मुरादाबाद: 84 वर्षीय बुजुर्ग मालकिन का नौकर ने किया मर्डर, हॉकी से पीट-पीटकर मार डाला

मुरादाबाद: 84 वर्षीय बुजुर्ग मालकिन का नौकर ने किया मर्डर, हॉकी से पीट-पीटकर मार डाला

मुरादाबाद के एक पॉश इलाके में 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घर में काम करने वाली एक नौकरानी ने बताया कि सचिन नाम के नौकर ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है, जो कि घटना के बाद से ही फरार है.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पॉश इलाके में केमिकल कारोबारी की मां की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या की घटना के बाद से ही कारोबारी के घर में काम करने वाली नौकरानी फरार है. आशंका जताई जा रही है कि उसी ने ही हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है. महिला की मौत के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पॉश इलाके में परंपरा सोसाइटी है. इसी सोसाइटी में दारा नाम से केमिकल कारोबारी दयाशंकर रस्तोगी की भी कोठी है. इसी कोठी में मृतक 84 वर्षीय प्रमोद रस्तोगी अपने बेटे दयाशंकर रस्तोगी के साथ रहती थी. गुरुवार की दोपहर घर में दयाशंकर की मां प्रमोद रस्तोगी, ए

बुजुर्ग महिला की हॉकी मारकर हत्या

मृतक बुजुर्ग महिला के दो बेटे हैं, बड़ा बेटा दयाशंकर रस्तोगी है और छोटा बेटा डॉक्टर गौतम रस्तोगी है, जो कि साईं गार्डन सोसाइटी में रहता है. घर में काम करने वाली नौकरानी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे वह प्रमोद रस्तोगी को पीने का पानी देकर दूसरी मंजिल पर सफाई करने के लिए चली गई थी. इस वक्त उनके पास नौकर सचिन मौजूद था. इसके बाद नौकर सचिन ने प्रमोद रस्तोगी के सिर पर हॉकी मारकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी.

आरोपी सचिन फरार

नौकरानी ने बताया कि वह करीब दो बजे दूसरी मंजिल से नीचे आई. इस दौरान उन्होंने देखा कि बेड पर मालकिन प्रमोद रस्तोगी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उसने मौके पर मौजूद सचिन को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उसे धक्का देकर फरार हो गया. इसके बाद नौकरानी ने शोर मचाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई. मामले की जानकारी होते ही पुलिस FSL की टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गई.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.