जॉब दिलाने के बहाने महिला से रेप, ब्लैकमेल कर ऐंठ ली बड़ी रकम; फिर वायरल किया अश्लील वीडियो

जॉब दिलाने के बहाने महिला से रेप, ब्लैकमेल कर ऐंठ ली बड़ी रकम; फिर वायरल किया अश्लील वीडियो

ग्वालियर में एक ब्यूटी सैलून में काम करने वाली महिला ने एक युवक पर रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. आरोपी ने महिला के न्यूड फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी और पैसे ऐंठे. वहीं, जब महिला ने उसे पैसे देने से मना कर दिया तो आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से रेप का हैरान करने वाला मामला सामने आई है. यहां ब्यूटी सैलून में काम करने वाली महिला ने एक युवक पर नौकरी का झांस देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने उसकी न्यूड फोटो और वीडियो बना ली थी. फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह उससे मोटी रकम की मांग कर रहा था. जब वह उसे पैसे नहीं दे पाई तो आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

ग्वालियर के सिटी सेंटर में स्थित ब्यूटी सैलून में एक 38 साल की महिला काम करती थी, जहां अक्सर डबरा इलाके का रहने वाला अजय शर्मा आया करता था. अजय ने महिला से वादा किया कि वह उसे अच्छी जॉब दिलवा देगा. इसके बाद वह उसकी बातों के जाल में फंस गई और फिर एक दिन अजय ने उसे नौकरी की बात करने के लिए एक होटल में बुलाया. यहां आरोपी ने उसे एक नशीली कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई.

इंदौर चली आई थी महिला

महिला ने बताया कि जब उसे होश तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान अजय ने उसके साथ रेप किया और उसकी न्यूड फोटो और वीडियो बना ली थी. वीडियो बनाने की बात से महिला काफी सहम गई और फिर वह नौकरी छोड़कर इंदौर चली आई. इसके बाद साल 2023 में आरोपी इंदौर पहुंचा और महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे दोबारा एक होटल में बुलाया और फिर एक बार उसके साथ रेप किया.

ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठता रहा आरोपी

महिला का आरोप है इसके बाद उसने मेरा शोषण करना शुरू कर दिया है. वह वीडियो वायरल करने की धमकी दे देकर मुझसे पैसा ऐंठता रहा और फिर एक दिन मैंने उसे पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद उसने मेरी न्यूड फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. इस पूरे मामले में महिला ने आरोपी के खिलाफ इंदौर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी ने महिला से माफी मांगी और परेशान नहीं करने की बात कही.

आरोपी की तलाश में जुटी कई टीमें

हालांकि, इसके बावजूद उसने महिला से पैसे मांगने जरिए रखे और फिर दोबारा पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने दोबारा महिला ने न्यूड फोटो वीडियो वायरल कर दिए. महिला ने अब ग्वालियर के विश्वविधायल थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक फरार चल रही, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है.