वृंदावन में पदयात्रा के दौरान बाल-बाल बचे प्रेमानंद महाराज, लोहे का ढांचा गिरने से मची अफरा-तफरी

वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा पर एक गिरते हुए टेंट के ट्रस से बाल-बाल बच गए. भारी भीड़ के कारण ट्रस हिलने लगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महाराज और उनके साथी सुरक्षित हैं. इस घटना से संत प्रेमानंद महाराज की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
कृष्ण नगरी वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा के वक्त बाल-बाल बच गए. उनकी यात्रा मार्ग पर लगा टेंट का ट्रस (लोहे का ढांचा) हिलते हुए गिरने लगा. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय प्रेमानंद महाराज उधर से गुजर रहे थे. यह सब होते देख महाराज के साथ मौजूद लोग और पुलिस ने उन्हें वहां सुरक्षित निकाला. बताया जा रहा है कि प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए उमड़ीभीड़ के अत्याधिक दबाव के चलते ट्रस गिरने लगा था.
जानकारी के मुताबिक, इस वक्त वृंदावन में श्री हरिवंश महाप्रभु के हितोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके चलते वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर कार्यक्रम की तैयारी के लिए यह ढांचा लगाया गया था. इसी मार्ग से प्रेमानंद महाराज गुजरते हैं. जब महाराज आश्रम से अपने निवास की ओर जा रहे थे, तब यह ढांचा हिलने लगा, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ की यह गिरने वाला है. लेकिन, गनीमत रही और कोई भी हादसा होने से बच गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पदयात्रा के दौरान हुआ हादसा
मामला बुधवार की सुबह का है. प्रेमानंद महाराज रोजाना की तरह पदयात्रा के लिए अपने निर्धारित मार्ग से निकले. वह अपने आश्रम की ओर गए. वापसी में जब प्रेमानंद महाराज अपने निवास की ओर जा रहे थे, इस बीच उनके दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. इस दौरान आश्रम की कुछ दूरी पर जब महाराज पहुंचे तो वहां बने लोहे का ट्रस, जिससे सजावट की जाती है, वह अचानक हिलने लगा और गिरता हुआ दिखाई दिया.
वीडियो हो रहा वायरल
प्रेमानंद महाराज के पर्रिकर के लोगों ने उसे देखा तो उनको सूचित किया. उन्होंने प्रेमानंद महाराज को तुरंत कवर करते हुए उन्हें सुरक्षित किया, जिसे वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है. महाराज उसमें बचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वही, जब यह घटना हुई तो भक्त भी एक बार को घबरा गए. लेकिन गनीमत रही कि कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ. प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया पर करोड़ों की संख्या में शिष्य हैं, जिसमें प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया का महाराज भी कहा जाता है.