पांच बीघा जमीन के लिए पिता का कत्ल, कलयुगी बेटे ने फावड़े से काटा

पांच बीघा जमीन के लिए पिता का कत्ल, कलयुगी बेटे ने फावड़े से काटा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पांच बीघा जमीन के विवाद में एक बेटे ने अपने पिता की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. आरोपी बेटा अपने पिता की दूसरी पत्नी के नाम जमीन करने के फैसले से नाराज था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पांच बीघा जमीन के लालच में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक पिता अपनी जमीन को दूसरी पत्नी के नाम करना चाहता था. आरोपी बेटा इसके खिलाफ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना जुर्म कुबूल किया है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. बेटे की इस करतूत से हर कोई हैरान है.

घटना अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र की है. आरोपी बेटे ने पिता की फावड़े से हमला कर अपने पिता की निर्मम हत्या की थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़े को बरामद किया है. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. जमीन के लालच में बेटे द्वारा की गई पिता की हत्या यह सोचने पर मजबूर करता है कि जब लालच रिश्तों पर हावी हो जाए, तो इंसानियत कैसे दम तोड़ देती है.

जमीन के लालच में पिता की हत्या

अमरोहा जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र में जमीन के लालच में लोकमन खड्ग वंशी ने अपने पिता भगवानदास खड्ग वंशी की हत्या कर दी. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने पिता की उस समय हत्या कर दी, जब उसे यह पता चला कि उसके पिता अपनी पांच बीघा जमीन दूसरी पत्नी के नाम करना चाहते हैं. इसी बात से नाराज होकर लोकमन ने आपा खो दिया और गुस्से में आकर फावड़े से अपने ही पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

फावड़े से किए वार

फावड़े से किए गए हमले इतने घातक थे कि मौके पर ही भगवानदास की मौत हो गई. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. आदमपुर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया है.

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और बताया कि उसे डर था कि यदि जमीन दूसरी पत्नी के नाम हो गई, तो वह बेघर हो जाएगा. इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.