आज की ताजा खबर LIVE: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर पहुंचे PM मोदी, दिवाली की बधाई दी

हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल बेचने के लिए सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अब किसानों को इसका लाभ लेने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल’ पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. यह पोर्टल आज से एक्टिव हो जाएगा. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
मुहूर्त ट्रेडिंग में स्टॉक मार्केट में बड़ी उछाल
दिवाली के खास मौके पर स्टॉक मार्केट का महुर्त ट्रेडिंग चल रहा है. शुरुआती सत्र में सेंसेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सेंसेक्स 331.10 अंक बढ़कर 65,235.78 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी शुरुआती सत्र में 100.85 अंक बढ़कर 19,526.20 पर पहुंचा.
#WATCH | Mumbai: ‘Muhurat Trading’ at Bombay Stock Exchange (BSE); Dinanath Dubhashi, Managing Director & CEO at L&T Finance Holdings Ltd present as the chief guest on the occasion. pic.twitter.com/irqkcyRCI4
— ANI (@ANI) November 12, 2023
-
जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अहम बैठक सोमवार को, इन मामलों पर होगी चर्चा
मुस्लिम समाज से संबंधित कुछ अहम मामलों को लेकर सोमवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद की अहम मीटिंग होनी है. इस मीटिंग में मुस्लिम समाज में शिक्षा, समाज सुधार और सांप्रादायिक संबंधित मामलों पर चर्चा होगी. मीटिंग देवबंद स्थित मदनी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी.
-
राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन मेट्रो ट्रेन के सामने कूदी महिला, मौत
दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला की उम्र 40 साल बताई जा रही है और वह मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रही थी. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही वह ट्रैक पर कूद गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Delhi: A woman, around 40 years old allegedly died by suicide after jumping in front of the metro train at Rajouri Garden metro station. Police are trying to identify the woman. Further investigation underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 12, 2023
-
दिवाली आतिशबाजी से पहले दिल्ली में चल रही तेज हवा, प्रदूषण कम, AQI में भी सुधार
दिवाली आतिशबाजी से पहले दिल्ली के फिर से गैस चैंबर बनने की आशंका है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कि बच्चे और बूढ़े को प्रदूषण से ज्यादा खतरा है और उन्हें फिलहाल घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. अभी दिल्ली में तेज हवा चल रही है जो कि एक अच्छा संकेत है. इससे प्रदूषण खत्म हो रहा है और एक्यूआई की स्थिति सुधर रही है.
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "An advisory was given to all the North Indian states from the Central government. We have also released an advisory so that elderly people and children are exposed to less pollution... For now one should avoid walks, as the level pic.twitter.com/VLlh9qsSFP
— ANI (@ANI) November 12, 2023
-
सीमा पार से आया ड्रोन, अमृतसर में बीएसएफ ने किया बरामद
पंजाब के अमृतसर के नेस्ता गांव में बीएसएफ ने एक ड्रोन बरामद किया है. इस ड्रोन का सीमा पार से स्मगलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. DJI Mavic 3 Classic मॉडल का ये ड्रोन मेड इन चाइना है. बीएसएफ पंजाब, पंजाब पुलिस और अमृतसर पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन में ड्रोन को रिकवर किया है. मामले की जांच चल रही है.
On specific information regarding the presence of a drone, a Joint search Operation was launched by BSF and Punjab Police on the outskirts of Village Nesta, Amritsar (R) district. During the search operation, a drone was recovered from the farming field adjacent to village Nesta. pic.twitter.com/9gmmu867Af
— ANI (@ANI) November 12, 2023
-
छत्तीसगढ़ के सीएम का महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान
दिवाली के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. बघेल ने कहा है कि जैसे ही राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी, प्रदेश की महिलाओं को हर साल 15 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' के तहत ये पैसा सीधे महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.
-
उत्तरकाशी में टनल धंसने से 35 लोग फंसे
उत्तरकाशी के सिलक्यार पोल गांव बड़कोट में टनल के अंदर काम करते हुए 30 से 35 लोग फंस गए हैं. टनल धंसने से यह बड़ा हादसा हुआ है. जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. टनल में फंसे कर्मचारी मजदूर की संख्या ज्यादा भी हो सकती है.
-
ISIS के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े चार लोग अरेस्ट
पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने शनिवार को कथित तौर पर आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस द्वारा जारी आईएसआईएस साहित्य के अनुसार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त किए गए है.
-
देश और दुनिया बनी अयोध्या के दीपोत्सव का साक्षी- सीएम योगी
अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अयोध्या के दीपोत्सव का साक्षी देश और दुनिया बनी है. 54 देशों के राजनयिकों ने आकर नई अयोध्या के दर्शन किए हैं. दीपोत्सव का भव्य रूप उसी श्रृंखला का हिस्सा था जो प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप आगे बढ़ रहा है. दीपावली का पर्व सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का हम सबके लिए एक माध्यम है...मैं सभी को दीपावली की बधाई देता हूं."
-
सुख, समृद्धि और सौभाग्य मिले- दीवाली पर सीएम योगी ने दी बधाई
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा है, ''असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम व माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे। जय श्री राम!''
-
डल झील में हाउसबोट जल जाने से 3 की मौत, 8 घायल
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि श्रीनगर की डल झील में भीषण आग में कई हाउसबोट जल जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 8 लोगों को बचाया गया है.
-
'खराब' श्रेणी में बनी हुई है दिल्ली की वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है.आनंद विहार में AQI 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में 227 है.
-
कोलकाता में गैर-कानूनी रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी अरेस्ट
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गैर-कानूनी रूप से रह रहे दो बांग्लादेशियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे.दिवाली और काली पूजा उत्सव की पूर्व संध्या पर पार्क स्ट्रीट इलाके में दोनों को गिरफ्तार किया गया.
-
पीएम मोदी ने दी दीवाली की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली के मौक पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं.''
देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं।
Wishing everyone a Happy Diwali! May this special festival bring joy, prosperity and wonderful health to everyones lives.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023
-
हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 18 की मौत
हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यमुनानगर में छह लोगों की मौत हुई. इससे पहले, यहां 10 लोगों की मौत हुई थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
-
पाकिस्तान में आतंकी हमला, एक पुलिस अधिकारी की मौत, दो घायल
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक पुलिस वैन पर आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में कम से कम एक पुलिसअधिकारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
-
म्यांमार में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त
म्यांमार के कयाह में शनिवार को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कारेनी नेशनलिटीज डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसने विमान को मार गिराया है. हालांकि, उसके इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकी है.
-
गाजा के अल-शिफा अस्पताल में छाया अंधेरा, पांच मरीजों की मौत
गाजा के अल-शिफा अस्पताल में अंधेरा छा गया है. डॉक्टरों ने कहा है कि वहां के आखिरी जनरेटर का ईंधन खत्म होने के बाद से समय से पहले जन्मे एक बच्चे सहित पांच मरीजों की मौत हो गई है. बता दें कि इजराइली सैनिकों ने अल-शिफा अस्पताल की घेराबंदी कर रखी है.
-
'टाइगर 3' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.
-
आज शेयर बाजार एक घंटे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा
आज दिवाली के दिन शेयर बाजार एक घंटे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा. इस दौरान एनएसई और बीएसई एक घंटे के लिए खुलेंगे. ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से सवा 7 बजे तक होगा.
हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसल बेचने के लिए सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. अब किसानों को इसका लाभ लेने के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. यह पोर्टल आज से एक्टिव हो जाएगा. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. आज शेयर बाजार एक घंटे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा. आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कल मुकाबला खेला जाएगा. आज मेट्रो सेवा रात 10 बजे तक ही चालू रहेगी. डीएमआरसी ने इसकी जानकारी दी है. देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के अपडेट्सट के लिए जुड़े रहें.
Published On - Nov 12,2023 12:08 AM