Exit Poll Results 2023 LIVE: काउंटिंग से पहले ही नतीजों का सटीक अनुमान? यहां देखें एग्जिट पोल से जुड़ी अपडेट्स

5 State elections exit Poll Results 2023 LIVE: आज शाम 6 बजे देश में तेलंगाना समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान थम जाएगा. चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में अलग-अलग दिन पहले ही मतदान हो चुका है. वहीं शाम तो तेलंगाना में वोटिंग खत्म होते ही पांचों राज्यों के एग्जिट पोल सामने आ जाएंगे. एक्जिट पोल में लगभग साफ हो जाएगा की किस राज्य में किस दल को कितनी सीटें मिल रही हैं और वहां सरकार किसकी बनने जा रही है. हालांकि अंतिम नतीजे तीन दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे.
LIVE NEWS & UPDATES
-
राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस के बड़े चेहरे
- अशोक गहलोत
- सचिन पायलट
- गोविंद सिंह डोटासरा
- सीपी जोशी
- नरेंद्र बुडानिया
- बीजेपी के पांच बड़े चेहरे
- वसुंधरा राजे सिंधिया
- राज्यवर्धन सिंह राठौर
- दीया कुमारी
- किरोड़ी लाल मीणा
- महंत बालक नाथ
-
राजस्थान चुनाव में इन दिग्गजों पर दांव
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, वसुंधरा राजे जैसे 1862 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैं. प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने खूब एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों पार्टियों के नेताओं ने जबरदस्त रैलियां की हैं.
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
-
मध्य प्रदेश में दिग्गज नेताओं की साख दांव पर
मध्य प्रदेश में सभी दलों के शीर्ष नेताओं ने राज्य भर में रैलियां कीं और रोड शो किए और उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए कई वादे किए थे. चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और चौहान सहित अन्य लोगों ने भाजपा के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए रैलियों को संबोधित किया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित अन्य ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए रैलियों को संबोधित किया था.
-
मध्य प्रदेश की हॉट सीटें
- बुधनी से शिवराज सिंह चौहान
- छिंदवाड़ा से कमलनाथ
- दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
- दतिया से नरोत्तम मिश्रा
- नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
- सीधी से रीती पाठक
- इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय
- जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह
- सतना से गणेश सिंह
- राघौवगढ़ से जयवर्धन सिंह (दिग्विजय सिंह के पुत्र)
-
हर सीट पर दो दलों के बीच सीधी टक्कर
देश के चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी है, सर्वे के मुताबिक इन राज्यों में हर सीट पर दो दलों के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है. किसी भी राज्य में लगभग सभी सीटों पर त्रिकोणीय मामला देखने को नहीं मिला है.
-
एग्जिट पोल आज शाम 6 बजे प्रसारित किए जाएंगे
मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए एग्जिट पोल आज शाम 6 बजे प्रसारित किए जाएंगे.
-
पांच राज्यों में सत्ता की जंग
कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि भाजपा मध्य प्रदेश में एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रही है. तेलंगाना में, कांग्रेस और भाजपा दोनों के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली वर्तमान भारत राष्ट्र समिति सरकार को हटाने की उम्मीद कर रही हैं. इस बीच, मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट को कांग्रेस और जोराम पीपुल्स मूवमेंट दोनों से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश में क्या फिर शिवराज चौहान की सरकार आएगी या कांग्रेस वापसी करेगी. छत्तीसगढ़-राजस्थान में क्या कांग्रेस दोबारा सरकार बनाकर इतिहास रच पाएगी. तेलंगाना में इस बार क्या सियासत में कुछ बदलेगा और मिजोरम में सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा? इसका फैसला तो तीन दिसंबर को पांचों राज्यों के नतीजे आने के बाद होगा. लेकिन इन पांचों चुनावी राज्यों के Exit Poll आज शाम आ जाएंगे. तेलंगाना में जैसे ही मतदान खत्म होगा, उसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ जाएंगे. पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के Exit Poll से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Nov 30,2023 12:43 AM