रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर से टकराई यात्रियों की गाड़ी, 10 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर से टकराई यात्रियों की गाड़ी, 10 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

छत्तीसगढ़ के रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. जहां यात्रियों के भरी वाहन की तेज रफ्तार ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में वाहन में सवार 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हुए हैं.

छत्तीसगढ़ न्यूज: रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. जहां यात्रियों के भरी वाहन की तेज रफ्तार ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में वाहन में सवार 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य यात्री बुरी तरह से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है.

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब चटौद थाना के लोग एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे. इस दौरान रायपुर-बलौदबाज़ार रोड के सारागांव के समीप उनके वाहन की एक तेज रफ्तार ट्रेलर गाड़ी के साथ टक्कर हो गई. करीब 50 से ज्यादा लोग एक स्वराज माजदा वाहन से छठी समारोह में गए हुए थे. इस हासदे में 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसमें महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं.

एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद

पुलिस ने बताया कि स्वराज माजदा वाहन संख्या CG 04, MQ 1259 में चटौद से करीब 50 लोग खरोरा के बाना बनारसी गए हुए थे. जहां से वापस आते समय उनके वाहन की ट्रेलर गाड़ी के साथ एक्सीडेंट गया. इस हादसे में अभी 10 लोगों की मौत होने की पुष्टी की गई है लेकिन मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और मेडिकल कॉलेज रायपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया है. हादसे की सूचना मिलते ही रायपुर एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई है. पुलिस टीम राहत और बचाव काम में जुटी है.

रायपुर एसपी लाल उम्मेद सिंह ने कहा, ‘रायपुर-बलोदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक छोटे ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में करीब 10 लोगों की मौत हो गई. ये लोग चौथिया छट्टी से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. ‘