आज की ताजा खबर LIVE: दुनियाभर में क्रिसमस की धूम, चर्चों में आधी रात को प्रार्थना

दुनियाभर में आज क्रिसमस की धूम है. चर्चों में प्रार्थना के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा जमा होने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों का 224 करोड़ रुपये का बकाया वितरित करेंगे. मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
मनुष्यों के बीच कोई अंतर नहीं है: आर्कबिशप जॉर्ज एंटोनीसामी
तमिलनाडु: क्रिसमस भगवान का आनंद, शांति और प्रेम है जो मानवता के लिए दुनिया में आए हैं. वह सभी मनुष्यों के लिए आते हैं. मनुष्यों के बीच कोई अंतर नहीं है. वह हर एक के लिए आते हैं. हम में से मैं आप सभी को एक बार फिर मेरी क्रिसमस और समृद्ध नव वर्ष की शुभकामनाएं देता हूं. मद्रास के आर्कबिशप और मायलापुर के सैन्थोम कैथेड्रल बेसिलिका चर्च, चेन्नई के प्रमुख आर्कबिशप जॉर्ज एंटोनीसामी कहते हैं.
#WATCH | Tamil Nadu: “Christmas is a joy, peace, and love of god who has come into the world for humanity. He comes for all the human beings. There is no difference at all among the human being. He comes to each and every one of us…I wish you once again all of you a Merry https://t.co/R70HW8snpA pic.twitter.com/je5yWztAXg
— ANI (@ANI) December 24, 2023
-
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शिशु उत्सव और रक्तदान शिविर में लिया हिस्सा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में शिशु उत्सव और रक्तदान शिविर में भाग लिया.
#WATCH | Tripura CM Manik Saha attended the Sishu Utsav & blood donation camp in Agartala. pic.twitter.com/F6NSMWbJaB
— ANI (@ANI) December 24, 2023
-
प्रभु यीशु गरीबों के साथ हैं: बिशप जोहान रोड्रिग्स
हम क्रिसमस का त्योहार बहुत खुशी के साथ मनाते हैं. हम अपने उद्धारकर्ता, हमारे प्रभु यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाते हैं. भगवान एक इंसान बन जाता है और हमारे साथ रहने के लिए आता है...वह हर पल, हर स्थान पर हमारे साथ रहते हैं और उनकी उपस्थिति हमें शक्ति और आशा देती है. क्रिसमस का त्योहार हमारे दिलों में खुशी लाता है. क्रिसमस का संदेश भी लोगों को छूना चाहिए गरीब, अकेले, जो हतोत्साहित हैं, जो डरे हुए हैं, और जो कठिनाइयों से गुजर रहे हैं और उन्हें आशा दें कि प्रभु यीशु उनके साथ हैं. पूना डायोसीज़, सेंट पैट्रिक के बिशप जोहान रोड्रिग्स कहते हैं कैथेड्रल
#WATCH | Pune, Maharashtra: "We celebrate the feast of Christmas with great joy. We celebrate the birth of our saviour, our Lord Jesus Christ. God becomes a human being and comes to dwell with us...He pitched his tent among us that his God comes to dwell with us...He is there https://t.co/cnOYvNWrFc pic.twitter.com/gIc48lbBPN
— ANI (@ANI) December 24, 2023
-
क्रिसमस पर मुंबई के सेंट माइकल चर्च में आधी रात को प्रार्थना
महाराष्ट्र: क्रिसमस के अवसर पर भक्त मुंबई के सेंट माइकल चर्च में आधी रात को सामूहिक प्रार्थना में शामिल हुए.
#WATCH | Maharashtra: Devotees attend midnight mass prayers at St. Michael's Church in Mumbai on the occasion of Christmas pic.twitter.com/rGJJlUtZyX
— ANI (@ANI) December 24, 2023
-
क्रिसमस पर चर्चों में शुरू हुई प्रार्थना सभा
दुनियाभर में क्रिसमस की धूम मची है. चर्चों में रात से ही प्रार्थना सभा शुरू हो गई है. चर्चों को लाइटों के जरिए सजा दिया गया है.
दुनियाभर में आज क्रिसमस की धूम है. चर्चों में प्रार्थना के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा जमा होने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों का 224 करोड़ रुपये का बकाया वितरित करेंगे. मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. शपथ ग्रहण की शुरुआत दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगी. कैबिनेट विस्तार से पहले राज्य के सीएम मोहन यादव ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले हैं. जहां, वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. विदेश मंत्री एस एस जयशंकर रूस की यात्रा पर रवाना होंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा के बटेश्वर में 100 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के निलंबन को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा भी गर्म है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Dec 25,2023 12:00 AM