एक हादसा और 40 नाव जलकर खाक, विशाखापत्तनम में दिखा खौफनाक मंजर

विशाखापत्तनम में आग लगने से 40 नाव जलकर खाक हो गई हैं. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया. ये हादसा रविवार देर रात हुआ. फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है, वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पानी में आग लगाना या लगना ये बात अब तक आपने सुनी होगी लेकिन हकीकत में एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है, जहां चारों तरफ पानी होने के बावजूद आग का गुबार चारों तरफ फैल गया. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला है, जहां समुद्र में मछुआरों की एक नाव में आग लग गई. ये आग इतनी भंयकर थी कि देखते ही देखते उसने आसपास खड़ी दूसरी नावों को भी अपनी जद में ले लिया.
समुद्र में खड़ी इन नावों में आग लगने का वीडियो सामने आया है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि आग कितनी भयंकर थी. आग की लपटें चारों तरफ फैली हैं, वहीं आसमान में धुआं धुआं हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा रविवार देर रात फिसिंग हार्बर में रखी एक नाव में अचानक आग लगने से हुआ, जिसके बाद आग ने दूसरी नावों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वहां खड़ी सभी नाव जलकर राख हो गईं.
The fire broke out on a boat at Vishakhapatnam fishing harbour and then spread to nearly 35 fibre-mechanised boats at midnight. Police and fire teams responded immediately. The fire was brought under control. Cause of the fire is yet to be ascertained. No casualties or injuries pic.twitter.com/HrJzkTbKrF
— ANI (@ANI) November 20, 2023
आग से 40 नाव जलकर खाक
बताया जा रहा है कि इस आग में करीब 40 नाव जलकर खाक हो गई हैं. उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे के बाद से चारों तरफ हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें- इंफाल एयरपोर्ट इलाके में दिखा UAV! 4 घंटे तक विमान सेवाएं रहीं प्रभावित, कई उड़ानें डायवर्ट
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में डीसीपी आनंद रेड्डी का कहना है कि नाव में आग किस वजह से लगी फिलहाल ये पता नहीं चल सका है. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कोई भी हताहत या जख्मी नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की तफ्तीश शुरू कर दी है. उधर आग लगने से मछुआरों का काफी नुकसान होने की आशंका है.
#WATCH आंध्र प्रदेश: ADG विशाखापट्टनम रवि शंकर ने बताया, “सभी नावें किनारे पर खड़ी थीं। कुछ लड़कों की मौजूदगी में एक नांव में आग लग गई। संभावना है कि वे पार्टी कर रहे थे। सौभाग्य से अन्य नाविकों ने नांव को समुद्र में छोड़ दिया। जिस जहाज में आग लगी थी, उसमें डीजल और गैस सिलेंडर का https://t.co/cwozh03YhB pic.twitter.com/82gW20tbre
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
नाव में था डीजल और गैस सिलेंडर का टैंक
वहीं विशाखापट्टनम के ADG रवि शंकर ने बताया कि सभी नाव किनारे पर खड़ी थीं. इस दौरान कुछ लड़कों की मौजूदगी में एक नांव में आग लग गई. ADG के मुताबिक आशंका है कि लड़कों के पार्टी करने के दौरान ये आग लगी हो. उन्होंने बताया कि जिस नांव में आग लगी थी उसमें डीजल और गैस सिलेंडर का पूरा टैंक था.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड टनल हादसा: मसीहा बनकर थाइलैंड से आएंगे और मजदूरों को निकाल लेंगेसरकार ने कर ली तैयारी