आज की ताजा खबर: ऑड-ईवन पर फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़ने के बाद लेंगे: गोपाल राय

छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा, सभी तैयारियां पूरी. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का पीएम मोदी आज दौरा करेंगे. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
ऑड-ईवन पर फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़ने के बाद लेंगे: गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की स्टडी के बाद ही दिल्ली सरकार ऑड-ईवन को लागू करने पर फैसला लेगी. दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया गया है. इस टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये दिखावा है.
-
दिल्ली: आज AAP पार्षदों के साथ बैठक करेंगे केजरीवाल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की आज एक और बड़ी बैठक होगी. आज आम आदमी पार्टी के पार्षदों की बैठक होगी. अरविंद केजरीवाल पार्षदों के साथ बैठक करेंगे. कल अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों के साथ बैठक की थी.
-
ऑड-ईवन पहले भी लाए, ये सब दिखाने के लिए है: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना पर सवाल उठाए. जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि आप पहले भी ऑड-ईवन सिस्टम ला चुके हैं, क्या यह सफल हुआ है, यह सब सिर्फ दिखाने के लिए है.
-
दिल्ली में स्मॉग टॉवर तुरंत शुरू होने चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि दिल्ली में स्मॉग टॉवर बंद पड़े हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि स्मॉग टॉवर कब काम करेंगे. स्मॉग टॉवर तुरंत शुरू होने चहिए. हम नहीं जानते सरकार कैसे स्मॉग टॉवर शुरू करेगी.
-
दिल्ली में ईडी दफ्तर पहुंचे कंग्रेस नेता पवन बंसल, होगी पूछताछ
कंग्रेस नेता पवन बंसल दिल्ली में ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. ईडी ने पवन बंसल को पूछताछ के लिए बुलाया था. पवन बंसल से इससे पहले भी ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ कर चुकी है.
-
दिल्ली शराब घोटाला: कारोबारी अमित अरोड़ा की जमानत पर फैसला सुरक्षित
दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कारोबारी अमित अरोड़ा की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. अमित अरोड़ा ने अपनी बेटी की बीमारी के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी.
-
पराली जलाने पर तुरंत रोक लगे, पंजाब सरकार पर SC सख्त
प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा है कि पराली जलाने की कारगुजारियों पर रोक लगाइए.
-
पराली जलाने पर रोक लगाने को लेकर सरकार गंभीर: पंजाब
प्रदूषण पर पंजाब सरकार ने हलफनामा में कहा है कि पंजाब में पराली जलाने को रोकने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल पराली जलाने की घटना में कमी आई है.
-
प्रदूषण पर दिल्ली-UP-पंजाब की सरकारों ने SC में दाखिल किया हलफनामा
प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान और हरियाणा ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया.
-
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को ATM बना दिया है: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी कर दी हैं. भूपेश बघेल जी के करीबियों के पास से करोड़ों रुपए पकड़े गए हैं. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया है. ईडी के छापे भ्रष्टाचार पर पड़ते हैं और वहां से करोड़ों रुपए पकड़े गए हैं.
-
सुबह 9 बजे तक मिजोरम में 12.80% मतदान
मिजोरम की सभी 40 और छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 9.93% तो मिजोरम में 12.80% मतदान हुआ है.
-
छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी, बीजापुर में 9 बजे तक 4.5% मतदान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुबह 9 बजे तक कुल 4.5% मतदान हुआ है. बस्तर में 5.55%, चित्रकोट में 2.50% और जगदलापुर में 6.41 % मतदान हुआ है.
-
केदारनाथ से रवाना हुए राहुल गांधी, रविवार को पहुंचे थे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केदारनाथ से दिल्ली रवाना हो गए हैं. वो रविवार को केदारनाथ पहुंचे थे.
-
राजस्थान चुनाव: आज से कांग्रेस की गारंटी यात्रा शुरू होगी
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है.सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था और आज से कांग्रेस गारंटी यात्रा शुरू करने जा रही है.
-
इजराइल-हमास जंग: गाजा में मौत का आंकड़ा 10 हजार पार हुआ
गाजा में इजराइल के हमलों को एक महीना हो गया है. अब तक गाजा में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 4100 से ज्यादा बच्चे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा बच्चों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है.
-
छत्तीसगढ़ में चल रही वोटिंग, सुकमा में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, जवान घायल
छत्तीसगढ़ में मतदान हो रहा है. इस बीच सुकमा के टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान के घायल होने की खबर है.
-
बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता का भूकंप
आज सुबह 05:32 बजे बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
An Earthquake of Magnitude 4.2 strikes Bay of Bengal at 05:32 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/05W31CfceH
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
मेडिकल जांच के लिए विधायक को जालंधर के सिविल अस्पताल ले गई ईडी
पंजाब: आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को सोमवार देर रात ईडी द्वारा मेडिकल जांच के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल लाया गया.उन्हें बैंक धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था.
#WATCH | Punjab: Aam Aadmi Party MLA Jaswant Singh Gajjan Majra was brought to a Civil Hospital in Jalandhar for medical examination by the ED, on Monday late at night.
He was arrested by the ED on Monday in connection with a money laundering investigation linked to a bank fraud pic.twitter.com/e9USPgTXOZ
— ANI (@ANI) November 6, 2023
-
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 95वां सदस्य बना चिली
चिली अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का 95वां सदस्य बना: विदेश मंत्रालय
Chile becomes 95th member of International Solar Alliance: MEA
Read @ANI Story | https://t.co/W6k4vAMqm3#MEA #Chile #InternationalSolarAllaince pic.twitter.com/p20LxOTPTS
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2023
-
बाइडेन और नेतन्याहू ने गाजा हमलों में विराम की संभावना पर चर्चा की
इज़राइल-हमास युद्ध: बाइडेन, नेतन्याहू ने गाजा हमलों में 'सामरिक विराम' की संभावना पर चर्चा की.
Israel-Hamas war: Biden, Netanyahu discuss possibility of 'tactical pauses' in Gaza strikes
Read @ANI Story | https://t.co/3T2dbWx3TW#Israel #Hamas #JoeBiden #Netanyahu #Gaza pic.twitter.com/AgcVqEQJy3
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2023
-
गाजा में हमले रोकने के लिए भारत अपनी क्षमता का उपयोग करेगा: ईरानी राष्ट्रपति रायसी
उम्मीद है कि गाजा में इजरायल के हमले को खत्म करने के लिए भारत "अपनी सभी क्षमताओं" का उपयोग करेगा: ईरानी राष्ट्रपति रायसी
India is expected to use "all its capacities" to end Israel's attack in Gaza: Iranian President Raisi
Read @ANI Story | https://t.co/9j5b0JufX7#Iran #Raisi #ısraelpalestinewar #Hamas #Gaza pic.twitter.com/gPXetlAlJT
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2023
-
गाजा में मरने वालों की संख्या 10,000 पार
इज़राइल-हमास युद्ध: गाजा में मरने वालों की संख्या 10,000 के पार; राफा सीमा पार फिर से खोल दिया गया.
Israel-Hamas war: Gaza fatalities surpass 10,000; Rafah border crossing reopened
Read @ANI Story | https://t.co/bTgunvmTUk#ısraelpalestinewar #Hamas #Gaza pic.twitter.com/HagdjhYg6y
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2023
-
राजस्थान में गुटबाजी का कोई सवाल ही नहीं: सीएम गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि इस तरह के मतभेद हर राज्य में सामने आते हैं. राजस्थान में गुटबाजी का कोई सवाल ही नहीं है. हर कोई एक साझा लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिलकर काम कर रहा है, जो यह सुनिश्चित करना है कि हम राज्य में सत्ता में वापसी करें. देखिए भाजपा में टिकट वितरण और उम्मीदवारों के चयन पर असंतोष का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, हमारी पार्टी में ऐसे कोई मुद्दे नहीं हैं क्योंकि हम सभी चुनाव जीतने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. एक या दो दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा. जब टिकट उम्मीदवारों को आवंटित किया जाता है, यह स्वाभाविक है कि जो चूक गए वे असहमति की आवाज उठाएंगे.
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "Such differences crop up in every state. There is no question of factionalism in Rajasthan. Everyone is working together to accomplish a common goal, which is to ensure that we return to power in the state. Look at the BJP. They are pic.twitter.com/mmvfS9VKUb
— ANI (@ANI) November 6, 2023
छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा, सभी तैयारियां पूरी. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का पीएम मोदी आज दौरा करेंगे. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस बार 16 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पार्टी ने चेन्नूर से डॉ जी विवेकानंद को टिकट दिया है.दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मोहीपोरा इलाके में एक वाहन के सड़क से फिसल जाने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के तिफरा में रोड शो किया.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Nov 07,2023 1:17 AM