आज की ताजा खबर LIVE: राम मंदिर उद्घाटन से पहले घर-घर जाएंगे बीजेपी के नेता, पार्टी हाईकमान ने दिया टास्क

दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक होने वाली है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी प्रदेश के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में राज्यवार नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा और 2 महीने के लिए शॉर्ट टर्म टास्क देंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बीजेपी हाईकमान से […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को बड़ा बनाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता, पदाधिकारियों को घर-घर जाने के निर्देश
दिल्ली में बीजेपी हाईकमान के साथ बैठक में पदाधिकारियों को राम मंदिर उद्घाटन समारोह को बड़ा बनाने का लक्ष्य दिया गया है. राम मंदिर उद्घाटन से पहले देश को राममय बनाने की कोशिश करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता. हाईकमान ने पदाधिकारियों को गांव-गांव और घर-घर जाने के लिए कहा है.
-
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले की डेरा की गली के वन क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी कर दी गई है.
-
एयर इंडिया को मिले 20 नए एयरबस ए350-900 नए विमान
एयर इंडिया को आज 20 एयरबस ए350-900 नए विमानों की डिलीवरी हुई है. ये विमान फ्रांस से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां, एयर इंडिया के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
-
जो लोग जवाबदेही की बात कहते थे वही आज पैंतरा दिखा रहे, केजरीवाल के नोटिस पर बोले धर्मेंद्र प्रधान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की ओर से तीसरी बार समन भेजेन पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि जो लोग सार्वजनिक जवाबदेही की बात कहते थे वो लोग आज अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पैंतरा दिखा रहे हैं. जो चोरी करेगा उनको एजेंसियों का सामना करना ही पड़ेगा.
-
बिजनौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए सीएम योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. सीएम ने कहा कि क्या कभी किसी ने सोचा था कि बिजनौर में एक मेडिकल कॉलेज होगा? बिजनौर में सरकारी के साथ-साथ निजी मेडिकल कॉलेजों पर काम चल रहा है.
-
बिहार के आरा में छात्रों पर लाठीचार्ज
बिहार के आरा में सीनेट की बैठक का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने की घटना सामने आई है. छात्रों ने यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया. लाठी चार्ज में छात्रों को गंभीर चोट आई है.
-
बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू, अमित शाह पहुंचे
दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में आज गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए हैं. आज बैठक के दूसरे दिन, कुल तीन सत्र आयोजित होंगे. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत करेंगे.
-
सुकमा के गोगुंदा इलाके में मुठभेड़, तीन नक्सली घायल
सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में सुकमा के गोगुंदा इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. गोलीबारी के दौरान 3 नक्सली घायल हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. यह सुकमा डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी, सीआरपीएफ द्वितीय बटालियन और सीआरपीएफ 111 बटालियन का संयुक्त अभियान है.
-
अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए- जयशंकर
अमेरिका में खालिस्तानी अलगाववादियों द्वारा एक मंदिर पर हमला करने की घटना पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा, "भारत के बाहर अलगाववादी ताकतों को जगह नहीं मिलनी चाहिए. हमारे दूतावास ने वहां की सरकार और पुलिस को शिकायत की है, जांच जारी है."
-
लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी को ED का समन
लैंड फॉर जॉब मामले में आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ED ने नया समन भेजा है. एजेंसी ने उनको 5 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.इससे पहले ED ने तेजस्वी को 22 दिसंबर के लिये समन किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे.लालू को इसी केस में 27 दिसंबर के समन है.
-
बिहार सरकार ने RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने को कहा
बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोविड टेस्टिंग और विशेष तौर पर RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पटना, गया और दरभंगा हवाई अड्डों पर रैंडम कोविड टेस्टिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.
-
संसद घुसपैठ के आरोपी महेश को 13 दिन की पुलिस रिमांड
पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद घुसपैठ के आरोपी महेश को 13 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी महेश कुमावत की 13 दिन की पुलिस कस्टडी बढाने की मांग की थी. महेश कुमावत के वकील ने कस्टडी बढाने की पुलिस की मांग का विरोध किया था और कहा कि सभी इलेक्ट्रॉनिक सबूत है, उसके लिए कस्टडी की क्या जरूरत है.
-
खरगे ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है, "मुझे यह भी उम्मीद है कि अध्यक्ष के रूप में आप हर समय विपक्ष की चिंताओं को ध्यान में रखेंगे. सरकार का अपना रास्ता होगा लेकिन विपक्ष को, आप आसानी से सहमत होंगे, अपनी बात कहनी होगी. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप संसदीय लोकतंत्र के इस बुनियादी सिद्धांत का अक्षरश: पालन करेंगे."
-
हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है.
-
दुनिया भर में 1 महीने में 52 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जानकारी दी है कि दुनिया भर में पिछले एक महीने में कोरोना वायरस के मामले 52 फीसदी बढ़े हैं.
-
30 दिसंबर को दोपहर तक बंद रहेगा लखनऊ-गोरखपुर हाईवे
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अयोध्या यात्रा की वजह से लखनऊ-गोरखपुर हाईवे को दोपहर तक के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस रूट से जाने वालों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जाने दिया जाएगा.
-
दिल्ली मेंआईबी अधिकारी की बेटी ने खुदकुशी की
दिल्ली मेंकमला मार्केट- मिंटो रोड स्थित सरकारी फ्लैट में आईबी अधिकारी की बेटी ने खुदकुशी की. पांच साल पहले पिता ने की थी खुदकुशी.दिवा कौशिक, दयाल सिंह कालेज से बीएसएसी कर रही थी. अगले माह शादी तय होने वाली थी.
-
राजौरी-पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
जम्मू कश्मीर में राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद इलाके में तनाव है.राजौरी-पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
-
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने येचुरी-अधीर को दिया निमंत्रण
सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को राम जन्म भूमि ट्रस्ट की तरफ़ से निमंत्रण दिया गया है.
-
ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, दिल्ली लौटा विमान
ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह फ्लाइट उड़ान भरने के तुरंत बाद नई दिल्ली लौट आई. फ्लाइट नई दिल्ली से लंदन जा रही थी. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में आग लगने की आशंका थी. इसलिए उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
-
जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार विस्फोट, एक की मौत
जम्मू-कश्मीर के सांबा में मोर्टार शेल के विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सांबा के एसएसपी बेनाम तोश ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है. उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है. उन्हें जीएमसी जम्मू में शिफ्ट कर दिया गया है.
#WATCH | J&K: Benam Tosh, SSP Samba says, "An unfortunate incident took place in village Chandli. A man was killed and another was injured after a mortar shell which they found in the forest area exploded. The injured person has been hospitalised and he is stable now. He has been pic.twitter.com/gxo9G2pgZK
— ANI (@ANI) December 23, 2023
-
पंजाब के तरन तारन में मुठभेड़, गैंगस्टर चरनजीत को लगी गोली
पंजाब के तरन तारन जिले में मुठभेड़ के बाद एक गैंगस्टर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूचना मिलने पर जब पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो दोनों भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने दोनों को रुकने के लिए कहा तो उसमें एक एक ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाई कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान चरनजीत सिंह उर्फ राजू को गोली लग गई.
-
आजम खान की अपील पर बहस पूरी, आज फैसला आ सकता है कल
आजम खान, तजीन और अब्दुल्ला की सजा के खिलाफ आ सकता है फैसला आ सकता है. दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में सात-सात साल की सजा काट रहे सपा नेता आजम खान, अब्दुल्ला आजम और तजीन फात्मा की अपील पर सेशन कोर्ट में गुरुवार को दोनों पक्षों बहस पूरी हो गई थी.
-
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज हरिद्वार दौरा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हरिद्वार जाएंगे. जहां वो, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के वेद विज्ञान महाकुंभ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
-
आज से छुट्टी पर रहेंगे दिल्ली AIIMS के 50 फीसदी डॉक्टर
दिल्ली एम्स के 50 प्रतिशत डॉक्टर आज से अवकाश पर रहेंगे. एम्स में शनिवार से फैकल्टी स्तर के डॉक्टरों की सर्दी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं.
-
आज जैसलमेर जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, हाई अलर्ट पर प्रशासन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज जैसलमेर जाएंगी. यहां वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित राजीविका मिशन के महिला सहायता समूह लखपति दीदी के कार्यक्रम में शामिल होंगी और राजीविका की लाभार्थी महिलाओं से संवाद करेंगी. राष्ट्रपति के जैसलमेर दौरे को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
-
बीजेपी नेताओं को टास्क देंगे अमित शाह
बीजेपी ने आज प्रदेश के नेताओं को बैठक में बुलाया गया है. इस दो दिवसीय बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्षों संगठन महामंत्रियों हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है. गृहमंत्री राज्यवार नेताओं से फीडबैक लेंगे और अगले 2 महीने के लिए शॉर्ट टर्म टास्क देंगे.
दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक होने वाली है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी प्रदेश के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में राज्यवार नेताओं से फीडबैक लिया जाएगा और 2 महीने के लिए शॉर्ट टर्म टास्क देंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी बीजेपी हाईकमान से मिलेंगे. कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा होगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज जैसलमेर दौरे पर जाएंगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में किसान महासम्मेलन में शिरकत करेंगे. दिल्ली एम्स के 50 प्रतिशत डॉक्टर आज से अवकाश पर रहेंगे. एम्स में शनिवार से फैकल्टी स्तर के डॉक्टरों की सर्दी की छुट्टियां शुरू हो रही है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज हरिद्वार पहुंचेंगे. जहां वो, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के वेद विज्ञान महाकुंभ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. आजम खान, तजीन और अब्दुल्ला की सजा के खिलाफ आ सकता है फैसला आ सकता है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Dec 23,2023 12:04 AM