आज की ताजा खबर LIVE: हरियाणा में कैंसर मरीजों को तीन हजार रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया है. उम्मीद है का आज मैनुअली भी ड्रिलिंग की शुरुआत हो सकती है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंच गए हैं. वह सुबह तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर जाएंगे, जहां वे पूजा-अर्चना […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
हरियाणा में कैंसर मरीजों को तीन हजार रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगी
हरियाणा में कैंसर मरीजों को 3000 हजार रुपए प्रति माह पेंशन देने के सीएम मनोहर लाल के ऐलान को हरियाणा कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. हरियाणा सरकार ने कैंसर रोग की ‘थर्ड एवं फोर्थ स्टेज’ के मरीजों को वित्तीय सहायता देने के लिए एक अहम निर्णय लिया है. इसके तहत पात्र रोगियों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की तर्ज पर मासिक भत्ता दिया जाएगा.
-
नवी मुंबई में एंबुलेंस चालक की हत्या, वाहन में की गई तोड़फोड़
नवी मुंबई में अज्ञात व्यक्तियों के हमले में 30 वर्षीय एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई और उसका साथी ज़ख्मी हो गया. ये हमला नेरुल इलाके में रविवार रात करीब सवा आठ बजे हुआ, जब चार अज्ञात लोगों ने डी वाई पाटिल अस्पताल के द्वार के पास एम्बुलेंस को रोक लिया. घटना के समय एम्बुलेंस में चालक युवराज अमरेंद्र सिंह और ज्ञानेश्वर नकाडे (28) थे. एक आरोपी ने सिंह को एम्बुलेंस से बाहर खींच लिया और उस पर लाठी से हमला किया जबकि दूसरे आरोपी ने वाहन में तोड़फोड़ की.
-
उदयपुर में चुनावी रंजिश के चलते युवक की हत्या
राजस्थान के उदयपुर जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते एक युवक की पत्थरों से हमला करके हत्या कर दी. सोम गांव में शनिवार रात घर लौट रहे कांतिलाल (45) की अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी. उसका शव रविवार सुबह सड़क पर पाया गया.
-
कांग्रेस और KCR के बीच में मैच हुआ है फिक्स: अमित शाह
तेलंगाना के मंचेरियल में रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस और केसीआर के बीच में मैच फिक्स किया गया है. अगर कांग्रेस को वोट दिया तो वो केसीआर को यहां का मुख्यमंत्री बनाएंगे और केसीआर राहुल गांधी को दिल्ली में प्रधानमंत्री बनाएंगे. लेकिन मैं केसीआर को कहने आया हूं कि यहां उनकी सरकार नहीं बन रही है और ऊपर राहुल गांधी के लिए जगह नहीं है क्योंकि फिर से नरेंद्र मोदी पीएम बनने वाले हैं.
-
गोंडा के चौक बाजार में कपड़े की दुकान में लगी आग
उत्तर प्रदेश के गोंडा के चौक बाजार में कपड़े की एक दुकान में आग लग गई है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग बुझाने का प्रयास जारी है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गोंडा के चौक बाजार में कपड़े की एक दुकान में आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/PBrmWtonxF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023
-
KCR ने प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है लेकिन KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया. जनता के पैसों से बनाया गया सचिवालय, KCR के अंधविश्वास के चलते बर्बाद हो गया.
-
मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 रही. भूकंप की कंपन दोपहर 2 बजकर 12 मिनट के आसपास दर्ज की गई.
-
प्रकाश जावड़ेकर: 'तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी चुनाव'
भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि, 'तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतेगी. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस दूसरे नंबर के लिए चुनाव लड़ रहे हैं'. तेलंगाना में गुरुवार, 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 3 दिसंबर, शुक्रवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मजोरम के साथ होगी.
VIDEO | "BRS and Congress are fighting for the second spot, and BJP will win (in Telangana)," says BJP leader @PrakashJavdekar. #TelanganaElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI
(Full video is available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ZzsWuzzv6g
— Press Trust of India (@PTI_News) November 27, 2023
-
तेलंगाना में PM ने कहा, 'KCR अंधविश्वास के गुलाम हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलांगाना के महबूबाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'तेलंगाना की पहचान संस्कृति और टेक्नोलॉजी से है लेकिन KCR ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया. केसीआर फार्महाउस मुख्यमंत्री हैं और अंधविश्वास के गुलाम हैं'
-
लखनऊ: धार्मिक स्थलों से हटवाए गए लाउड स्पीकर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज एक विशेष ड्राइव चलाई गई. इसके अंतर्गत कुछ धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर या तो हटवाए गए या फिर उसकी आवाज़ कम करवाई गई.
-
केजरीवाल करप्शन के पीएचडी होल्डर हैं: गौरव भाटिया
बीजेपी के गौरव भाटिया ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार, बेईमानी, लूट-खसोट के पर्याय और कट्टर बेईमान पार्टी के नेता हैं. केजरीवाल क्राइम मास्टर गोगो हैं. केजरीवाल करप्शन के पीएचडी होल्डर हैं.
#WATCH | BJP national spokesperson Gaurav Bhatia addresses a press conference; alleges corruption by AAP Govt in Delhi Jal Board
He says, "A scam related to Delhi Jal Board has surfaced. 10 STP (Sewage Treatment Plants) divided into 2 categories. In the first category, only pic.twitter.com/qJ4HMM2jxq
— ANI (@ANI) November 27, 2023
-
चीन में बने ड्रोन को BSF ने पकड़ा
पंजाब से सटे भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने पिछले सात दिनों में 5 ड्रोन पकड़ा है. ये ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से नशा और हथियारों की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहै थे. पकड़े गए सभी ड्रोन चीन में बने हैं.
-
मुबंई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल
कल यानी 26 नवंबर की रात मुम्बई पुलिस के कंट्रोल रूम को एक अनजान कॉल आई जिसमें कॉलर ने पुलिस को मुम्बई में आतंकी होने की सूचना दी. कल ही 26/11 को हुए आतंकी हमले की बरसी का भी दिन था. पिछले 3 दिन में तीसरी बार मुबंई पुलिस को धमकी भरा कॉल आया है. मुम्बई पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए उसकी जांच कर रही है. साथ ही, कॉलर को भी ट्रेस कर रही है.
-
दिल्ली-नोएडा का AQI 400, आज बारिश की संभावना
दिल्ली में आज भी कई इलाकों का AQI 400 के पार है. आज दिल्ली का ओवरऑल AQI 389 है. वहीं गुरुग्राम का 375 और नोएडा का AQI 436 है. दिल्ली के मौसम की बात करें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और छिटपुट बारिश की संभावना है. एक्सपर्ट का मानना है कि बारिश के बाद प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
-
गुजरात में बेमौसम बारिश, बिजली गिरने से 20 की मौत
गुजरात में बेमौसम बारिश के बाद बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई है. दाहोद जिले में चार, भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. राजकोट के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई.
-
दिल्ली: गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के 2 सहयोगी अरेस्ट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनकाउंटर किया है. विदेश में छिपे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के 2 एसोसिएट मुठभेड़ में पकड़े गए हैं. बदमाश के पैर में गोली लगी है. सूत्रों के मुताबिक दोनों बदमाश अर्शदीप डल्ला के इशारे पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है.
-
गाजा दौरे पर नेतन्याहू, बोले- जीत तक जंग जारी रहेगी
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सैनिकों के बीच गाजा पहुंचे हैं. उन्होंने हमास की सुरंगों का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि जीत तक जंग जारी रहेगी.
-
हमास ने 17 बंधक और इजराइल ने 39 कैदी रिहा किए
हमास ने 14 इजराइलियों के साथ 3 थाइलैंड के बंधकों को रिहा किया है. बदले में इजराइल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को भी आजाद कर दिया है. चार दिनों के सीजफायर का आज आखिरी दिन है.
-
कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों ने गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार, उत्तराखंड: कार्तिकपूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Devotees take a holy dip in river Ganga on the occasion of #KartikPurnima pic.twitter.com/f7p44Hzm7C
— ANI (@ANI) November 27, 2023
-
इजराइल और फिलिस्तीन को टू स्टेट थ्योरी से मिलेगी सुरक्षा की गारंटी: बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया कि दो-राज्य समाधान इजराइली और फिलिस्तीनी दोनों लोगों की दीर्घकालिक सुरक्षा की गारंटी देने का एकमात्र तरीका है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि इजराइली और फिलिस्तीनी समान रूप से स्वतंत्रता और सम्मान के साथ रह सकें. हम इस लक्ष्य की दिशा में काम करना नहीं छोड़ेंगे.
US President Joe Biden tweets, "A two-state solution is the only way to guarantee the long-term security of both the Israeli and the Palestinian people. To make sure Israelis and Palestinians alike can live in equal measures of freedom and dignity. We will not give up on working pic.twitter.com/oEhC4mKaCu
— ANI (@ANI) November 26, 2023
-
तमिलनाडु के चेन्नई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश
तमिलनाडु: चेन्नई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हुई.
#WATCH | Tamil Nadu: Rain lashes parts of Chennai city. pic.twitter.com/2To3Lap0uP
— ANI (@ANI) November 26, 2023
-
पीएम मोदी आज जाएंगे तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर, करेंगे पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचे हैं. वह मोदी आज सुबह तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर जाएंगे, जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे और फिर तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री शाम सात बजकर 40 मिनट पर तिरुपति के निकट रेणिगुंटा हवाई अड्डे पर उतरे थे. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की थी.
-
ओडिशाः राष्ट्रपति मुर्मू आज पारादीप में बोइता बंदना उत्सव में शामिल होंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उनका आज जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर 'बोइता बंदना उत्सव' (नौका पूजा) में शामिल होने का कार्यक्रम है. बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल रघुबर दास, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य ने उनका स्वागत किया. यह राष्ट्रपति का एक सप्ताह में ओडिशा का दूसरा दौरा है.
-
'देव दीपावली' पर सीएम योगी आज जाएंगे काशी,
सीएम योगी वाराणसी में 70 देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 'देव दीपावली' के अंतर्गत मां गंगा के पावन तट और 84 घाटों पर आस्था के लाखों दीपों का प्रज्ज्वलन, गंगा आरती, प्रोजेक्शन मैपिंग एवं लेजर शो ग्रीन एवं डिजिटल आतिशबाजी, सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो में सम्मिलित होंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी रहेंगे मौजूद.
-
आदित्य ठाकरे आज जाएंगे मथुरा जाएंगे
महाराष्ट्र सरकार के पूर्व पर्यटन व पर्यावरण मंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे आज मथुरा में स्थित श्यामा श्याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता और राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने एक बयान में यह जानकारी दी.
-
पंजाब: सोमवार से तीर्थयात्रा योजना शुरू होगी
पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने बताया कि आज गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर वृद्ध व्यक्तियों के लिए तीर्थयात्रा योजना शुरू की जाएगी. पंजाब कैबिनेट ने छह नवंबर को 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना को मंजूरी दे दी थी. AAP के पंजाब प्रवक्ता जगतार सिंह संघेरा ने कहा कि इस योजना से 50,000 से अधिक बुजुर्ग तीर्थयात्रा कर सकेंगे.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरू हो गया है. उम्मीद है का आज मैनुअली भी ड्रिलिंग की शुरुआत हो सकती है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंच गए हैं. वह सुबह तिरुमला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर जाएंगे, जहां वे पूजा-अर्चना करेंगे और फिर तेलंगाना के लिए रवाना हो जाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर हैं और उनका जगतसिंहपुर जिले के पारादीप बंदरगाह पर 'बोइता बंदना उत्सव' (नौका पूजा) में शामिल होने का कार्यक्रम है. पंजाब में गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर वृद्ध व्यक्तियों के लिए तीर्थयात्रा योजना शुरू की जाएगी. पंजाब कैबिनेट ने छह नवंबर को 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा' योजना को मंजूरी दे दी थी. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे को मथुरा में स्थित श्यामा श्याम जी महाराज मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के उपरांत उसके शिलापट्ट का अनावरण करेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Nov 27,2023 12:01 AM