आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली: रोहिणी में सेक्टर 15 में पलटी DTC बस, 3 घायल

आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली: रोहिणी में सेक्टर 15 में पलटी DTC बस, 3 घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में मौजूद रहेंगे. यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला देखने के लिए 100 से अधिक वीवीआईपी मेहमान भी अहमदाबाद पहुंचेंगे. कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मैच देखते हुए नजर आएंगे. विधानसभा चुनाव के सियासी समर में आगामी कई […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 19 Nov 2023 09:55 AM (IST)

    दिल्ली: रोहिणी में सेक्टर 15 में पलटी DTC बस, 3 घायल

    दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 15 के केएन काटजू मार्ग पर एक डीटीसी इलेक्ट्रिक बस पलट गई है. हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  • 19 Nov 2023 09:04 AM (IST)

    उत्तरकाशी टनल हादसा: आज गडकरी और धामी करेंगे रेस्क्यू का निरीक्षण

    उत्तरकाशी में टनल हादसे का आज 8वां दिन है. रेस्क्यू अभी भी जारी है. आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौके पर जाएंगे.

  • 19 Nov 2023 08:26 AM (IST)

    राजस्थान: नागौर में ट्रक में घुसी कार, 5 पुलिसकर्मियों की मौत-3 घायल

    राजस्थान के नागौर में बड़ा हादसा हुआ है. झुंझुनूं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही पुलिस जवानों की गाड़ी ट्रक में घुस गई. हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. 3 गंभीर रूप से घायल हैं.

  • 19 Nov 2023 08:05 AM (IST)

    दिल्ली-NCR में सुधर रही हवा, AQI में आई गिरावट

    दिल्ली के AQI में थोड़ा सुधार हुआ है. सफर के मुताबिक, दिल्ली का आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 317 है. नोएडा का 297 है और गुरुग्राम का 215 है.

  • 19 Nov 2023 07:34 AM (IST)

    रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जन्म-जयंती पर मेरा कोटि-कोटि नमन: पीएम मोदी

  • 19 Nov 2023 06:54 AM (IST)

    आज राजस्थान के झुंझुनू और चूरू में रैली करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के झुंझुनू और चूरू में रैली करेंगे. वहीं राहुल गांधी बूंदी और दौसा में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तेलंगाना में कई जनसभाएं हैं.

  • 19 Nov 2023 06:16 AM (IST)

    वर्ल्ड कप फाइनल के लिए स्पेशल वंदे भारत अहमदाबाद के लिए रवाना

    वर्ल्ड कप फाइनल के लिए स्पेशल वंदे भारत मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई.

  • 19 Nov 2023 04:43 AM (IST)

    वर्ल्ड कप फाइनल के लिए मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलेगी स्पेशल वंदे भारत

    वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए भारतीय रेलवे ने क्रिकेट फैंस को वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. मुंबई से अहमदाबाद के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. ये स्पेशल ट्रेन (09035) 19 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से सुबह 05.15 बजे रवाना होगी और सुबह 10.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

  • 19 Nov 2023 03:24 AM (IST)

    तेलंगाना: आरक्षण हटाना व्यावहारिक नहीं- मोहम्मद अजहरुद्दीन

    भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर पूर्व क्रिकेटर और जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि हर पार्टी अपना घोषणापत्र देती है लेकिन मुझे नहीं लगता कि आरक्षण हटाना व्यावहारिक है. आरक्षण तो पूरे भारत में है, आरक्षण देना ही पड़ेगा.

  • 19 Nov 2023 03:17 AM (IST)

    दिल्ली: छठ पूजा की तैयारी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    छठ पूजा की तैयारी पर DCP द्वारका एम हर्षवर्द्धन ने कहा कि छठ को लेकर द्वारका में 133 जगहों पर छठ घाट बनाए गए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य फोर्स के स्टाफ भी तैनात रहेंगे. छठ पूजा आयोजकों के साथ बैठक भी की गई है. महिला सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की जाएगी.

  • 19 Nov 2023 01:17 AM (IST)

    तेल अवीव में इजराइली बंधकों के परिवारवालों ने किया प्रोटेस्ट

    हमास ने बंधकों को अभी तक रिहा नहीं किया है. इजराइली बंधकों के परिवारवालों ने तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि हमास ने इजराइल के 200 से अधिक नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. जंग के कुछ दिनों के बाद उसने दो महिला नागरिकों को रिहा किया था.

  • 19 Nov 2023 12:53 AM (IST)

    राजस्थान के दौसा में आज राहुल गांधी की विशाल रैली

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे.

  • 19 Nov 2023 12:36 AM (IST)

    विश्व कप फाइनल: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग आज

    भारत और पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी.

  • 19 Nov 2023 12:06 AM (IST)

    आरक्षण के मुद्दे पर ओवैसी ने किया पलटवार

    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आज अमित शाह कह रहे हैं कि भाजपा को मौका मिला तो मुसलमानों का आरक्षण हटा देंगे. मैं बता दूं कि हर मुसलमान को आरक्षण नहीं मिलता, सिर्फ पिछड़े जाति वाले मुसलमानों को ही 4 फीसदी मिलता है. अमित शाह हिंदू भाइयों में नफरत पैदा करने के लिए कह रहे हैं कि हर मुसलमान को मिलता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में मौजूद रहेंगे. यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला देखने के लिए 100 से अधिक वीवीआईपी मेहमान भी अहमदाबाद पहुंचेंगे. कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मैच देखते हुए नजर आएंगे. विधानसभा चुनाव के सियासी समर में आगामी कई दिनों तक दौसा जिले में पार्टियों के स्टार प्रचारकों के दौरे होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे. छठ पूजा का तीसरा दिन है. आज ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. प्रयागराज में राष्ट्रीय स्तर की इंदिरा मैराथन आयोजित की जाएगी. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Nov 19,2023 12:05 AM