Mizoram Chunav 2023 Live Updates: मिजोरम में किसकी बनेगी सरकार? MNF बनाम ZPM में कौन मारेगी बाजी, पढ़ें हर अपडेट

Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम में विधानसभा चुनाव की सोमवार को होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. तीनों दलों ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा है. भाजपा और आम आदमी पार्टी ने क्रमश: 23 और चार सीटों पर चुनाव लड़ा है. कुल 27 उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
मतगणना में 4000 से अधिक कर्मी होंगे शामिल
चुनाव आयोग ने कहा कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले आइजोल जिले में तीन मतगणना केंद्र जबकि 10 अन्य जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है.उन्होंने कहा कि कुछ सीट पर जहां मतदाताओं की संख्या कम है, केवल दो दौर की गिनती होगी, लेकिन अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में पांच दौर की गिनती होगी.मतगणना प्रक्रिया में 4000 से अधिक कर्मी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, ईवीएम के लिए 399 टेबल और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 56 टेबल होंगी.
-
कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना
मिजोरम के एडिशनल मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लियानजेला ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच सभी 13 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी.उन्होंने कहा कि इन 13 केंद्रों पर 40 विधानसभा सीट में से प्रत्येक के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी.
-
त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद
मिजोरम में विधानसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
-
17 दिसंबर को खत्म हो रहा जोरमथांगा का कार्यकाल
पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने सरकार बनाई थी और जोरमथांगा राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. बता दें कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होने वाला है. इस बार के चुनाव में सभी 40 सीटों पर 174 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे थे, जिसमें 16 महिलाएं भी थीं.
-
मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मिजोरम विधानसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है.
-
मतगणना की तारीख बदलने की मांग पर हुआ था प्रदर्शन
मिजोरम में 7 नवंबर को हुए राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख में बदलाव की मांग करते हुए सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. समन्वय मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति (एनजीओसीसी), नागरिक समाज, चर्च और सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन और मिजो जिरलाई पावल जैसे छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया था. जिसके बाद चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया था.
-
174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज
मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान सात नवंबर को हुआ था और राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चुनाव में 18 महिलाओं सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं.
मिजोरम चुनाव परिणाम 2023: चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बाद अब आज मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित नहीं होंगे. बता दें कि मिजोरम के लोगों की मांग पर चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित करने की तारीख तीन दिसंबर से बदलकर 4 दिसंबर कर दिया था. मिजोरम की 40 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ था. इस पूर्वोत्तर राज्य में 78 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 174 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई थी. यहां सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, जबकि विपक्षी ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट और कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर आशान्वित हैं. तीनों दलों ने सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ा है. भाजपा और आम आदमी पार्टी ने क्रमश: 23 और चार सीटों पर चुनाव लड़ा है. कुल 27 उम्मीदवारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है. पढ़िए चुनावी नतीजों से जुड़ा हर छोटा-बड़ा अपडेट.
Published On - Dec 04,2023 2:02 AM