आज की ताजा खबर LIVE: शिवराज सरकार ने जो काम किया वो किसी भी राज्य के CM ने नहीं किया: राजनाथ सिंह

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने ठोस रणनीति बना ली है, इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिवनी में जनसभा करेंगे. ये इलाका मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के प्रभाव वाला माना जाता है. दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर से बिहार दौरे पर रहेंगे, आज मुजफ्फरपुर के पताही […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
चोरी के शक में युवक की हत्या, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
दिल्ली के मधु विहार थाना इलाके में चोरी शक में एक युवक की हत्या कर दी गई. दरअसल 4 तारीख को थाना मधु विहार में जल बोर्ड गेट के पास चोर को पकड़ने के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां एक घायल व्यक्ति मिला. घायल शख्स को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
-
बीजेपी शानदार मिजोरम बनाने को लेकर प्रतिबद्ध: पीएम मोदी
7 नवंबर को मिजोरम में वोटिंग होनी है. उससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो जारी कर कहा है कि भाजपा शानदार मिजोरम बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. मिजोरम के लोग मेरे परिवार की तरह हैं. मिजोरम में रेलवे, स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए कदम उठाए गए हैं.
-
3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद होगी: CM बघेल
मुख्यमंत्री बघेल ने कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों से 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जाएगी.
-
छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
-
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केदारनाथ पहुंचे
#WATCH उत्तराखंड: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी केदारनाथ धाम पहुंचे। pic.twitter.com/ZDcj0GCqJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
-
पार्टी पर किसके बेटे का हो कब्जा, इसे लेकर कांग्रेस के 2 बड़े नेताओं में लड़ाई: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सिवनी में कहा कि कांग्रेस के 2 बड़े नेता इस बात पर लड़ रहे हैं कि मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन पर किसका बेटा कब्जा करेगा.
-
राजस्थान विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 5वीं लिस्ट, 15 और उम्मीदवार तय
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की है. इसमें 15 उम्मीदवारों के नाम हैं.
-
गरीब का बच्चा भूखा न सोए, इसलिए मैं जागता था: पीएम मोदी
मध्य प्रदेश के सिवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के समय में किसी गरीब का चूल्हा बुझने नहीं दिया. गरीब का बच्चा भूखा न सो जाए इसके लिए मैं जागता रहता था. मध्य प्रदेश के मन में मोदी क्यों है, उसका एक कारण पीएम गरीब कल्याण योजना है.
-
छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़, नक्सली कैंप ध्वस्त
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ इलाके में DRG, बीएसएफ टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है. इलाके में खोज अभियान जारी है.
-
पंजाब में बढ़ रहा प्रदूषण, सरकार ने कहा- मास्क लगाकर बाहर निकलें
पंजाब में कई शहरों में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पंजाब सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है.
-
पंजाब से ज्यादा यूपी और हरियाणा की वजह से दिल्ली में प्रदूषण: गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के आकड़े बताते हैं कि पंजाब में पराली पिछले साल से कम जलाई गई है. पंजाब के पराली के धुएं का दिल्ली पर उतना असर नहीं है, जितना हरियाणा और उत्तर प्रदेश का है क्योंकि हवा में गति ही नहीं है. हवा चलेगी तभी तो पंजाब का धुंआ दिल्ली तक आएगा. अभी दिल्ली में चारों ओर का धुंआ आया है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश की पराली का धुंआ दिल्ली पहुंच रहा है.
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "दो स्मॉग टावर बने थे। आनंद विहार में केंद्र सरकार ने स्मॉग टावर बनाया था उसका का क्या हुआ? CP के स्मॉग टावर को सरकार और उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी ने मनमानी तरीके से उसे बंद कराया pic.twitter.com/RhDwjI6P4x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2023
-
CP के स्मॉग टावर को मनमानी तरीके से बंद कराया: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दो स्मॉग टावर बने थे. आनंद विहार में केंद्र सरकार ने स्मॉग टावर बनाया था उसका का क्या हुआ? CP के स्मॉग टावर को सरकार और उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करके केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी ने मनमानी तरीके से उसे बंद कराया है. उस पर हमने कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.
-
नामांकन के बाद राजस्थान में जमकर प्रचार करेगी बीजेपी
राजस्थान में नामांकन के बाद बीजेपी प्रचार में पूरी ताकत झोंकेगी. कल नामांकन की आखिरी तारीख है. इसके बाद राजस्थान में भाजपा नेताओं के चुनावी दौरे शुरू होंगे. 7 नवंबर को अमित शाह जाएंगे. 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर जाएंगे.
-
पंजाब में लगातार जल रही पराली, कल 1360 मामले दर्ज किए गए
पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला जारी है. शनिवार को पंजाब में पराली जलाने के 1360 मामले दर्ज किए गए. पंजाब में पराली जलाने के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 14173 हो गया है.
-
छत्तीसगढ़: पहले चरण के चुनाव का प्रचार आज होगा खत्म, 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग
छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का चुनावी शोर थम जाएगा. 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.
-
इजराइल के हमलों से गाजा तबाह, अब तक 9400 से ज्यादा मौतें
गाजा में इजराइल के हमलों से अब तक 9400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा में हमले शुरू किए थे.
-
दिल्ली-NCR की हवा जहरीली, AQI 400 के पार
दिल्ली-एनसीआर की हवा और जहरीली हो गई है. कई जगहों एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार है. चारों तरफ धुंध है. हालात ऐसे ही रहे तो ग्रैप-4 लागू करने पर भी विचार हो सकता है. कमर्शियल वाहनों और निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Aya Nagar at 464, in Dwarka Sector-8 at 486, in Jahangirpuri at 463 and around IGI Airport (T3) 480 pic.twitter.com/0dlvgOf19W
— ANI (@ANI) November 5, 2023
-
दिल्ली में प्रदूषण से लगातार बिगड़ रहे हालात, हवा की गुणवत्ता नहीं कोई सुधार
दिल्ली में प्रदूषण से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. हवा की गुणवत्ता कोई सुधार देखने को नहीं मिल रही है. सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली की आबोहवा अभी भी सबसे खराब श्रेणी में बनी हुई है. आया नगर में AQI 464, द्वारका सेक्टर-8 में AQI 486, जहांगीरपुरी में AQI 463 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास एक्यूआई 480 है.
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Aya Nagar at 464, in Dwarka Sector-8 at 486, in Jahangirpuri at 463 and around IGI Airport (T3) 480 pic.twitter.com/0dlvgOf19W
— ANI (@ANI) November 5, 2023
-
नेपाल में फिर हिली धरती, पिछले 30 घंटे में भूकंप के तीन जोरदार झटके
नेपाल में एक बार फिर से धरती हिली है. रविवार तड़के 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी. इसका केंद्र काठमांडू था. बता दें कि पिछले 30 घंटे में नेपाल में भूकंप के तीन जोरदार झटके लगे हैं.
- शुक्रवार रात 11 बजर 32 मिनट पर 6.4 तीव्रता का भूकंप
- शनिवार दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर 4.2 तीव्रता का झटका
- रविवार तड़के 4 बजकर 38 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप
An Earthquake of Magnitude 3.6 strikes 169km NW of Kathmandu, Nepal: National Center for Seismology pic.twitter.com/fGhY5RvCdC
— ANI (@ANI) November 4, 2023
-
जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर गोलीबारी, सभी उड़ानें रद्द
जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हथियारबंद शख्स ने किसी तरह एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर गया. इसके बाद उसने एयरपोर्ट ग्राउंड में बैरियर को तोड़कर कार चलाई और इसी दौरान उसने हवा में दो बार फायरिंग की.
#UPDATE | Hamburg airport closed after armed person drives through gate, reports Reuters https://t.co/NKu7QuliGw
— ANI (@ANI) November 4, 2023
-
तुर्की ने इराक पर किया हवाई हमला, 15 कुर्द आतंकी ठिकाने ध्वस्त
तुर्की की सेना ने शनिवार को उत्तरी इराक में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. इस हमले में तुर्की ने 15 कुर्द आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.
-
पंजाब: फिरोजपुर में धू-धू कर जल रही पराली, स्टोरेज हाउस में लगी आग
पंजाब के फिरोजपुर में पराली स्टोरेज हाउस में भीषण आग लग गई. धू-धू कर पराली जलने लगी.
#CORRECTION | Punjab: Fire broke out* at a stubble storage house in Firozpur
— ANI (@ANI) November 4, 2023
-
पंजाब: लुधियाना की एक फैक्ट्री में लगी आग, 3 झुलसे
पंजाब में लुधियाना की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आगजनी की इस घटना में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ऑफिसर ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली. आग पर काबू पा लिया गया.
"The fire was reported around 11 pm. Fire brought under control. Three people were injured and they have been admitted to a hospital. An investigation will be conducted" says Atish, Fire officer pic.twitter.com/ub22J9iOZc
— ANI (@ANI) November 4, 2023
-
जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ में दो चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पहली रैली वो गौरेला पैंड्रा में करेंगे जबकि दूसरी चुनावी रैली बिलासपुर में करेंगे.
-
अफगानिस्तान के फैजाबाद में आया 4.5 तीव्रता का भूकंप
अफगानिस्तान में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. 1 बजकर 25 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई.
An earthquake of magnitude 4.5 strikes 328km ENE of Fayzabad, Afghanistan: National Center for Seismology pic.twitter.com/wwGB2lf5sl
— ANI (@ANI) November 4, 2023
-
अमित शाह का आज बिहार दौरा, मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार के मुजफ्फरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
-
हैदराबाद: PM मोदी 7 नवंबर को 'बीसी आत्म गौरव सभा' करेंगे को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात नवंबर को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में 'बीसी आत्म गौरव सभा' को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने इससे पहले तीन अक्टूबर को तेलंगाना के महबूबनगर और निजामाबाद में जनसभाओं को संबोधित किया था.
-
कमलनाथ के प्रभाव वाले इलाके में पीएम मोदी करेंगे जनसभा
मध्य प्रदेश के लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के प्रभाव वाले इलाके सिवानी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने ठोस रणनीति बना ली है, इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिवनी में जनसभा करेंगे. ये इलाका मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के प्रभाव वाला माना जाता है. दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर से बिहार दौरे पर रहेंगे, आज मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट पर उनकी रैली प्रस्तावित है, पताही एयरपोर्ट पर अमित शाह बीजेपी की जनसभा को संबोधित करेंगे. आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम विश्वकप में अपना 8वां मुकाबला खेलने उतरेगी. ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. 5 नवंबर को होने वाले मैच के लिये भारतीय टीम शुक्रवार की शाम कोलकाता पहुंच गई है. खास बात ये है कि आज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 35वां जन्मदिन भी होगा, जिसे यादगार बनाने में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता. देश और दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए यहां जुड़े रहें...
Published On - Nov 05,2023 12:03 AM