आज की ताजा खबर LIVE: विदेश मंत्री जयशंकर ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के साथ की बातचीत

अयोध्या में बन रहे नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अयोध्या में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. 500 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब रामलला को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी शामिल […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
विदेश मंत्री जयशंकर ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के साथ की बातचीत
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की.
#WATCH | External Affairs Minister Dr S Jaishankar interacted with the Indian community in Nigeria. pic.twitter.com/lSNly1dkDk
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
मणिपुर सीएम ने 10 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, “मणिपुर में मौजूदा स्थिति को संबोधित करने के लिए मेरे सचिवालय में 10 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. रचनात्मक चर्चाएं हुईं, जो चुनौतियों से निपटने और हमारे राज्य की भलाई के लिए सामूहिक रूप से काम करने की एकजुट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं”
Manipur CM N Biren Singh tweets, “Chaired a meeting with representatives of the 10 political parties at my secretariat to address the current situation in Manipur. Constructive discussions were held, reflecting a united commitment to navigate challenges and work collectively for pic.twitter.com/A2cblmyXji
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
उद्धव गुट के नेता रवींद्र वायकर को ED ने 23 जनवरी को किया तलब
ईडी ने भूमि उपयोग की शर्तों में कथित रूप से हेरफेर करके जोगेश्वरी में एक होटल के निर्माण के मामले में शिव सेना (यूबीटी) नेता रवींद्र वायकर को फिर से तलब किया है, उन्हें 23 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है: प्रवर्तन निदेशालय
ED has summoned Shiv Sena (UBT) leader Ravindra Waikar again, he has been asked to appear before ED on January 23, in connection with a case of construction of a hotel at Jogeshwari by allegedly manipulating the land use conditions: Enforcement Directorate
(File Pic) pic.twitter.com/4Pf47xim2C
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
सज कर तैयार हुई अयोध्या, आज होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में बन रहे नए मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. करीब 500 साल बाद रामलला को एक बार फिर से मंदिर मिलने जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
अयोध्या में बन रहे नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अयोध्या में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. 500 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब रामलला को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी शामिल होंगे. रात से बॉलीवुड जगत से लेकर खेल और राजनीति से जुड़े लोगों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए कई राज्यों के सरकारी ऑफिसों में हाफ डे की छुट्टी घोषित की गई है. प्राण प्रतिष्ठा के समय कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग मंदिरों में उपस्थित रहेंगे. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. यात्रा फिलहाल असम पहुंची हुई है. भारत म्यांमा से पिछले सप्ताह भागकर मिजोरम आए 276 सैनिकों को वापस भेजेगा. आज से शुरू होगी प्रक्रिया... देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Jan 22,2024 12:00 AM