आज की ताजा खबर: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री लेंगे शपथ, पीएम मोदी होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में सीएम पद की शपथ लेंगे. मुंबई पुलिस ने एक्टर सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए एसआईटी बनाई. इजराइली सेना का कहना है कि गाजा ऑपरेशन में दो बंधकों के शव बरामद हुए. बीजेपी विधायक वी सोमन्ना को हाईकमान ने […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा को मेरी शुभकामनाएं: जयवीर सिंह
लखनऊ: राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह का कहना है, “राजस्थान के मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा को मेरी शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि वह राजस्थान के विकास और प्रगति के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे…।
#WATCH | Lucknow: On Rajasthan Designate CM Bhajanlal Sharma, UP Minister Jaiveer Singh says, “My greetings to the Rajasthan CM designate Bhajanlal Sharma. We hope that he gives his best performance for the development and progress of Rajasthan….” (12.12) pic.twitter.com/qgqQsy1Q3m
— ANI (@ANI) December 12, 2023
-
पाकिस्तानी सैन्य शिविर में विस्फोटक से भरा ट्रक घुसा, 23 सैनिकों का मौत
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों पर नवीनतम हमले में, छह सदस्यीय आत्मघाती दस्ते ने मंगलवार को उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में एक सैन्य शिविर में विस्फोटक से भरा ट्रक घुसा दिया, जिसमें कम से कम 23 सैनिक मारे गए.
A six-man suicide squad drove an explosive-laden truck into a military camp in northwest Pakistan on Tuesday, killing at least 23 soldiers, in the latest attack on security forces, reports Reuters
— ANI (@ANI) December 12, 2023
-
रांची के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक
रांची के सब्जी बाजार में मंगलवार की रात भीषण आग लगने से कई सब्जी दुकानें जलकर खाक हो गईं. दमकल की चार से ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
#WATCH | Jharkhand: A no. of vegetable shops were gutted in fire after a massive fire broke out in the vegetable market of Ranchi on Tuesday night. More than four fire tenders are at the spot. Efforts to douse the fire are underway. The cause of the fire is yet to be ascertained. pic.twitter.com/oi7hB8mZyQ
— ANI (@ANI) December 12, 2023
-
भारत-अर्जेंटीना संबंध हुए मजबूत: राजदूत ह्यूगो जेवियर
दिल्ली: भारत-अर्जेंटीना संबंधों पर भारत में अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने कहा कि हम इस बात से बहुत संतुष्ट हैं कि पिछले कुछ वर्षों में सांस्कृतिक, आर्थिक, व्यापार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रक्षा सभी क्षेत्रों में संबंध बढ़े हैं और विकसित हुए हैं. हमें इस बात पर बहुत गर्व है कि यह स्थिति कैसे बन रही है और यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो कई साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन यह पिछले पांच वर्षों में फली-फूली है. मैं उस प्रक्रिया का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. जो काम किया गया है उस पर मुझे बहुत गर्व है.
#WATCH | Delhi: On India-Argentina relations Ambassador Of Argentina to India Hugo Javier Gobbi says, "We are very satisfied that the relation in the last few years has increased and developed in all fields, in cultural, economic, trade, science, technology, defence, nuclear pic.twitter.com/ESBZV734Yq
— ANI (@ANI) December 12, 2023
-
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक घर में लगी भीषण आग
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं. अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.
#WATCH | A massive fire breaks out in a house in the Greater Kailash area of Delhi. Four fire tenders are present at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/7AcSxXsqHH
— ANI (@ANI) December 12, 2023
-
मोहन यादव आज लेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ
मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता भी शामिल होंगे. भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा और निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से कहा कि लाल परेड ग्राउंड में सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए विस्तृत व्यवस्था की जा रही है.
मध्यप्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव आज भोपाल में सीएम पद की शपथ लेंगे. मुंबई पुलिस ने एक्टर सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए एसआईटी बनाई. इजराइली सेना का कहना है कि गाजा ऑपरेशन में दो बंधकों के शव बरामद हुए. बीजेपी विधायक वी सोमन्ना को हाईकमान ने दिल्ली बुलाया, प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर पार्टी विरोधी बयान दिया था. ओडिशा के संबलपुर में बोरवेल में गिरे बच्चे को सुरक्षित निकाला गया. सामान्य पार्टी कार्यकर्ता को ऐसी जिम्मेदारी सिर्फ भाजपा में ही मिल सकती है, डिप्टी सीएम बनने के बाद प्रेमचंद बैरवा बोले. मनीष सिसोदिया की पुनर्विचार याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. राम मंदिर के लिए 400 किलो का ताला बना रहे सत्यप्रकाश शर्मा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Dec 13,2023 12:00 AM