आज की ताजा खबर LIVE: अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को बीकानेर जाएंगे, वह वहां रोड शो करते हुए करीब 4 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. भाजपा प्रत्याशी बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास और बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी के समर्थन में होने वाले इस रोड शो में मोदी करीब दो से ढाई घंटे तक शामिल रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
भविष्य में इस हार का बदला लिया जाएगा: शुबमन गिल के दादा
आईसीसी विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को हराने के बाद भारतीय क्रिकेटर शुबमन गिल के दादा दीदार सिंह गिल का कहना है, टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन वह उस उम्मीद पर खरी नहीं उतर सकी. कई कमियां हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है. चाहे कुछ भी हो, भविष्य में इस हार का बदला लिया जाएगा. मैच एकतरफा रहा.
Fazilka, Punjab | After Australia beat India in the ICC World Cup final, Didar Singh Gill, grandfather of India cricketer Shubman Gill says, “There was a lot of expectation from team India but it could not live up to that expectation. There are many shortcomings which need to be pic.twitter.com/Sd5HG6q23s
— ANI (@ANI) November 19, 2023
-
अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोजलिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन
कार्टर सेंटर के हवाले से एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला रोज़लिन कार्टर का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
Former US first lady Rosalynn Carter has died at the age of 96, reports AFP, quoting Carter Center
— ANI (@ANI) November 19, 2023
-
चेन्नई के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
तमिलनाडु: चेन्नई के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
#WATCH | Tamil Nadu: Parts of Chennai receive light rain (19.11)
(Visual from Mount Road and Marina Beach) pic.twitter.com/3fzjj0zCyY
— ANI (@ANI) November 19, 2023
-
दक्षिणी ब्राजील में भारी बारिश से बाढ़, भूस्खलन ने ली छह लोगों की जान
अधिकारियों ने कहा कि दक्षिणी ब्राजील में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन ने पिछले सप्ताह में कम से कम छह लोगों की जान ले ली है: एएफपी
Flooding and landslides triggered by heavy rains in southern Brazil have claimed at least six lives over the past week, authorities said: AFP
— ANI (@ANI) November 19, 2023
-
विश्व कप में भारत की हार के बाद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर कसा तंज
ऑस्ट्रेलियाई पीएम के आवास पर ईडी का छापा: विश्व कप में भारत की हार के बाद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर कसा तंज.
ED raids Australian PM's residence: Mahua Moitra takes a dig at BJP after India's World Cup loss
Read @ANI Story | https://t.co/WDZv96sfSi#ED #AustralianPM #MahuaMoitra #BJP #India #WorldcupFinal pic.twitter.com/3EZkeC9RGx
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2023
-
सेना प्रमुख जनरल पांडे कोरिया गणराज्य की यात्रा पर हुए रवाना
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे कोरिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए. जनरल पांडे की यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंधों को और मजबूत करना है. अधिकारियों ने बताया कि जनरल पांडे अपनी यात्रा के दौरान अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और शहीद जवानों को युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे.
-
बीकानेर में आज पीएम मोदी करेंगे चार किलोमीट लंबा रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को बीकानेर जाएंगे, वह वहां रोड शो करते हुए करीब 4 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. भाजपा प्रत्याशी बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास और बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी के समर्थन में होने वाले इस रोड शो में मोदी करीब दो से ढाई घंटे तक शामिल रहेंगे.
-
ज्ञानवापी मामले पर आज होगी सुनवाई
आज की होने वाली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट सबसे पहले अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की उस विशेष अनुमति याचिका पर विचार करेगा, जिसमें मंदिर पक्ष के मूलवाद (मुकदमे) की सुनवाई योग्यता पर सवाल उठाया गया है.
-
दिल्ली में आज से खुलेंगे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बंद किए गए स्कूलों को अब खोलने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार यानी 20 नवंबर से खोल दिए जाएंगे. सरकारी आदेश में कहा गया है कि प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक में अब ऑफलाइन क्लास होगी. हालांकि फिलहाल आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी (Sports Activity) पर रोक जारी रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को बीकानेर जाएंगे, वह वहां रोड शो करते हुए करीब 4 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. भाजपा प्रत्याशी बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास और बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी के समर्थन में होने वाले इस रोड शो में मोदी करीब दो से ढाई घंटे तक शामिल रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बंद किए गए स्कूलों को अब खोलने का निर्णय लिया गया है. दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज से खोल दिए जाएंगे. आज होने वाली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट सबसे पहले अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की उस विशेष अनुमति याचिका पर विचार करेगा, जिसमें मंदिर पक्ष के मूलवाद (मुकदमे) की सुनवाई योग्यता पर सवाल उठाया गया है. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Nov 20,2023 12:00 AM