आज की ताजा खबर: नदी में हैवी फ्यूल लीकेज मामले में मणिपुर सरकार ने जांच समिति बनाई

ओडिशा में एसिड अटैक में दो परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं. मणिपुर में नदी में हैवी फ्यूल लीकेज का मामले में सरकार ने जांच के लिए समिति बनाई है. पहले टी-20 में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. हाफिज सईद के डिप्टी की मौत पर UN ने मुहर लगाई. इसने […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
मिट्टी धंसने के कारण फंसा मजदूर, पांच घंटे चला रेसक्यू ऑपरेशन
मध्य प्रदेश: सतना के एसडीएम नीरज खरे कहते हैं, “एक मजदूर मिट्टी धंसने के कारण फंस गया था. 4-5 घंटे के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल ले जाया गया है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Neeraj Khare, SDM Satna says, ” A labourer was trapped due to mudslide. He was taken out after a 4-5 hours long rescue operation. He has been taken to hospital…his condition is not known yet” https://t.co/Q2TLNRBCTA pic.twitter.com/JWcdl56YdC
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 11, 2024
-
भगवान राम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं: टीएस सिंह देव
दिल्ली: राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ कार्यक्रम पर छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर यह पूरी तरह से धार्मिक होता तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होती लेकिन यह पूरी तरह से राजनीतिक है. मंदिर निर्माण पूरा होने से पहले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ 22 जनवरी को आप (बीजेपी) क्यों कर रहे हैं’? 2024 के चुनावों के कारण. यह तारीख क्यों तय की गई और अब क्यों की जा रही है, इस पर लोगों को आपत्ति है. भगवान राम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है.
#WATCH | Delhi: On Ram Temple ‘Pran Pratishtha’ event, ‘Former Chhattisgarh Dy CM TS Singh Deo says, ” If this was purely religious then nobody would have had any objection but this is totally political… why are you (BJP) doing ‘Pran Pratishtha’ before completion of the Temple pic.twitter.com/ybnPurkafW
— ANI (@ANI) January 11, 2024
-
अफगानिस्तान में ग्रेनेड विस्फोट में दो की मौत, 12 घायल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के निकट शिया बहुल इलाके में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए. बीते एक सप्ताह से भी कम समय में यह दश्त-ए-बारची इलाके में दूसरा घातक विस्फोट है. विस्फोट दोपहर के समय वाणिज्यिक केंद्र के बाहर हुआ और अभी किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जरदान ने कहा कि सुरक्षा बल हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सभी प्रयास करेंगे.
ओडिशा में एसिड अटैक में दो परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं. मणिपुर में नदी में हैवी फ्यूल लीकेज का मामले में सरकार ने जांच के लिए समिति बनाई है. पहले टी-20 में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. हाफिज सईद के डिप्टी की मौत पर UN ने मुहर लगाई. इसने मुंबई हमले के आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का झारखंड दौरा टल गया है. अब वह 21 जनवरी की जगह 3 फरवरी को जाएंगे. यूपी में सभी पुलिसवालों की छुट्टियां 26 जनवरी तक रद्द. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के निकट शिया बहुल इलाके में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए. बीते एक सप्ताह से भी कम समय में यह दश्त-ए-बारची इलाके में दूसरा घातक विस्फोट है.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Jan 12,2024 12:01 AM