आज की ताजा खबर LIVE: ऐसी भूखी और भ्रष्ट सरकार कभी नहीं देखी- बघेल पर राजनाथ का हमला

मध्य प्रदेश विधान चुनाव के लिए बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र (मैनिफेस्टो) जारी करेगी. संकल्प पत्र बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से भाोपाल में जारी किया जाएगा. इस दौरान मध्य प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ तीन […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
ऐसी भूखी और भ्रष्ट सरकार कभी नहीं देखी- बघेल पर राजनाथ का हमला
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “…भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या हुआ वो आप जानते हैं…ऐसी भूखी और भ्रष्ट सरकार आपने कभी नहीं देखी होगी. अब महादेव जी आ गए हैं और लगता है कि महादेव जी ने तय कर लिया है कि इस भ्रष्ट सरकार को यहां से जाना चाहिए और भाजपा सरकार यहां आनी चाहिए.”
-
महादेव एप के 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने महादेव एप के 18 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है.महादेव एप से जुड़े लोग साल 2022 में नोएडा की एक पॉश सोसायटी से पकड़े गए थे.नोएडा पुलिस ने एप बैन करने के लिए भी लिखा था. मुकदमा थाना 39 में दर्ज हुआ था.पुलिस इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है.
-
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया महादेव ऐप मामला
महादेव ऐप मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया है. इससे पहले माटुंगा पुलिस ने इस मामले में सौरभ चंद्राकर और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर में 32 लोगों के नाम हैं. 15000 करोड़ के घोटाले का आरोप है.
-
रश्मिका मन्दाना मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
रश्मिका मन्दाना मामले में दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने साइबर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है. कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रश्मिका के चेहरे का इस्तेमाल कर एक वीडियो बनाया गया था. इस डीपफेक वीडियो को वायरल किया गया था.
-
बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया
राउज़ एवेन्यू कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलवाने ले आई. सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से उस परिसर में मिल रहे हैं जो अब आधिकारिक तौर पर दिल्ली की मंत्री आतिशी को आवंटित किया गया है. यही परिसर पहले उन्हें आवंटित किया गया था.
-
हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 12 की मौत
हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
-
आतंकी गतिविधियों को लेकर शोपियां में छापेमारी जारी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में अलग अलग जगहों पर एसआईयू की छापेमारी चल रही है. छापेमारी कुछ आतंकी गतिविधि से संबंधित है.
-
राजस्थान के दौसा में सब इंस्पेक्टर ने 4 साल की मासूम से किया रेप
राजस्थान केदौसा में एक सब इंस्पेक्टर ने 4 साल की मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद राहुवास थाने में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. राहुवास थाना पुलिस ने एसआई को गिरफ्तार कर लिया है.
-
'खराब' श्रेणी में बनी हुई है दिल्ली की वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. आनंद विहार में एक्यूआई 282, आरके पुरम में 220, पंजाबी बाग में 236 और आईटीओ में 263 रहा.
-
कोविड बॉडी बैग स्कैम: 23 नवंबर को ED करेगी उद्धव और पेडनेकर से पूछताछ
कोविड बॉडी बैग स्कैम केस में ईडी 23 नवंबर को उद्धव ठाकरे और मुबंई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर से पूछताछ करेगी.
-
मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की धार में चुनावी रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के धार में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य में 17 नवंबर को मदतान है.
-
गाजा में तबाह, इजराइली हमले में अब तक 11000 लोगों की मौत
इजराइल और हमास के बीच पिछले एक महीने से अधिक समय से जंग जारी है. इतने दिनों की जंग में गाजा में करीब 11 हजार लोगों की मौत हो गई है. इनमें 4500 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. इसके बावजूद गाजा में इजराइली हमले जारी हैं.
-
अयोध्या में दीपोत्सव आज, 24 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी
अयोध्या में आज दीपोत्सव है. भगवान श्रीराम की नगरी पूरी तरह सजधज कर तैयार है. 24 लाख दीयों से राम की नगरी जगमग होगी. सरयू नदी के 51 घाटों पर 24 लाख दीये जलाएंगे जाएंगे. इस बार नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है.
-
प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे, जहां वो सिकंदराबाद में एक पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे.
-
पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, यात्री बस में लगी भीषण आग, 30 झुलसे
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. ओडिशा के पारादीप जा रही एक लक्जरी बस में आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 30 लोग झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि मदपुर में नेशनल हाईवे-16 पर यह हादसा हुआ.
#WATCH | West Bengal: Fire broke out in a passenger bus at NH 16, Madpur in West Midnapore. Fire tenders are present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/nF2jVa2uzc
— ANI (@ANI) November 10, 2023
-
असम के CM हिमंत बिस्व सरमा आज MP में करेंगे तीन रैलियां
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ तीन रैलियां करेंगे. वह नर्मदापुरम, सिवनी मालवा के डोलरिया और भोपाल जिले के हुजूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
-
मध्य प्रदेश में बीजेपी आज जारी करेगी अपना संकल्प पत्र
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. यह घोषणा पत्र बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से भोपाल में जारी किया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है.
मध्य प्रदेश विधान चुनाव के लिए बीजेपी आज अपना संकल्प पत्र (मैनिफेस्टो) जारी करेगी. संकल्प पत्र बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से भाोपाल में जारी किया जाएगा. इस दौरान मध्य प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ तीन रैलियां करेंगे. वह नर्मदापुरम, सिवनी मालवा के डोलरिया और भोपाल जिले के हुजूर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे, जहां वो सिकंदराबाद में एक पब्लिक रैली को संबोधित करेंगे. देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के अपडेट्सट के लिए जुड़े रहें.
Published On - Nov 11,2023 12:25 AM