5 साल में 3351 CRPF और AR के जवानों ने गंवाई जान, सरकार ने राज्यसभा में पेश किए आंकड़े

एक जनवरी 2018 से एक दिसंबर 2023 तक देश भर में कुल 3351 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) के जवानों ने अपनी जान गंवाई. इसमें से 275 जवान कार्रवाई में मारे गए और 3076 ड्यूटी पर मारे गए. यह जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को लिखित जवाब में दी.
एक जनवरी 2018 से एक दिसंबर 2023 तक देश भर में कुल 3351 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स (एआर) के जवानों ने अपनी जान गंवाई. इसमें से 275 जवान कार्रवाई में मारे गए और 3076 ड्यूटी पर मारे गए. यह जानकारी गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को लिखित जवाब में दी.
A total of 3351 Central Armed Police Force (CAPF) and Assam Rifles (AR) personnel lost their lives (275 killed in action and 3076 died on duty) from 1st Jan 2018 to 1st Dec 2023 across the country: MoS Home Nityanand Rai in a written reply to Rajya Sabha
— ANI (@ANI) December 13, 2023