आज की ताजा खबर: अमेरिका हमारे समय की प्रमुख शक्ति, यूके में बोले विदेश मंत्री जयशंकर

आसियान (ASEAN) रक्षा मंत्रियों की बैठक आज जकार्ता में होने वाली है. भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर रहेंगे. जहां वो देवली, कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा में […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
अमेरिका हमारे समय की प्रमुख शक्ति: जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि मैं कहूंगा कि विभाजित अमेरिका या विभाजित कोई भी देश स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर कम प्रभावी खिलाड़ी होगा. अमेरिका हमारे समय की प्रमुख शक्ति है. मैं कहूंगा कि अमेरिका वास्तव में, पिछले कुछ वर्षों में, विभिन्न तरीकों से विदेशों में काफी प्रभावी रहा है. अमेरिका आज एक ऐसी शक्ति है जो खुद को फिर से विकसित कर रहा है.यह अमेरिकी खुलापन ही है जो आज इंडो-पैसिफिक को आकार दे रहा है, जिसने क्वाड बनाया है.
#WATCH | London, UK: External Affairs Minister of India, Dr S Jaishankar says, “I would say a divided America or a divided any country would obviously be a less effective player on the international scene…America is the premier power of our times…I would say America has been pic.twitter.com/zawidgh7b6
— ANI (@ANI) November 15, 2023
-
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ अभिनंदन समारोह में शामिल हुए बाइडेन
सैन फ्रांसिस्को: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया.
#WATCH | San Francisco: US President Joe Biden participates in a greet with President of China Xi Jinping.
(Source: The White House) pic.twitter.com/3fGPV8FagU
— ANI (@ANI) November 15, 2023
-
इंडो-पैसिफिक में आर्थिक विकास का समर्थन करने पर सहमत अमेरिका-जापान
अमेरिका, जापान इंडो-पैसिफिक में भागीदारों के साथ जुड़ने, उनके आर्थिक विकास का समर्थन करने पर सहमत हुए.
US, Japan agree to engage with partners in Indo-Pacific, support their economic development
Read @ANI Story | https://t.co/VOB5jTSEvz#US #Japan #IndoPacific #EconomicDevelopment pic.twitter.com/IlR0dSujWs
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2023
-
जयशंकर ने यूके के विपक्ष के नेता कीर स्टार्मर से की मुलाकात
यूके: जयशंकर ने यूके के विपक्ष के नेता कीर स्टार्मर से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
UK: Jaishankar meets UK's Leader of Opposition Keir Starmer, affirms commitment to boosting bilateral ties
Read @ANI Story | https://t.co/cEujSg2rJl#Jaishankar #UK #KeirStarmer #India #BilateralTies pic.twitter.com/UO93UUQOLS
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2023
-
आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जकार्ता में होने वाली आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया समेत और कई देशों के रक्षा मंत्री शामिल होंगे.
आसियान (ASEAN) रक्षा मंत्रियों की बैठक आज जकार्ता में होने वाली है. भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर रहेंगे. जहां वो देवली, कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी जयपुर में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जयपुर के सिविल लाइंस निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगी. दूसरी ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज से 3 दिनों के लिए राजस्थान दौरे पर रहेंगे. प्रियंका गांधी भी तीन दिनों तक प्रचार करेंगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति की चयन प्रक्रिया को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगा. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Nov 16,2023 12:01 AM