आज की ताजा खबर: बांग्लादेश: शेख हसीना पांचवीं बार PM पद की लेंगी शपथ, 36 सदस्यीय कैबिनेट का ऐलान

फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने समन भजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है. लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन में पहुंच सकते हैं. मोहन भागवत को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला. लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रयागराज की छात्रा ने किया सुसाइड.पाकिस्तान में एक ही परिवार के 11 लोग एक घर में […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की मुलाकात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी लंदन यात्रा के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की.
UK | Defence Minister Rajnath Singh called on UK Prime Minister Rishi Sunak, during his London visit pic.twitter.com/RRrQ0FvV3q
— ANI (@ANI) January 10, 2024
-
सीएम रेवंत रेड्डी ने की हैदराबाद में 13 देशों के प्रतिनिधियों की रात्रिभोज की मेजबानी
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद के कुतुब शाही मकबरे में 13 देशों के प्रतिनिधियों की रात्रिभोज के लिए मेजबानी की. इस कार्यक्रम में अमेरिका, ईरान, तुर्की, यूएई, यूके, जापान, थाईलैंड, जर्मनी, श्रीलंका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और फिनलैंड के प्रतिनिधि शामिल हुए.
#WATCH | Telangana CM Revanth Reddy hosted the representatives of 13 countries for dinner at Qutub Shahi Tombs in Hyderabad. Representatives of America, Iran, Turkey, UAE, UK, Japan, Thailand, Germany, Sri Lanka, Bangladesh, Australia, France and Finland attended the event. pic.twitter.com/l7YNbYNJQo
— ANI (@ANI) January 10, 2024
-
पीएम मोदी की अध्यक्षता में निवेश, लॉजिस्टिक्स और व्यापार पर बातचीत
गांधीनगर: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट पर डीपीआईआईटी की विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स) सुमिता डावरा का कहना है, ''वाइब्रेंट गुजरात के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी की अध्यक्षता में नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन जैसे लॉजिस्टिक्स पर काफी सकारात्मक बातें हुईं. निवेश, लॉजिस्टिक्स और व्यापार पर बातचीत हुई.
#WATCH | Gandhinagar: On Vibrant Gujarat Global Summit, Special Secretary, Logistics, DPIIT Sumita Dawra says, " In the inaugural session of Vibrant Gujarat, under the chairmanship of PM Modi, a lot of positive talks happened on logistics, like renewable energy, green hydrogen, pic.twitter.com/SZIhqRad8f
— ANI (@ANI) January 10, 2024
-
यूपी STF ने शामली से ISI एजेंट को किया गिरफ्तार
भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और भारत की सुरक्षा के खिलाफ साजिश करने वाले वांछित आईएसआई एजेन्ट को एसटीएफ ने शामली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्ततहसीम उर्फ मोटा शामली का ही रहने वाला है. इसके खिलाफ कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. -
पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ राजस्थान का विकास: गहलोत
राजस्थान के मंत्री अविनाश गहलोत का कहना है, ''यह रामराज्य की सरकार है और यह सुशासन की सरकार है. अगर कांग्रेस ने राजस्थान में ठीक से काम किया होता तो राजस्थान में उनकी सरकार दोबारा बनती. राजस्थान के 8 करोड़ लोगों ने तय कर लिया कि हम बनाएंगे'' पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य का विकास हुआ..."
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Minister Avinash Gehlot says, " This is govt of Ram Rajya and this is the govt of good governance. If Congress had worked properly in Rajasthan, their govt would have repeated in Rajasthan. 8 Crore people of Rajasthan decided that they would make the pic.twitter.com/oM8s1VcZ7B
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 10, 2024
-
आज सत्य की जीत हुई है: एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शिंदे गुट को असली शिव सेना राजनीतिक दल बताए जाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, यह सत्यमेव जयते है, सत्य की जीत हुई है. लोकशाही की जीत हुई है. लोकशाही में बहुमत का बहुत महत्व होता है और इसलिए आज स्पीकर ने जो फैसला सुनाया है वो लोकतंत्र की जीत है.
फारूक अब्दुल्ला को ईडी ने समन भजकर आज पूछताछ के लिए बुलाया है. लाल कृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन में पहुंच सकते हैं. मोहन भागवत को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला. लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रयागराज की छात्रा ने किया सुसाइड.पाकिस्तान में एक ही परिवार के 11 लोग एक घर में मृत मिले. लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे. कांग्रेस की ओर से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, धर्म का उपयोग राजनीति में नहीं होना चाहिए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर टिप्पणी करने से बुधवार को इनकार कर दिया और कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Jan 11,2024 12:00 AM