आज की ताजा खबर LIVE: वोट के लिए बीजेपी को ढोंगबाजी नहीं करनी चाहिए: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस आज से राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू करेगी जिसके जरिए उसका प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद्रबिंदु में लाए जाए. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू होगी […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा
मिलिंद देवड़ा आज मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो गए. मिलिंद देवड़ा ने आज सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.
-
कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है: अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी हमेशा कहते आए हैं कि हम सत्तारुढ़ पार्टी से विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं. न्याय की गुहार के साथ इस यात्रा की शुरुआत हो रही है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है और मजबूत कर सकती है. राहुल गांधी की इस यात्रा का चुनाव से कोई सरोकार नहीं है.
-
मणिपुर में खोंगजोम युद्ध स्मारक पहुंचे राहुल गांधी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर पहुंचे हुए हैं. मणिपुर पहुंचने के बाद राहुल खोंगजोम युद्ध स्मारक पहुंचे हुए थे. राहुल के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.
-
छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके आज दोपहर 2:18 बजे लगे हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है. यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है.
-
दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल, लेकिन बदला समय
दिल्ली में सोमवार से सभी स्कूल खुलेंगे और फिजिकल मोड में सभी क्लास चलेंगी, लेकिन ठंड के चलते स्कूलों का समय बदला गया. कोई भी स्कूल सुबह 9:00 बजे से पहले शुरू नहीं होगा. कोई भी स्कूल शाम 5:00 बजे के बाद नहीं चलेगा.
-
सर्दी के चलते नोएडा के स्कूल दो दिन और रहेंगे बंद
दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों का सितम जारी है. इस बीच नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है. ये छुट्टी 16 जनवरी तक रहेगी. हालांकि शिक्षक विद्यालय में काम करते रहेंगे.
-
PM मोदी कल करेंगे पीएमएवाई ग्रामीण के एक लाभार्थियों को किस्त जारी
प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 15 जनवरी को पीएम-जनमन के तहत पीएमएवाई (जी) के 1 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री पीएम-जनमन के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे.
-
बसपा से निलंबित नेता दानिश अली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में होंगे शामिल
बसपा से निलंबित लोकसभा सदस्य दानिश अली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने के लिए इंफाल पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि यात्रा में शामिल होने का फैसला बहुत सोच-समझकर किया, राहुल गांधी की यात्रा कमजोर लोगों को न्याय दिलाने और भारतवासियों को जोड़ने की यात्रा है.
-
उत्तर कोरिया ने लॉन्च की बैलिस्टिक मिसाइल, जापान का दावा
जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि उत्तर कोरिया ने एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है. हालांकि अभी इस संबंध में उत्तर कोरिया ने कोई जानकारी नहीं दी है.
-
22 जनवरी को हर व्यक्ति अपने घरों में दीप जलाएगा- जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के गुरु रवि दास मंदिर में 'स्वच्छता सेवा' की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी तीर्थ स्थलों पर सफाई अभियान में शामिल होंगे और भजन कीर्तन करेंगे. 22 जनवरी को हर व्यक्ति अपने घरों में दीप जलाएगा और राम की अराधना में हम अपने आप को समावेश करेंगे. आज इस कार्यक्रम में भाग लेकर मैं बहुत आनंदित हूं.
-
पीएम मोदी ने मंत्री मुरुगन के घर मनाया पोंगल
तमिलनाडु से अपने मंत्री एल मुरुगन के घर पोंगल मनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने गाय की पूजा की है. पीएम मोदी पिछले साल अप्रैल में तमिल नव वर्ष पुथंडु मनाने भी मुरुगन के घर गए थे.
-
किसी को पार्टी छोड़नी है तो छोड़ दे... देवड़ा के इस्तीफे पर बोले अधीर रंजन
मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर मणिपुर में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि किसी को अगर पार्टी छोड़नी है तो छोड़ दें... कांग्रेस ने उन्हें क्या-कुछ नहीं दिया लेकिन फिर भी उन्हें जाने की नौबत क्यों आई इसके बारे में उनसे पूछिए.
-
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए मणिपुर रवाना हुए राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए दिल्ली हवाई अड्डे से मणिपुर की राजधानी इंफाल के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी के साथ पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
-
आदिवासी समुदाय तक पहुंचने के लिए BJP ने बनाया प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची में अनुसूचित जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अनुसूचित जनजाति समाज के 25000 से अधिक प्रभावी लोगों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बीजेपी देश में दो एसटी समाज का बड़ा सम्मेलन करेगी, जिसमें 25 हजार से अधिक समाज के प्रभावी लोग शामिल होंगे. पहला सम्मेलन झारखंड के रांची में 11 फरवरी को होगा, दूसरा गुजरात के बड़ोदरा में 19/20 फरवरी को हो सकता है. बड़ोदरा में होने वाले अनुसूचित जनजाति सम्मेलन को गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.
-
ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरीफेरल पर टकराए 5 ट्रक, 1 की मौत-4 घायल
ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है. कोहरे के चलते एक के बाद एक 5 ट्रक आपस में टकरा गए. विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रक डिवाइडर से टकरा गए. हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हुई है और चार घायल हैं. ये दनकौर थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की घटना है.
-
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: कांग्रेस नेता मीरा कुमार को दिया गया न्योता
पूर्व लोकसभा स्पीकर और कांग्रेस नेता मीरा कुमार को अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया है.
-
कोहरे की वजह से राहुल गांधी की इंफाल के लिए फ्लाइट में देरी
कोहरे की वजह से राहुल गांधी की इंफाल के लिए फ्लाइट में देरी हो रही है. आज से उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही है.
-
भारत जोड़ो न्याय यात्रा: दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौटे राहुल गांधी
इंफाल के लिए निकले राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से वापस लौट हैं. विजिबिलिटी कम होने के चलते उन्हें वापस आना पड़ा. मणिपुर से आज वो भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं.
-
राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए: मालवीय
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए. न्याय यात्रा बाद में.
राहुल गांधी को पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए। न्याय यात्रा बाद में। https://t.co/bjVPaSVlXj
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 14, 2024
-
घने कोहरे का प्रकोप, दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें चल रहीं लेट
उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. इस बीच कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. घने कोहरे के कारण देश के तमाम हिस्सों से दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
-
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में घना कोहरा, गलन बढ़ी
दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी जीरो है, जिसके वजह से आने-जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, तापमान गिरने की वजह से गलन बढ़ गई है.
-
आज 250 लोगों का जाहरीन जत्था पाकिस्तान से आएगा भारत
आज करीब 250 लोगों का जाहरीन जत्था पाकिस्तान से भारत आएगा. ये जत्था अटारी बाघा बॉर्डर हुए भारत आएगा. ये सभी भारत में अपने गुरु धामों के दर्शन के लिए आ रहे हैं.
-
तमिलनाडु : भोगी से शुरू हुआ चार दिवसीय पोंगल का त्योहार
तमिलनाडु में भोगी उत्सव के साथ ही चार दिवसीय पोंगल त्योहार की शुरुआत हो गई है.
#WATCH | Tamil Nadu: People in Chennai celebrate Bhogi, which marks the beginning of the four-day Pongal festival. pic.twitter.com/kgzPLBzJFG
— ANI (@ANI) January 14, 2024
-
हिमाचल प्रदेश: मनाली में जंगल में लगी भीषण आग, करोड़ों की संपत्ति खाक
हिमाचल प्रदेश के मनाली में जंगल में भीषण आग लग गई है. आग लगने की वजह से करोड़ों की संपत्ति खाक हो गई. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Property worth crores of rupees burnt due to forest fire in Manali. Further details awaited.
(Source: Local police) pic.twitter.com/Sa9jPYA1F6
— ANI (@ANI) January 14, 2024
-
अमेरिका में राम मंदिर का जश्न, न्यू जर्सी में निकाली गई कार रैली
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का जश्न अयोध्या से लेकर अमेरिका तक है. एडिसन और न्यू जर्सी में भारतीयों ने कार रैली निकाली. इस रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया. इन कारों में भगवान राम की तस्वीर और झंडे लगे हैं.
US: Car rally organised by Hindus in New Jersey ahead of Ram Temple opening in Ayodhya
Read @ANI Story | https://t.co/o8XrG1iQxi#US #RamMandirPranPratistha #IndianDiaspora #NewJersey pic.twitter.com/OeplZqUjJM
— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2024
-
गाजा: 100 दिनों की जंग में 23000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
गाजा में करीब 100 दिनों से जंग जारी है. अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 60 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें 8000 से ज्यादा बच्चे और 6200 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं.
-
PAK में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, 5 जवानों की मौत, 3 आतंकी ढेर
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पाकिस्तान के पांच जवानों की मौत हो गई है. इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया.
-
अपने देश को चीनी खतरों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध- ताइवान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति
ऐतिहासिक जीत के बाद ताइवान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने कहा कि हम ताइवान को चीनी खतरों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने देश को चीन से लगातार मिल रही धमकियों से बचाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपनी लोकतांत्रिक और स्वतंत्र संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार कार्य करूंगा और क्रॉस-स्ट्रेट यथास्थिति बनाए रखूंगा.
-
मणिपुर सरकार ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर लगाईं कई पाबंदियां
कांग्रेस आज से राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर रही है. मणिपुर के थौबल से इस यात्रा की शुरुआत होगी. मगर मणिपुर सरकार ने इस यात्रा पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. आदेश में कहा गया है कि यह कार्यक्रम एक घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए और इसमें भाग लेने वालों की संख्या 3000 से ज्यादा न हो.
-
अमेरिका ने ताइवान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लाई चिंग-ते को दी बधाई
अमेरिका ने ताइवान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लाई चिंग-ते को बधाई दी. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ताइवान में शांति बनाए रखने के साथ-साथ चीन जैसे युद्धरत पड़ोसी के साथ मतभेदों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.
-
विदेश मंत्री एस जयशंकर का आज से दो दिवसीय ईरान दौरा
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से ईरान की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वह अपने समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ लाल सागर में उभरती सुरक्षा स्थिति समेत कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि दोनों मंत्री द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.
-
कांदिवली में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़
मुंबई के कांदिवली में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने कहा है कि इस फैक्ट्री में यूट्यूब चैनल और इंटरनेशनल वेबसाइट देखकर ड्रग्स बनाया जाता था.
कांग्रेस आज से राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू करेगी जिसके जरिए उसका प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद्रबिंदु में लाए जाए. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू होगी और मार्च के तीसरे सप्ताह में मुंबई में इसका समापन होगा. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के तहत मंदिरों और उनके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करेंगे. राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी कोहरे की चादर में लिपटी हुई है. इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. कांग्रेस नेता अलग-अलग राज्यों के नेताओं के साथ बैठक कर सीट पर चर्चा कर रहे हैं. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Jan 14,2024 12:01 AM