभी लंबी है. वहीं कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर बोले कि एमपी में गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई थी. उनकी परिस्थियां अलग थीं.
-
AAP सांसद राघव चड्ढा का निलंबन हटाया गया
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा का राज्यसभा से निलंबन हटा लिया गया है.
#WATCH AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। मैं अपने निलंबन को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया...सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है...मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया pic.twitter.com/0axB3Y2RpJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
-
अमित शाह और नड्डा की बैठक, पर्यवेक्षकों के नाम पर हो रही चर्चा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए सीएम और तेलंगाना में विधायक दल का नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक के नाम पर चर्चा हो रही है.
-
हम भी भारत का हिस्सा, हमारे साथ भी इंसाफ होना चाहिए: फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जनता ने वोट दिए और 5 राज्यों में चुनाव हो गए. जम्मू-कश्मीर में 6-7 साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं. हम भी भारत का हिस्सा हैं और हमारे साथ भी इंसाफ होना चाहिए. जीत और हार तो होती रहती है. हमें हार-जीत से सीखना चाहिए कि भारत को एक रखना है और भारत को मजबूत करना हम सबका काम है.
-
हमारी प्राथमिकता मोदी गारंटी ही होगी: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की इस नई सरकार में हमारे लिए पहली चुनौती अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पहली कैबिनेट से ही लागू करना होगा. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई गारंटी और हमारी पार्टी द्वारा किए गए वादों को प्राथमिकता दी जाएगी.
-
हैदराबाद में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक
हैदराबाद में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है. बैठक में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी और अन्य कांग्रेस विधायक मौजूद हैं.
-
ये मोदी जी की जीत है... बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कुछ दिन पहले कर्नाटक-हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे उस समय मोदी जी का ज्ञान कहां था? वे समय-समय पर अपने ज्ञान निकालते हैं. भाजपा के पास प्रधानमंत्री के आलावा और कोई चेहरा नहीं है तो यह भाजपा, RSS, विश्व हिंदू परिषद की नहीं मोदी जी की जीत है, उन्हें यह मान लेना चाहिए.
-
तेलंगाना: IAF का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलट की मौत
तेलंगाना में भारतीय वायु सेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. इसमें 2 पायलट की मौत हो गई है.
#WATCH | A Pilatus PC 7 Mk II aircraft met with an accident today morning during a routine training sortie from AFA, Hyderabad. Both pilots onboard the aircraft sustained fatal injuries. No damage to any civil life or property has been reported: Indian Air Force officials https://t.co/EbRlfdILfg pic.twitter.com/Eu65ldloo6
— ANI (@ANI) December 4, 2023
-
एक चुनाव बैलेट पेपर से कराइए, लोगों की शंका दूर कीजिए: राउत
4 राज्यों के चुनावी नतीजे के बाद संजय राउत ने कहा है कि एक चुनाव बैलेट पेपर से कराइए. लोगों के मन में जो शंका है, उसको दूर कीजिए.
-
ठंड देर से आ रही, राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ठंड शायद विलंब से चल रही है और धीमी गति से आ रही है, लेकिन राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है. चार राज्यों के परिणाम उत्साहवर्धक हैं.
-
चुनावों में हार की समीक्षा के लिए मायावती ने बुलाई बैठक
4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए मायावती ने 10 दिसंबर को बीएसपी नेताओं की बैठक लखनऊ में बुलाई है.
2. पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व काँटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, किन्तु चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है जिसपर गंभीर चिन्तिन व उसका समाधान जरूरी। लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर भूल-चूक चुनावी चर्चा का नया विषय।
— Mayawati (@Mayawati) December 4, 2023
-
नोएडा से नैनीताल गए HCL के 21 कर्मचारी, पलटा वाहन, 2 की मौत
नोएडा से नैनीताल घूमने गईं 2 युवतियों की वाहन पलटने से मौत हो गई. एचसीएल कंपनी का 21 कर्मचारियों का दल टूर पर गया था. रविवार को वापसी में पलटी गाड़ी. हादसे में 5 लड़कियों समेत कुल 17 को चोट आई.
-
चेन्नई में हवा और बारिश, कई जगह उखड़े पेड़
चेन्नई में लगातार तेज बारिश हो रही है. वहां तेज हवा भी चल रही है. हालात ऐसे हैं कि कई जगह पेड़ भी उखड़ गए हैं.
#WATCH | Tamil Nadu: Amid heavy rainfall, trees uprooted near the Ambattur area, Chennai. pic.twitter.com/XU2Tihh9PO
— ANI (@ANI) December 4, 2023
-
चेन्नई में लगातार बारिश, कई जगह जलभराव
चेन्नई में लगातार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की समस्या सामने आ रही है.
#WATCH | Tamil Nadu | Heavy rainfall in Chennai causes massive waterlogging in parts of the city.
Visuals from Vadapalani area of the city. pic.twitter.com/nBNE5oDW25
— ANI (@ANI) December 4, 2023
-
मिजोरम चुनाव: सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती
मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
-
पीरकनकरनई और पेरुंगलथुर के पास तांबरम क्षेत्र से 15 लोगों का रेस्क्यू
तमिलनाडु: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने शहर में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव के कारण पीरकनकरनई और पेरुंगलथुर के पास तांबरम क्षेत्र से लगभग 15 लोगों को बचाया: एनडीआरएफ
Tamil Nadu | National Disaster Response Force (NDRF) teams rescued around 15 people from the Tambaram area near Peerkankaranai and Perungalathur due to severe waterlogging after heavy rainfall in the city: NDRF pic.twitter.com/nAm1Kj0atw
— ANI (@ANI) December 4, 2023
-
चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली ट्रेनें रद्द
खतरे के स्तर से ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी के बीच पुल नंबर 14 को बंद कर दिया गया है. परिणामस्वरूप आज डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से खुलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. बी.गुगनेशन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दक्षिणी रेलवे
Tamil Nad | In view of water flowing above the danger level, bridge no.14 between Basin Bridge and Vyasarpadi has been suspended on account of safety reasons. As a result, the trains originating from Dr. MGR Chennai Central on 4th December are cancelled: B.Guganesan, Chief Public
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
फिलीपींस के मिंडानाओ में रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता का भूकंप
आज सुबह लगभग 01:19 बजे फिलीपींस के मिंडानाओ में रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
An earthquake of magnitude 6.8 on the Richter Scale hit Mindanao, Philippines at around 01:19 am today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने किया जल निकासी कार्यों का निरीक्षण
तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेपॉक ट्रिप्लिकेन निर्वाचन क्षेत्र के अव्वई शनमुगम रोड, अव्वई शनमुगम रोड, जानी जान खान रोड और ट्रिप्लिकेन हाईवे सहित क्षेत्रों में वर्षा जल निकासी कार्यों का निरीक्षण किया.
#WATCH | Tamil Nadu Minister for Youth Welfare and Sports Development Udhayanidhi Stalin inspected the rainwater drainage works in areas including Avvai Shanmugam Road, Avvai Shanmugam Road, Jani Jan Khan Road and Triplicane Highway of the Chepauk Triplicane constituency. pic.twitter.com/peBGWpAECq
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
पाकिस्तान में 4.8 तीव्रता का भूकंप
पाकिस्तान में आज रात करीब 11:52 बजे रिक्टर स्केल पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी
An earthquake of magnitude 4.8 on the Richter Scale hit Pakistan at around 11:52 pm today: National Center for Seismology (03.12) pic.twitter.com/sekBYe8MEG
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम जिलों में भारी बारिश की आशंका
मिचौंग चक्रवात, मौसम विज्ञान केंद्र, चेन्नई के उप महानिदेशक बालाचंद्रन ने कहा कि हमने चेतावनी दी है, खासकर चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम जिलों में भारी बारिश की आशंका है.
#WATCH | Michaung Cyclone | Balachandran, Deputy Director General of the Meteorology Center, Chennai, says, "We have given warnings, particularly in Chennai, Chengalpattu, Kanchipuram districts, heavy rainfall expected..." pic.twitter.com/PGE8jNpjlT
— ANI (@ANI) December 3, 2023
-
ठाणे में एक कुएं से 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
ठाणे में एक कुएं से 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है: ठाणे नगर निगम
The body of a 55-year-old unidentified man recovered from a well in Thane. Police registered a case and investigation is underway: Thane Municipal Corporation
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Published On - Dec 04,2023 12:01 AM