Ayodhya Ram Mandir LIVE: 22 जनवरी की शाम को 10 लाख दीपों से जगमग होगी अयोध्या

अयोध्या पूरी तरह सज धजकर तैयार है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या जाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
22 जनवरी की शाम को 10 लाख दीपों से जगमग होगी राम नगरी अयोध्या
राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने के बाद 22 जनवरी की शाम अयोध्या में 10 लाख दीप जलाए जाएंगे. मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ जलाई जाएगी. ये दीप सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने हैं.
-
अस्थायी मंदिर से नए मंदिर में आज रखी जाएगी रामलला की मूर्ति
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि रामलला की पुरानी मूर्ति जो वर्तमान में अस्थायी मंदिर में है, आज शाम 8 बजे नए मंदिर में रखी जाएगी.
#WATCH | Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Chief Priest Acharya Satyendra Das says, “The idol of Ram Lalla which is presently in the makeshift temple will be placed in the new temple today at 8 pm, where the Pran Pratishtha of the new idol will be done tomorrow…” pic.twitter.com/QbyKhaXVgs
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
पीएम मोदी को मिलेगा खास गिफ्ट
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं. इसके लिए वह काफी उत्साहित भी हैं, लेकिन यहां उन्हें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी एक ऐसा उपहार देने वाले हैं, जिसे देखकर ही उनका तनमन खुश हो जाएगा. जी हां, यह उपहार रामदरबार के रूप में है. चूंकि भगवान राम पीएम मोदी के ईष्ट हैं, इसलिए इस उपहार से उन्हें खुशी तो होगी ही, उन्हें इस लिए भी खुशी होगी कि यह उपहार खासतौर पर उनके संसदीय क्षेत्र काशी में बना है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
आज होगा गर्भ गृह में जागरण, होगी अघोर पूजा
अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामलला मंदिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि रामलला के मंदिर में आज जागरण भी होगा. उन्होंने कहा कि आज एक विशेष किस्म की अघोर पूजा भी होगी.
-
सदियों के संघर्ष के बाद भगवान राम घर लौटेंगे: जेपी नड्डा
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को एक ऐतिहासिक दिन बताया है. उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी, चाहे वे कहीं से भी हों, इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए. नड्डा ने कहा कि हमारे भगवान राम सदियों के संघर्षों के बाद घर लौटेंगे. सत्य और धर्म की जीत हुई है.
-
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर गोरखपुर में भी रूट डायवर्जन
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर गोरखपुर में भी यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. 24 घंटे यातायात पुलिस व थाने की पुलिस जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में जुटी हुई है. बिहार व कुशीनगर की तरफ से आने वाले भारी व अन्य छोटे वाहन, जिन्हें अयोध्या के रास्ते लखनऊ जाना है, उन्हें बाघा गाड़ा से बड़हलगंज की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. यह वाहन बड़हलगंज के रास्ते आजमगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माध्यम से लखनऊ की तरफ जाएंगे.
-
मुरादाबाद: रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया
मुरादाबाद में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जीआरपी की ओर से पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस अभियान में बम डिस्पोजल दस्ता,डॉग स्क्वाड व जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस की टीम शामिल थी. एसपी रेल की मौजूदगी में सीओ जीआरपी, एसओ जीआरपी, आरपीएफ पुलिस की ओर से यह अभियान चला गया है.
-
सरयू नदी पर बने रेलवे ब्रिज लाइटों से सजाया गया
उत्तर प्रदेश में कटरा और अयोध्या के बीच सरयू नदी पर बने रेल ब्रिज को लाइटों से सजाया गया.
उत्तर प्रदेश में कटरा और अयोध्या के बीच सरयू नदी पर बने रेल ब्रिज को लाइटों से सजाया गया: रेल मंत्रालय pic.twitter.com/vj12UESJ1z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
-
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे डोम राजा समेत 14 यजमान
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजा में 14 दंपति हिस्सा लेंगे. ये मुख्य यजमान होंगे. यजमानों की लिस्ट में लखनऊ से दिलीप वाल्मिकी, डोम राजा के परिवार से अनिल चौधरी, काशी से कैलाश यादव, हरियाणा के पलवल से अरुण चौधरी और काशी से कवींद्र प्रताप सिंह, उदयपुर से रामचंद्र खरादी, असम से राम कुई जेमी, जयपुर से गुरुचरण सिंह गिल, हरदोई से कृष्ण मोहन, मुल्तानी से रमेश जैन, तमिलनाडु से आदलरासन, महाराष्ट्र से विठ्ठल कामनले, महाराष्ट्र के लातूर में घुमंतू समाज ट्रस्ट से महादेव राव और कर्नाटक से लिंगराज बासवराज शामिल हैं.
-
प्रभु राम का नाम हमारे खून के हर कतरे में है- मंत्री सुधीर मुनगंटीवार
महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि भगवान राम इस देश की आस्था हैं. प्रभु राम का नाम हमारे खून के हर कतरे में है. इस मंदिर के निर्माण के लिए लाखों राम भक्तों ने अपने जीवन का बलिदान दिया. 496 साल के संघर्ष के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भगवान राम का मंदिर बना. हम भी बहुत भाग्यशाली हैं कि मंदिर में लकड़ी का काम मेरे (चंद्रपुर) निर्वाचन क्षेत्र से लाई गई लकड़ी का उपयोग करके किया गया है.
#WATCH | Nepal: Janakpur lit up ahead of the Ram temple 'Pran Pratishtha' ceremony in Ayodhya. pic.twitter.com/FYpyU9hyuR
— ANI (@ANI) January 20, 2024
-
गुजरात: 9999 हीरे से भगवान राम की भव्य कलाकृति बनाई
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सूरत के एक आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर सह कलाकार ने 9,999 हीरे से भगवान राम और मंदिर की भव्य कलाकृति बनाई.
#WATCH गुजरात: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले सूरत के एक आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर सह कलाकार ने 9,999 हीरे से भगवान राम और मंदिर की भव्य कलाकृति बनाई। pic.twitter.com/oT1Zn685Ep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
-
राम मंदिर की सजावट और गजब की लाइटिंग
राम मंदिर में गजब की सजावट और लाइटिंग की गई है. यह मुख्य द्वार है.
-
प्राण प्रतिष्ठा से पहले बांद्रा-वर्ली सी लिंक हुआ रोशन
मुंबई: अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले बांद्रा-वर्ली सी लिंक जगमगा उठा.
#WATCH | Mumbai: Bandra-Worli sea link lit up ahead of Pran Pratishtha ceremony of Ayodhya's Ram Temple. (20.01) pic.twitter.com/EdcjBlX362
— ANI (@ANI) January 20, 2024
-
नेपाल के जनकपुर में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न
नेपाल: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जनकपुर जगमगा हो उठा. यहां जबरदस्त उत्साह है. पूजा चल रही है.
#WATCH | Nepal: Janakpur lit up ahead of the Ram temple 'Pran Pratishtha' ceremony in Ayodhya. pic.twitter.com/FYpyU9hyuR
— ANI (@ANI) January 20, 2024
-
प्रधानमंत्री मोदी का मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम
- सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- सुबह 10:55 बजे श्री राम जन्मभूमि पर पहुंचेंगे.
- दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे.
- दोपहर 12:55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान करेंगे.
- दोपहर 1:00 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे.
- दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक अयोध्या में एक सार्वजनिक समारोह में हिस्सा लेंगे.
- दोपहर 2:10 बजे कुबेर टीला का दर्शन करेंगे और फिर वहां से प्रस्थान करेंगे.
-
पीएम मोदी के अयोध्या जाने का शेड्यूल जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को दोपहर 12.05 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. 1 बजे अयोध्या में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं, दोपहर 2.15 बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे.
-
छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यूपी पुलिस, एटीएस के स्पेशल कमांडो, पीएससी बटालियनों के साथ-साथ एसपीजी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इस समय पूरी अयोध्या में छावनी में तब्दील हो गई है.
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. अयोध्या पूरी तरह सज धजकर तैयार है. भव्य राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजा दिया गया है. पूरा शहर धार्मिक उत्साह से लबरेज है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यूपी पुलिस, एटीएस के स्पेशल कमांडो, पीएससी बटालियनों के साथ-साथ एसपीजी ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इस समय पूरी अयोध्या में छावनी में तब्दील हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या जाने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पीएम मोदी 22 जनवरी सोमवार को दोपहर 12.05 बजे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे. अयोध्या और राम मंदिर से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए...
Published On - Jan 21,2024 12:13 AM