दिखा 90 वर्ष की दादी का परफेक्ट बैलेंस, सेगवे चलाते देख खुली रह गईं लोगों की आंखें…VIDEO

दिखा 90 वर्ष की दादी का परफेक्ट बैलेंस, सेगवे चलाते देख खुली रह गईं लोगों की आंखें…VIDEO

वायरल वीडियो में दादी साड़ी पहने सेगवे की सवारी करती नजर आ रही हैं. दादी एकदम सही संतुलन के साथ सेगवे का आनंद ले रहे हैं. दादी का आत्मविश्वास और खुशी से जीवन जीने का उनका नजरिया हर किसी के लिए प्रेरणा है.

गुजरात का डांग जिला समृद्ध आदिवासी संस्कृति का अनोखा अनुभव देता है. चारों तरफ ये ये जिला हरियाली से घिरा हुआ है. हाल ही में डांग स्थित सापुतारा हिल स्टेशन पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. सापुतारा हिल स्टेशन पर एक 90 वर्षीय महिला को सेगवे चलाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग इतनी अधिक उम्र में भी दादी का उत्साह और साहस देखकर आश्चर्यचकित थे.

सापुतारा राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन है, जहां सेगवे सवारी जैसे आधुनिक अनुभवों के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. हाल ही में एक 90 साल की बुजुर्ग महिला भी यहां घूमने आईं और उन्होंने सेगवे किया. ऐसे समय में जब लोग सेगवे की सवारी करने से डर रहे हैं और हिम्मत जुटा रहे हैं उन सभी के लिए दादी प्रेरणास्रोत साबित हुईं. वीडियो में दिख रही इस दादी का आत्मविश्वास और खुशी से जीवन जीने का उनका नजरिया हर किसी के लिए प्रेरणा है.

सेगवे चलाते दादी का दिखा परफेक्ट बैलेंस

वीडियो में दादी साड़ी पहने सीढ़ियों पर खड़ी नजर आ रही हैं. दादी एकदम सही संतुलन के साथ सवारी का आनंद ले रहे हैं. ऐसे में जैसे-जैसे सेगवे की सवारी आगे बढ़ती है, आसपास के पर्यटक उन्हें आश्चर्य से देख रहे हैं. वहीं कुछ लोग तो उनके लिए तालियां भी बजा रहे हैं. दादी निडर होकर सवारी कर रही हैं. लोगों के चेहरों पर खुशी चमक रही है. इस दौरान दादी हाथ हिलाकर पर्यटकों के समर्थन के प्रति आभार व्यक्त कर रही है. वीडियो के अंत में अन्य पर्यटक भी दादी की हिम्मत देखकर खुश होकर देख रहे हैं.

लोग कर रहे तारीफ

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग बुजुर्ग महिला की हिम्मत और हौसले की तारीफ कर रहे हैं. सापुतारा हिल स्टेशन जैसे पर्यटन स्थल पर ऐसे रोमांचकारी दृश्य देखना वाकई प्रेरणादायी है. 90 वर्षीय दादी की सेगवे की सवारी यह साबित करती है कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है, अगर मन में उत्साह हो तो कुछ भी संभव है.