कोई बना सीएम तो कोई विधायक…महुआ मोइत्रा की गई सदस्यता, लोकसभा में अब 17 सीट खाली

लोकसभा सचिवालय के द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 17वीं लोकसभा में अब 17 सीट खाली हैं. इनमें 11 सीटें बीजेपी सांसदों के विधायक बनने और एक सीट कांग्रेस के रेवंत रेड्डी के विधायक/सीएम बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई है. एक सीट महुआ मोइत्रा के निष्कासित होने के बाद खाली हुई है.
महुआ मोइत्रा आज दोपहर से लोकसभा की सदस्य नहीं रहीं. ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया. महुआ की सदस्यता जाने के बाद लोकसभा की एक और सीट खाली हो गई है. 17वीं लोकसभा में अब 17 सीट खाली हैं. लोकसभा सचिवालय ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है.
लोकसभा सचिवालय के द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि 17वीं लोकसभा में अब 17 सीट खाली हैं. इनमें 11 सीटें बीजेपी सांसदों के विधायक बनने और एक सीट कांग्रेस के रेवंत रेड्डी के विधायक/सीएम बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई है. इसके साथ ही एक सीट महुआ मोईत्रा के निष्कासित होने के बाद खाली हुई है.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना:कांग्रेस ने ओवैसी के भाई को बनाया प्रोटेम स्पीकर,बीजेपी भड़की
बीजेपी के 11 सांसदों का इस्तीफा
- राज्यवर्धन सिंह राठौर- राजस्थान
- दिया कुमार- राजस्थान
- नरेंद्र सिंह तोमर- मध्य प्रदेश
- प्रह्लाद सिंह पटेल- मध्य प्रदेश
- राकेश सिंह- मध्य प्रदेश
- रिती पाठक- मध्य प्रदेश
- उदय प्रताप सिंह- मध्य प्रदेश
- गोमती साई- छत्तीसगढ़
- अरुण साव- छत्तीसगढ़
- बालकनाथ- राजस्थान
- रेणुका सिंह- छत्तीसगढ़
कांग्रेस
- रेवंत रेड्डी- तेलंगाना
लोकसभा में अब BJP और कांग्रेस के कितने-कितने सांसद
बता दें कि लोकसभा में इस समय बीजेपी के सांसदों की संख्या 300 से घटकर 289 हो गई है. वहीं, कांग्रेस के सांसदों की संख्या 51 से 50 हो गई है. वहीं, महुआ मोइत्रा की लोकसभा से सदस्यता जाने के बाद टीएमसी सांसदों की संख्या 23 से 22 हो गई है.
यह भी पढ़ें- रिवर्स लव जिहाद… बजरंग दल के कार्यकर्ता ने की मुस्लिम लड़की से शादी