आज की ताजा खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर: सेना के काफिले पर गोलीबारी के बाद पुंछ में बढ़ाई गई सुरक्षा

विपक्षी इंडिया गठबंधन के 14 अहम दलों की जूम के जरिए बैठक होगी. इस बैठक में संयोजक के नाम के साथ-साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु के सांसद से मुलाकात करेंगे. बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी 13 जनवरी को लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. इस […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
सीट बंटवारे पर कांग्रेस और JMM के नेताओं की बैठक
सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए कांग्रेस गठबंधन समिति के सदस्य आज दिल्ली में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं से मिलेंगे. बैठक मुकुल वासनिक के आवास पर होगी.
-
जम्मू-कश्मीर: गोलीबारी के बाद पुंछ में बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहनों के काफिले पर गोलीबारी के बाद पुंछ में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वाहनों की जांच की जा रही है. शुक्रवार शाम सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के एक काफिले पर संदिग्ध आतंकियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
#WATCH | J&K: Vehicles being checked as security heightened in Poonch after suspected terrorists fired upon a Security Forces convoy of vehicles.
(Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/E5Gtv995lv pic.twitter.com/lhoo4QHt6t
— ANI (@ANI) January 12, 2024
-
INDIA गठबंधन के 14 अहम दलों की बैठक आज
आज 11.30 बजे इंडिया गठबंधन के 14 दलों की अहम बैठक होगी. इसमें 14 पार्टियों के वर्चुअली जुड़ेंगे. इस बैठक में संयोजक के नाम, गठबंधन/सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी.
-
राम मंदिर को लेकर मुझे निमंत्रण की आवश्यकता नहीं: सुप्रिया सुले
अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के निमंत्रण पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि किसी भी मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा या चर्च में जाने के लिए किसी की भी अनुमति की आवश्यकता नहीं होती है. मुझे निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है.
विपक्षी इंडिया गठबंधन के 14 अहम दलों की जूम के जरिए बैठक होगी. इस बैठक में संयोजक के नाम के साथ-साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु के सांसद से मुलाकात करेंगे. बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी 13 जनवरी को लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज से जुड़े लोग रमाबाई मैदान में आ सकते हैं. अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राजस्थान के झोटवाड़ा के सभी मंदिरों में 13 जनवरी से हनुमान चालीसा अखंड पाठ का आयोजन आरंभ होने जा रहा है. कोर्ट ने जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल को आज मुंबई स्थित घर पर बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Jan 13,2024 12:01 AM