जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के लोगों की ऐसी बीती रात, बताया कैसे पाकिस्तान के मंसूबे हुए नाकाम

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब सहित भारत के सीमावर्ती राज्यों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारतीय सेना की तत्परता की वजह से लोग सुरक्षित हैं. उन्होंने ड्रोन हमले और गोलाबारी की आवाजें सुनी. लोगों ने बताया कि उनकी रात कैसे बीती.
पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती राज्यों पर हमले की कोशिश की, जिसमें जम्मू कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के कई इलाके शामिल रहे. अमृतसर में देर रात सायरन बजते रहे, पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों को टार्गेट किया. जम्मू कश्मीर के नियंत्रण रेखा से सटे गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पाकिस्तान की गोलाबारी में उनके दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा है.
जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय शख्स ने 8 मई की रात की आपबीती बताते हुए कहा कि करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे. भारत की ओर से जवाबी फायरिंग हुई, जो पूरी रात जारी रही. पाकिस्तान ने जो किया, वह सही नहीं है. हम डरे हुए नहीं हैं. बच्चों के स्कूल यहां बंद हैं.
#WATCH | Damaged walls, broken windows, debris on the ground after Pakistan targets civilian areas along LoC in Jammu & Kashmir
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/Df1HlESdaq
— ANI (@ANI) May 9, 2025
सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है
जम्मू और कश्मीर के ही एक और स्थानीय शख्स ने बताया कि कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी. सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया. चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है. नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि उनमें हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है. वे बस इतना ही कर सकते हैं. हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है.
#WATCH | Jammu & Kashmir | A local says, “As soon as we started dinner last night, we heard the sound of some explosions… Explosions were heard again at around 4:30 a.m., but they were also neutralised by our forces. There is nothing to worry about. Our forces are on alert. pic.twitter.com/XA3QsvpsG5
— ANI (@ANI) May 9, 2025
सेना और पीएम पर है पूरा भरोसा
एक स्थानीय शख्स ने कहा कि कल रात पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था. इसके बाद ड्रोन उड़ने लगे और पूरी रात गोलीबारी जारी रही. हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. हमें अपने प्रधानमंत्री और अपनी सेना पर भरोसा है. हमारी सेना ने सभी ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया. हमें अपने देश पर गर्व है. सीमा के पास तनाव है लेकिन बाकी जगहें सुरक्षित हैं.
#WATCH | Jammu and Kashmir: A local says “…There was a complete blackout last night. After which, drones started flying and firing continued the entire night. Our forces are giving Pakistan a befitting reply. We have trust in our Prime Minister and our Army. All drones were pic.twitter.com/Sy43mjRLPO
— ANI (@ANI) May 9, 2025
ये पटाखे नहीं असली बम थे, जिनका निशाना हम थे
राजस्थान में एक स्थानीय शख्स ने बताया कि जब रात 9 बजे ब्लैकआउट हुआ, तो हमने धमाके सुने. पहले हमें लगा कि ये पटाखे हैं, लेकिन बाद में हमें एहसास हुआ कि ये असली बम था, जिसका निशाना हम थे. हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. हमें खुशी है कि सभी पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया. डर का कोई माहौल नहीं है. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से सक्षम है. कल रात जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा की ओर से पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया.
राजस्थान के एक स्थानीय शख्स ने कहा कि सभी पाकिस्तानी ड्रोन को निष्प्रभावी कर दिया गया. लोगों में शांति है और कोई डर नहीं है. हम भारतीय वायुसेना और सेना के साथ हैं. हमने विस्फोटों की आवाज सुनी, लेकिन कोई भी विस्फोट ज़मीन पर नहीं हुआ. कल रात जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया.