आज की ताजा खबर: पंजाब के रूपनगर में हिली धरती, 3.2 तीव्रता का आया भूकंप

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक और भाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मणिपुर में दो मैतेई छात्रों के अपहरण मामले में दो लोग गिरफ्तार किया. दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण, आनंद विहार में 999 दर्ज किया गया AQI. ऐतिहासिक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, मैक्सवेल ने इस वर्ल्डकप का पहला दोहरा […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
पंजाब के रूपनगर में 3.2 तीव्रता का भूकंप
पंजाब के रूपनगर में आज सुबह 01:13 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
An Earthquake of Magnitude 3.2 strikes Rupnagar, Punjab at 01:13 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/Yim8zSsGy6
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
हमारे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी: कांता अंडोत्रा
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के प्रमुख चौधरी लाल सिंह की पत्नी कांता अंडोत्रा ने कहा कि उन्हें (ईडी द्वारा) परेशान किया जा रहा है. वे उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ट्रस्ट से कहीं भी जुड़ा नहीं है. मैं ट्रस्ट का अध्यक्ष हूं लेकिन फिर भी, वे उसे बदनाम करने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. वह निर्दोष है. उसकी जमानत खारिज कर दी गई है. हर किसी को जमानत के लिए आवेदन करने का अधिकार है. अगर कोर्ट भी हमारी बात नहीं सुनेगा तो हम कहां जाएंगे.
#WATCH | J&K: Former Jammu and Kashmir minister and Dogra Swabhiman Sangathan Party chief Choudhary Lal Singh’s wife Kanta Andotra said, “… He is being harassed (by ED). They are trying to defame him. Our family is receiving death threats. He is nowhere associated with the pic.twitter.com/9acIfzt7aG
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के काफिले को दिखाए काले झंडे
पश्चिम मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के काफिले को काले झंडे दिखाए गए.
#WATCH | West Medinipur: Black flags shown to the cavalcade of West Bengal Governor CV Ananda Bose pic.twitter.com/NztTe1MRwf
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
कपास के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी इलाके में एक कपास के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग से बचने के प्रयास जारी. ठाणे नगर निगम
Thane, Maharashtra: Two people died after a fire broke out at a cotton warehouse in Bhiwandi area. Efforts to dodge the fire are underway: Thane Municipal Corporation
— ANI (@ANI) November 7, 2023
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक और भाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मणिपुर में दो मैतेई छात्रों के अपहरण मामले में दो लोग गिरफ्तार किया. दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण, आनंद विहार में 999 दर्ज किया गया AQI. ऐतिहासिक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, मैक्सवेल ने इस वर्ल्डकप का पहला दोहरा शतक जड़ा. DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिहार के CM नीतीश की अपमानजनक भाषा की कड़ी निंदा करती हूं. पाकिस्तान के पंजाब में प्रदूषण के मद्देनजर चार दिनों की छुट्टी घोषित की गई. राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान की निंदा की. महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी इलाके में एक कपास के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग से बचने के प्रयास जारी. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Nov 08,2023 12:00 AM