रामलला प्राण प्रतिष्ठा Live: आ गया शुभ दिन, आज विराजेंगे रघुनंदन…रामरस से सराबोर अयोध्या

प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और एक बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित करेंगे. अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह को चेन्नई से लाए गए सुगंधित फूलों से सजाया जाएगा. इसमें 20 से अधिक किस्मों के तीन हजार किलोग्राम से ज्यादा फूलों का उपयोग किया गया है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें...
राम मंदिर में आज होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या नगरी सजकर तैयार है और इस समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. इस मंदिर को समारोह के अगले दिन यानी 23 जनवरी को ही आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत, शेफाली शाह, अभिनेता पवन कल्याण और रणदीप हुड्डा अयोध्या पहुंच गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और एक बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित करेंगे.