आज की ताजा खबर LIVE: हमास ने इजराइल के 12 और बंधकों को किया रिहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जेवर एयरपोर्ट के विकास कार्य की समीक्षा करेंगे. इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसके बाद उड़ानों का ट्रायल शुरू होगा. अमित शाह कोलकाता के दौरे पर रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह की यह रैली धर्मतल्ला के उसी स्थान पर होगी जहां, टीएमसी शहीद दिवस […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
मल्लिकार्जुन खरगे के जीवन पर आधारित किताब लॉन्च करेंगी सोनिया गांधी
सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जीवन पर आधारित किताब लॉन्च करेंगी.
-
हमास ने 12 और बंधकों को किया रिहा
रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने पुष्टि की है कि हमास ने 12 और बंधकों को रिहा कर दिया है, जिनमें 10 इजरायली और दो विदेशी नागरिक शामिल हैं, रॉयटर्स की रिपोर्ट
International Committee of the Red Cross (ICRC) confirms Hamas has released 12 more hostages, including 10 Israelis and two foreign nationals, reports Reuters
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
झारखंड के मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी सुरंग से श्रमिकों के बचाव की सराहना की
आज आपके परिवार के लिए दिवाली है...झारखंड के मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी सुरंग से श्रमिकों के सफल बचाव की सराहना की.
"Today is Diwali for your family...": Jharkhand CM hails successful rescue of workers from Uttarkashi tunnel
Read @ANI Story | https://t.co/2jOBXL64EM#UttarkashiRescue #UttarakhandTunnelCollapse #Jharkhand pic.twitter.com/cpXNrsPOqP
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2023
-
बचाव में शामिल सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई: ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त
12 नवंबर को ढह गई सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 लोगों के सफल बचाव पर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह एक शानदार खबर है। इसे देखने वाले हर किसी के लिए यह एक बड़ी राहत है. यह उस कौशल और क्षमताओं का भी बहुत बड़ा श्रेय है जो हमारी प्रणाली ने विकसित की है और निश्चित रूप से, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता जो हर एक के समर्थन में आई है. यह वास्तव में एक यादगार दिन है...बचाव में शामिल सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
#WATCH | On the successful rescue of the 41 people trapped inside the Silkyara tunnel that collapsed on November 12, Indian High Commissioner to the UK, Vikram Doraiswami says, "I think it's a fantastic piece of news. It is a huge relief for everyone looking at this and pic.twitter.com/NWqvmfVEtP
— ANI (@ANI) November 28, 2023
-
आज कोलकाता के दौरे पर रहेंगे अमित शाह
अमित शाह कोलकाता के दौरे पर रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की ये रैली धर्मतल्ला के उसी स्थान पर होगी जहां, टीएमसी शहीद दिवस कार्यक्रम करती है.
-
जेवर एयरपोर्ट का 60 फीसदी काम पूरा, अधिकारियों संग बैठक कर समीक्षा करेंगे पीएम
गतिशक्ति योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एयरपोर्ट के विकास कार्य की समीक्षा करेंगे. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसके बाद उड़ानों का ट्रायल शुरू होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जेवर एयरपोर्ट के विकास कार्य की समीक्षा करेंगे. इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इसके बाद उड़ानों का ट्रायल शुरू होगा. अमित शाह कोलकाता के दौरे पर रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह की यह रैली धर्मतल्ला के उसी स्थान पर होगी जहां, टीएमसी शहीद दिवस कार्यक्रम करती है. यूपी की योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. लैंड फॉर जॉब केस की अगली सुनवाई होनी है. इस केस में लालू परिवार भी आरोपी है. वहीं, ज्ञानवापी परिसर विवाद में व्यास जी का तहखाना सौंपने से जुड़े मामले की सुनवाई भी होनी है. डीके शिवकुमार की अपील पर कर्नाटक हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जीवन पर आधारित किताब लॉन्च करेंगी. सीएम नीतीश कुमार के रांची आगमन की तैयारी में झारखंड जेडीयू के बड़े नेता राची पहुंचेंगे. उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है, अब श्रमिक अपने घर रवाना होंगे. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Nov 29,2023 12:01 AM