Telangana Elections Voting 2023 Live: तेलंगाना में 119 सीटों पर वोटिंग जारी, एक्टर अल्लू अर्जुन ने डाला वोट

तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में करीब 2300 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति-बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए.
LIVE NEWS & UPDATES
-
सशक्तिकरण के लिए वोट करें, तुष्टिकरण के लिए नहीं- अमित शाह
वोटिंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केवल भ्रष्टाचार मुक्त और गरीब समर्थक सरकार ही तेलंगाना की समृद्धि के लिए निस्वार्थ भाव से काम कर सकती है. मैं तेलंगाना के लोगों से अपील करता हूं कि वे एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बड़ी संख्या में आएं, जिसके लिए प्राथमिकता सशक्तिकरण है, तुष्टिकरण नहीं.
-
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में डाला वोट
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में मतदान करने पहुंचे. देखिए वीडियो.
#WATCH हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स इलाके में मतदान करने पहुंचे।#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/Y9Yqw2Cu8C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
-
वोट कर लोकतंत्र के त्योहार को करें मजबूत- पीएम मोदी
तेलंगाना में वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''मैं तेलंगाना में अपने भाइयों और बहनों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवाओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें.''
-
तेलंगाना में 119 सीटों पर वोटिंग शुरू
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इस चुनाव में 2290 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 119 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 60 है. राज्य में9 सालों से केसीआर की सरकार है.
-
तेलंगाना में सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. वोटिंग से पहले धारुगली में शासकीय उच्च विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 281 पर मॉक पोल किया जा रहा है.
#WATCH | Telangana: Preparation underway as voting for #TelanganaElections2023 will begin at 7 am today.
(Visuals from booth number 281, Government High School, Nizamabad) pic.twitter.com/sHJ1IBzbFX
— ANI (@ANI) November 30, 2023
-
इस बार चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवार
इस बार चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, भाजपा के तीन लोकसभा सदस्य और कांग्रेस के तीन लोकसभा सदस्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और भाजपा के वरिष्ठ नेता ई राजेंद्र दो-दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं.
-
मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहने की अपील की. राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति -बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
-
शांतिपूर्ण मतदान के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था
शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
- 45000 तेलंगाना राज्य पुलिस
- तेलंगाना विशेष पुलिस की 50 कंपनियां.
- केंद्रीय सशस्त्र बलों की कुल 375 कंपनियां.
- पड़ोसी राज्यों से 23500 होम गार्ड तैनात किए गए हैं.
- 208000 (दो लाख आठ हजार) से अधिक कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.
-
तेलंगाना में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता
तेलंगाना में 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 1 करोड़ 63 लाख 13 हजार 268 पुरुष मतदाता, 1 करोड़ 63 लाख 02 हजार 261 महिला मतदाता और 2,676 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. राज्य में 9 लाख 99 हजार 667 युवा मतदाता हैं.
-
119 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग
तेलंगाना के 119 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य में कुल 2290 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला आज मतदान पेटी में बंद हो जाएगा.
-
मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी
तेलंगाना में आज होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं, गुरुवार शाम को पोलिंग अधिकारी ईवीएम और वीवीपैट के साथ रवाना हो गए. चुनाव आयोग ने जरूरत के आधार पर 75464 बैलट यूनिट (ईवीएम), 44828 कंट्रोल यूनिट और 49460 वीवीपैट रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपा है.
तेलंगाना में आज 119 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में 2290 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के.चंद्रशेखर राव जैसे शीर्ष नेताओं के धुंआधार चुनाव प्रचार किया. यहां आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य में कुल 2290 उम्मीदवार मैदान में हैं.
चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य में व्यापक तैयारियां कीं है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के साथ राज्य की सीमाओं पर सभी चेक पोस्टों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तेलंगाना में मतदान से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें.
Published On - Nov 30,2023 2:04 AM