उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें और उड़ानें लेट, 2 जनवरी तक नहीं राहत

30 दिसंबर तक उत्तर भारतीय राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि नए साल से कोहरे में थोड़ी राहत मिलना शुरू हो जाएगी. अगले पांच दिन तक न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पारा रात के समय 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. साथ ही साथ घने कोहरे की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी से अगले कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलते हुए दिखाई नहीं दे रही है.
हालांकि मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 30 दिसंबर तक उत्तर भारतीय राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने वाला है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि नए साल से कोहरे में थोड़ी राहत मिलना शुरू हो जाएगी, लेकिन दो जनवरी तक स्थिति सामान्य नहीं होने वाली है.
ये भी पढ़ें
ये ट्रेनें चल रही हैं लेट
घने कोहरे की वजह से ट्रांसपोर्ट सर्विस पर असर पड़ रहा है. कई उड़ानें और ट्रेन ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. उत्तर रेलवे ने शुक्रवार की सुबह बताया है कि दिल्ली-हावड़ा रूट पर राजधानी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनें 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं. जो ट्रेनें घंटों लेट चर रही हैं उनमें मुंबई सीएसएमटी- अमृतसर एक्सप्रेस (11057), फरक्का एक्सप्रेस (13484), हिमाचल एक्सप्रेस (14554), ब्रह्मपुत्र मेल (15658), एमसीटीएम ऊधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी एसएफ एक्सप्रेस (22402), लखनऊ मेल (12229), दानापुर आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस (13257), आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस (14007), जम्मू मेल (14034), पद्मावत एक्सप्रेस (14207) और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15127) शामिल हैं.
#WATCH | Delhi: Few flights delayed due to fog and low visibility in the national capital; Visuals from Indira Gandhi International (IGI) Airport
As per airport sources, no diversions have been reported at IGI Airport till 8 am. pic.twitter.com/snZVYgnEl0
— ANI (@ANI) December 29, 2023
इस बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा. कड़ाके की ठंड के चलते नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को दो दिन बंद रखने का ऐलान किया गया है. हालांकि, शिक्षक और अन्य कर्मचारी काम करते रहेंगे.
#WATCH | J&K: A dense layer of fog engulfs Srinagar as temperature dips further; visuals from Dal Lake. pic.twitter.com/1LJrtBjdT9
— ANI (@ANI) December 29, 2023
कोहरे के कारण यूपी में हुईं कई सड़क दुर्घटनाएं
इस बीच पुलिस का कहना है कि गुरुवार को दृश्यता कम होने के कारण उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. इससे पहले अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए. प्रशासन की ओर से ड्राइवरों को सलाह दी गई है कि वे फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सावधानी बरतें. वहीं, आईएमडी ने यात्रियों को एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के शेड्यूल के बारे में अपडेट रहने के लिए कहा है.