धनंजय मुंडे की जगह कौन लेगा? इस्तीफे के बाद एक्टिव हुए अजित पवार, बंगले पर मंथन

धनंजय मुंडे की जगह कौन लेगा? इस्तीफे के बाद एक्टिव हुए अजित पवार, बंगले पर मंथन

महाराष्ट्र में धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद राजनीति तेज हो गई है. मुंडे के इस्तीफे के बाद एनसीपी अजित गुट के मुखिया अजित पवार ने शाम 7 बजे अपने बंगले पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. माना जा रहा है कि इस बैठक में अजित पवार ने मुंडे की जगह किस चेहरे को सरकार में शामिल किया जाएगा इस पर चर्चा हुई.

महाराष्ट्र में धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद से राजनीति गरम हो गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कहने पर मुंडे ने आज अपना इस्तीफा राज्यपाल सौंप दिया था, जिसे मंजूर भी कर लिया गया है. इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के अध्यक्ष अजित पवार ने अपने सरकारी बंगले ‘देवगिरी’ पर एनसीपी पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई थी.

इस बैठक में अजित पवार गुट के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे. इस बैठक में सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे हुए थे. हालांकि, धनंजय मुंडे और छगन भुजबल ने इस बैठक से किनारा कर लिया. इसलिए राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. यह बात सामने आई है कि धनंजय मुंडे अपनी बिगड़ती सेहत के कारण इस बैठक में उपस्थित नहीं थे. वहीं, छगन भुजबल के इस बैठक में मौजूद न होने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.

मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद एनसीपी में किसे मंत्री पद मिलेगा, इसको लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भुजबल का नाम मंत्री पद के लिए सामने आ रहा है. हालांकि, आज की बैठक में भुजबल की अनुपस्थिति से बहस छिड़ गई है. अब देखना है कि सरकार में एनसीपी की ओर से मुंड की जगह कौन लेता है. आने वाले दिनों में काफी हद तक स्थिति स्पष्ट भी हो जाएगी.

धनंजय मुंडे ने क्यों दिया इस्तीफा?

बीड में सरपंच देशमुख हत्याकांड की जांच कर रही सीआईडी ने दो दिन पहले ही मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था. सीआईडी ने अपनी जांच में कहा है कि वाल्मिक कराड इस मामले का मास्टरमाइंड है. आरोप पत्र में कहा गया है कि संतोष देशमुख की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने जबरन वसूली का विरोध किया था. इसके बाद धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया था. माना जा रहा है कि सियासी दबाव और विपक्ष की मांग को देखते हुए सीएम फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा देने के लिए कहा.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई हत्याकांड की तस्वीर

सीआईडी की ओर से आरोप पत्र दाखिल ही हुए थे कि मामले में सोमवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब संतोष देशमुख हत्याकांड की कुछ तस्वीरें सामने आईं. तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई. मामले को लेकर विपक्षी दलों समेत बीड की जनता भी न्याय की मांग कर रही है. ऐसी स्थिति में सरकार के पास मुंडे के इस्तीफे के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा था.