आज की ताजा खबर: अमित शाह 18 नवंबर को तेलंगाना के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी करेंगे

आसियान (ASEAN) रक्षा मंत्रियों की बैठक आज जकार्ता में होने वाली है. भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर रहेंगे. जहां वो देवली, कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा में […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
अमित शाह 18 नवंबर को तेलंगाना के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी करेंगे
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 नवंबर को तेलंगाना में चुनाव प्रचार करने के लिए आने वाले हैं. वो 3 प्रमुख स्थानों में अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वे तेलंगाना विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र भी जारी करेंगे.
-
वर्ल्ड कप सेमी फाइनल 2: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी करेगी
आज कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का दूसरा सेमी फाइनल खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. आज जीतने वाली टीम का 19 नवंबर को फाइनल में भारत से मुकाबला होगा.
-
अफगानिस्तान में भूकंप, 4.4 रही तीव्रता
अफगानिस्तान में 12 बजकर 24 मिनट पर भूकंप आया है. भूकंप की तीव्रता 4.4 रही.
-
दिल्ली के प्रदूषण का समाधान भी दिल्ली में ही है: उपराज्यपाल
प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली और पंजाब सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कई ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण का समाधान भी दिल्ली में ही है. हम टूटी सड़कें और निर्माणाधीन से निकलने वाली धूल में कमी कर दमघोंटू स्मॉग को कम कर सकते हैं.
Nothing concrete after the implementation of CNG in Delhi and construction of a maze of flyovers since then, has been attempted. Delhi needs action, not mere posturing.
We can achieve sustainable goals within a fixed timeline.
Let's do it. Politics can wait.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) November 16, 2023
-
राजस्थान के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र जारी किया है.
-
गांधी परिवार पर हमले का मतलब उनकी विश्वसनीयता ज्यादा है: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा के नेता आएंगे, गांधी परिवार पर झूठे आरोप लगाएंगे. इस परिवार ने 30 साल से कोई पद नहीं लिया. उनके पेट मे दर्द क्यों है? उन पर टारगेट क्यों करते हैं, हम पर करें. गांधी परिवार पर हमले का मतलब है कि गांधी परिवार की विश्वसनीयता ज्यादा है.
-
राजस्थान में मिलकर सरकार बनाएंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा है कि हम एक साथ हैं, एक साथ रहेंगे और मिलकर राजस्थान में सरकार बनाएंगे.
#WATCH | Rajasthan Elections | CM Ashok Gehlot and Congress leader Sachin Pilot seen together with Rahul Gandhi, in Jaipur.
Rahul Gandhi says, "We are not only seen together but we are also united. We will be together and Congress will sweep the elections here and win." pic.twitter.com/sWezSuuv0X
— ANI (@ANI) November 16, 2023
-
जम्मू-कश्मीर: डोडा में भूकंप के झटके, 3.9 रही तीव्रता
जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर ये भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता 3.9 रही.
-
दिल्ली में फिर बढ़ रहा प्रदूषण, आज दोपहर में गोपाल राय करेंगे बैठक
दिल्ली में फिर से प्रदूषण में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर मंत्री गोपाल राय दिल्ली सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे पर्यावरण विभाग और DPCC के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. GRAP के नियमों को कड़ाई से लागू किया जा रहा है या नहीं, इसकी भी समीक्षा की जाएगी.
-
तेलंगाना: BRS विधायक और उम्मीदवार नल्लामोथु के यहां रेड
तेलंगाना में मिर्यालगुडा से बीआरएस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक नल्लामोथु भास्कर राव पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है. उनके दफ्तर, आवास और कुछ करीबियों पर छापेमारी चल रही है.
-
जयपुर में राहुल गांधी का रोड शो, अमित शाह भी करेंगे रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के चारभुजा और देगवढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल गांधी जयपुर में रोड शो के साथ प्रदेश में तीन चुनावी रैलियां करेंगे.
-
राजस्थान चुनाव: आज BJP जारी करेगी घोषणा पत्र
भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज राजस्थान में घोषणा पत्र जारी करेगी.
-
पंजाब में खूब जल रही पराली, कल आए 2544 मामले
पंजाब में पराली जलाने के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. 15 नवंबर को पराली जलाने के 2544 मामले सामने आए. पिछले 4 दिनों में 6931 मामले सामने आए हैं. पंजाब में पराली जलाने का आंकड़ा 30,661 तक पहुंच गया है. इससे कई शहरों में प्रदूषण भी बढ़ रहा है.
-
तुर्की के राष्ट्रपति ने इजराइल को बताया आतंकवादी स्टेट
तुर्की के राष्ट्रपति ने इज़राइल को "आतंकवादी राज्य" करार दिया, नेतन्याहू ने पलटवार किया.
Turkish President labels Israel a "terrorist state," Netanyahu hits back
Read @ANI Story | https://t.co/p7cpxeD692#RecepTayyipErdoğan #BenjaminNetanyahu #IsraelHamasWar #Turkey #Israel pic.twitter.com/MKaEcPmsEt
— ANI Digital (@ani_digital) November 16, 2023
-
वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग
इटावा, यूपी: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लगने के बाद एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह का ने कहा कि आग एस6 कोच में लगी थी. बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया. कोई जनहानि नही हुई न ही कोई घायल हुआ. ट्रेन 30-35 मिनट तक रुकी रही.
#WATCH | Etawah, UP: After a fire broke out in the sleeper coach of Vaishali Superfast Express, SP Rural, Satyapal Singh says, "...The fire broke out in the S6 coach. The rescue team immediately reached the spot. There has been no loss of life. Nobody is injured. The train was pic.twitter.com/WuQC8prdPR
— ANI (@ANI) November 15, 2023
-
अमेरिका हमारे समय की प्रमुख शक्ति: जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि मैं कहूंगा कि विभाजित अमेरिका या विभाजित कोई भी देश स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर कम प्रभावी खिलाड़ी होगा. अमेरिका हमारे समय की प्रमुख शक्ति है. मैं कहूंगा कि अमेरिका वास्तव में, पिछले कुछ वर्षों में, विभिन्न तरीकों से विदेशों में काफी प्रभावी रहा है. अमेरिका आज एक ऐसी शक्ति है जो खुद को फिर से विकसित कर रहा है.यह अमेरिकी खुलापन ही है जो आज इंडो-पैसिफिक को आकार दे रहा है, जिसने क्वाड बनाया है.
#WATCH | London, UK: External Affairs Minister of India, Dr S Jaishankar says, "I would say a divided America or a divided any country would obviously be a less effective player on the international scene...America is the premier power of our times...I would say America has been pic.twitter.com/zawidgh7b6
— ANI (@ANI) November 15, 2023
-
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ अभिनंदन समारोह में शामिल हुए बाइडेन
सैन फ्रांसिस्को: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया.
#WATCH | San Francisco: US President Joe Biden participates in a greet with President of China Xi Jinping.
(Source: The White House) pic.twitter.com/3fGPV8FagU
— ANI (@ANI) November 15, 2023
-
इंडो-पैसिफिक में आर्थिक विकास का समर्थन करने पर सहमत अमेरिका-जापान
अमेरिका, जापान इंडो-पैसिफिक में भागीदारों के साथ जुड़ने, उनके आर्थिक विकास का समर्थन करने पर सहमत हुए.
US, Japan agree to engage with partners in Indo-Pacific, support their economic development
Read @ANI Story | https://t.co/VOB5jTSEvz#US #Japan #IndoPacific #EconomicDevelopment pic.twitter.com/IlR0dSujWs
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2023
-
जयशंकर ने यूके के विपक्ष के नेता कीर स्टार्मर से की मुलाकात
यूके: जयशंकर ने यूके के विपक्ष के नेता कीर स्टार्मर से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की.
UK: Jaishankar meets UK's Leader of Opposition Keir Starmer, affirms commitment to boosting bilateral ties
Read @ANI Story | https://t.co/cEujSg2rJl#Jaishankar #UK #KeirStarmer #India #BilateralTies pic.twitter.com/UO93UUQOLS
— ANI Digital (@ani_digital) November 15, 2023
-
आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जकार्ता में होने वाली आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया समेत और कई देशों के रक्षा मंत्री शामिल होंगे.
आसियान (ASEAN) रक्षा मंत्रियों की बैठक आज जकार्ता में होने वाली है. भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान दौरे पर रहेंगे. जहां वो देवली, कुंभलगढ़ और भीम विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी जयपुर में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जयपुर के सिविल लाइंस निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगी. दूसरी ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज से 3 दिनों के लिए राजस्थान दौरे पर रहेंगे. प्रियंका गांधी भी तीन दिनों तक प्रचार करेंगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति की चयन प्रक्रिया को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगा. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें
Published On - Nov 16,2023 12:01 AM