आज की ताजा खबर LIVE: BJP शनिवार-रविवार तक कर सकती है मुख्यमंत्रियों की घोषणा

तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. 118 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह विवाद के बीच में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने जलाभिषेक और दीपदान करने का ऐलान किया है. दिल्ली हाईकोर्ट कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की उस याचिका […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
BJP शनिवार-रविवार तक कर सकती है मुख्यमंत्रियों की घोषणा
सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी आज शाम या कल सुबह तक राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा कर देगी. तीनों राज्ंयो में शनिवार या रविवार को विधायक दलों की बैठक हो सकती है, जिसमें मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की जाएगी.
-
नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री लायक भी नहीं रहे: गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार अब उस लायक भी नहीं रहे कि वह मुख्यमंत्री भी बन सकें क्योंकि उन्होंने जो बिहार विधानसभा और परिषद में कहा इससे वह मुख्यमंत्री भी रहने लायक नहीं हैं तो प्रधानमंत्री बनना तो बहुत बड़ी बात .। उनका अब गुडविल ही नहीं बचा है.
-
हमें कुछ नहीं चाहिए, सब एकजुट होकर लड़ें: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा कि हमें कुछ नहीं चाहिए. हम बस राज्य का हित चाहते हैं. सबको एकजुट होकर लड़ना चाहिए.
-
संसद भवन में पीएम मोदी की बैठक, वरिष्ठ मंत्री मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. संसद की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है. अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और प्रल्हाद जोशी बैठक में मौजूद हैं.
-
दिल्ली जल बोर्ड का CAG ऑडिट करवाएगी केजरीवाल सरकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का CAG ऑडिट करवाने के आदेश दिए हैं. पिछले 15 साल का CAG ऑडिट होगा. जल बोर्ड में अनियमिताओं को लेकर सवाल उठे थे. केजरीवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मिलने पहुंचे रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे.
-
2 दिन के दौरे के बाद MP पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
2 दिन के दिल्ली दौरे के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भोपाल पहुंच गए हैं. बीजेपी को अभी अपने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करनी है.
-
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या: दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा में कई जगह छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को गिरफ्तार किया गया है.
-
आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल पर जवाब देंगे शाह
गृह मंत्री अमित शाह आज संसद में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल पर जवाब देंगे.
-
पंजाब पुलिस ने जयपुर पुलिस को भेजा था गोगामेड़ी की हत्या का अलर्ट
पंजाब पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का अलर्ट जयपुर पुलिस को भेजा था. जयपुर एटीएस ने एसओजी को जानकारी दी थी. 3 बार सुरक्षा मांगने के बाद भी गोगामेड़ी को पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी थी.
-
सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या राजस्थान की निवर्तमान सरकार पर एक धब्बा: बीजेपी
जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का कहना है, 'घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. एक राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता, जिन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी लेकिन नहीं मिली और उन्हें गैंगस्टरों द्वारा हत्या...यह राजस्थान की निवर्तमान सरकार पर एक धब्बा है..."
#WATCH | Jaipur: On the murder of Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, BJP leader Rajendra Rathore says, "The incident is unfortunate. A national-level social worker, who sought protection from the police but did not get it and was killed by pic.twitter.com/Urt8wVOPal
— ANI (@ANI) December 6, 2023
-
बागपत में शादी में खाना खाने के बाद दूल्हे समेत 15 लोग बीमार
बागपत जिले के सीएमएस एसके चौधरी ने कहा कि शादी में खाना खाने के बाद बारातियों को पेट में दिक्कत हो गई. 14-15 लोग अस्पताल आए थे. सभी को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया. कुछ लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया, कुछ को ठीक किया जाएगा.
#WATCH | Uttar Pradesh: Almost 15 people including the groom fall ill after consuming food at wedding in Baghpat.
CMS SK Choudhary says, "The 'baratis' developed stomach problems after eating food at the wedding...14-15 people had come to the hospital. Everyone was immediately pic.twitter.com/oWat3JBHTg
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2023
-
भारी बारिश के कारण चेन्नई में सड़कें जलमग्न
तमिलनाडु: CycloneMichaung के कारण भारी बारिश के कारण चेन्नई में सड़कें जलमग्न हो गईं.
#WATCH | Tamil Nadu: Roads in Chennai inundated due to heavy rainfall owing to #CycloneMichaung (5.12) pic.twitter.com/V9eTLgr23u
— ANI (@ANI) December 5, 2023
-
राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची का सफल रेस्क्यू
मध्य प्रदेश: राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोदा गांव में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने बचाया.
#WATCH | Madhya Pradesh: The 5-year-old girl who fell into a borewell in Pipliya Rasoda village of Rajgarh district was rescued by SDRF and NDRF teams. https://t.co/Ggujcq0H4L pic.twitter.com/oOeu422tlM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 5, 2023
-
मेडिकल इमरजेंसी के कारण दुबई जाने वाली फ्लाइट कराची डायवर्ट
स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-15 (अहमदाबाद-दुबई) को मेडिकल आपातकाल के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया. विमान कराची में सुरक्षित उतर गया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: स्पाइसजेट प्रवक्ता
SpiceJet Boeing 737 aircraft operating flight SG-15 (Ahmedabad- Dubai) was diverted to Karachi due to a medical emergency. The aircraft has landed safely in Karachi. Further details are awaited: SpiceJet Spokesperson
— ANI (@ANI) December 5, 2023
-
चक्रवात मिचुआंग के कारण चेन्नई में जलजमाव
तमिलनाडु: चक्रवात मिचुआंग के कारण चेन्नई में जलजमाव. (अरुंबक्कम, जय नगर क्षेत्र से दृश्य)
#WATCH | Tamil Nadu: Water logging witnessed in Chennai owing to #CycloneMichuang (5.12)
(Visuals from Arumbakkam, Jai Nagar area) pic.twitter.com/QTJtKStR5j
— ANI (@ANI) December 5, 2023
-
हिंदूवादी संगठन आज करेंगे कृष्ण जन्मस्थान के मूल गर्भगृह में जलाभिषेक
श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह विवाद के बीच में आज हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने जलाभिषेक और दीपदान करने का ऐलान किया है. ऐलान के बाद सकते में आए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए किसी नई परंपरा के न शुरू कर देने का आदेश दिया है.
-
मुकेश सहनी की विशाल रैली, गठबंधन पर फैसले की करेंगे घोषणा
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी लोकसभा चुनाव 2024 में किस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे, इस बारे में आज घोषणा कर सकते हैं. सहनी ने महागठबंधन और एनडीए दोनों ही प्रमुख गठबंधनों के लिए अपने दरवाजे खोल रखे हैं.
-
मायावती का नोएडा-लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन
मायावाती आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इस बार मायावाती अकेले अपने बलबूते पर लड़ने क अटल फैसला लिया है. आज बसपा बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर नोएडा और लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी.
-
'मनी लॉन्ड्रिंग केस हो खत्म', महाठग सुकेश चंद्रशेखर की याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की उस याचिका पर आज सुनवाई करेगा जिसमें उसने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अपने खिलाफ धनशोधन निरोधक कानून के तहत दर्ज मामले को निरस्त करने का आग्रह किया है. ईडी ने यह मामला वर्ष 2017 के निर्वाचन आयोग रिश्वत मामले के सिलसिले में दर्ज किया है.
तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज भी भारी बारिश के आसार हैं. 118 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह विवाद के बीच में हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने जलाभिषेक और दीपदान करने का ऐलान किया है. दिल्ली हाईकोर्ट कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर की उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें उसने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अपने खिलाफ धनशोधन निरोधक कानून के तहत दर्ज मामले को निरस्त करने का आग्रह किया है. मायावाती बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर नोएडा और लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करेगी. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने या न करने के लिए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आज तक का समय दिया था. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Dec 06,2023 12:00 AM