आज की ताजा खबर LIVE: भारत में आज से राम राज्य शुरू हो जाएगा, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बोले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

अयोध्या में बन रहे नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अयोध्या में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. 500 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब रामलला को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी शामिल […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
भारत में आज से राम राज्य शुरू हो जाएगा: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में कहा है कि भारत ने आज दिखाया कि यहां सब कुछ संभव है पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश को 500 साल बाद नया प्रभात देखने का सौभाग्य मिला. मेरा विश्वास है कि भारत में आज से राम राज्य शुरू हो जाएगा और साथ ही भारत विश्व गुरु भी बन जाएगा.
-
नासिक के कालाराम मंदिर में महाआरती करेंगे उद्धव ठाकरे
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे नासिक के कालाराम मंदिर में आज महाआरती करेंगे.
-
हम भाग्यशाली हैं कि ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनें: हेमा मालिनी
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनें.
-
कुबेर टीला पहुंचे पीएम मोदी, राम मंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों पर बरसाया फूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर निर्माण में लगे श्रमिकों पर फूल वर्षा भी की.
-
इस पवित्र समय से अगले 1000 साल के भारत की नींव रखनी है: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है. ये सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है. हजार वर्ष बाद की पीढ़ी, राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी. इसलिए मैं कहता हूं- यही समय है, सही समय है. हमें आज से, इस पवित्र समय से, अगले एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है.
-
आज अवसर केवल विजय का नहीं विनय का भी, हमारा देश बहुत सुंदर होने जा रहा: PM
पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे लिए ये अवसर केवल विजय का नहीं विनय का भी है. हमारा देश अतीत से बहुत सुंदर होने जा रहा है. राम मंदिर सभी के लिए उजज्वल भविष्य की प्रेरणा लेकर आया है. राम विवाद नहीं, राम समाधान है. राम वर्तमान नहीं, राम अनंतकाल हैं. राम के सर्वव्यापक्ता के दर्शन हो रहे हैं.
-
22 जनवरी 2024 एक तारीख नहीं, नए काल चक्र का उद्गम है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 22 जनवरी 2024 एक तारीख नहीं बल्कि नए काल चक्र का उद्गम है. आज हमारे राम आ गए हैं. अब हमारे रामलला टैंट में नही रहेंगे. रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे. ये क्षण आलौकिक है, पवित्र है. प्रभु राम का हम सब पर आर्शीवाद है.
-
आज के आनंद का शब्दों में वर्णन नहीं, सारे कलहों को विदाई देनी होगी: भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आज पूरा देश भाव विभोर है. पीएम मोदी ने कठोर उपवास किया है. आज 500 सालों बाद रामलला आए हैं. आज के आनंद का शब्दों में वर्णन नहीं हैं. सारे कलहों को विदाई देनी होगी. लड़ाई करने की आदत छोड़नी पड़ेगी. आपस में हम सबको समन्वय से चलना होगा.
-
रामलला का विराजना रामराज्य की स्थापना की उद्घोषणा है: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अयोध्या समेत पूरा भारत आनंदमय हो उठा है. पीएम की इच्छाशक्ति और दृढ संकल्प के बिना ये संभव नहीं था. श्री रामलला का विराजना भारत में 'रामराज्य' की स्थापना की उद्घोषणा है.
-
भारत का हर शहर अयोध्या धाम, रोम रोम में राम रमे: योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हृदय से सभी का स्वागत और अभिनंदन है. आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. भारत का हर शहर अयोध्या धाम है. रोम रोम में राम रमे हैं.
-
500 साल से जो इंतजार था वो ऐतिहासिक दिन आज आया: जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि जयश्री राम. हम सब खुशी मना रहे हैं. सारा देश इस खुशी को मना रहा है. लंबे समय से 500 साल से जो इंतजार था वो ऐतिहासिक दिन आज आया है. सबको शुभकामनाएं, जय श्री राम.
-
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की वर्षा
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई.
-
दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव टेलीकास्ट ट्वीट करते हुए लिखा कि अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!
-
अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा, अब आते रहेंगे: अनिल कुंबले
अयोध्या में पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने कहा कि यह अद्भुत अवसर है. मैं इसका हिस्सा बनकर धन्य हूं. यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है. हम अयोध्या आते रहेंगे. अयोध्या की यह मेरी पहली यात्रा है. मुझे उम्मीद है कि हम भगवान के आशीर्वाद के लिए आते रहेंगे.
-
ये भी पढ़ें
अनुष्ठान, उपवास, हिंदुत्व का परचम...पीएम का धर्मयात्रा से 'सियासी' संदेश
-
सनातन नया इतिहास रच रहा है: योग गुरु रामदेव
अयोध्या में योग गुरु रामदेव ने कहा है कि जब टेंट में रामलला थे तब हम आए थे और आज दिव्य-भव्य मंदिर बन रहा है, यह सनातन का नया इतिहास रच रहा है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम राज्य की शुरुआत हो रही है.
-
TV9 भारतवर्ष के न्यूज डायरेक्टर से सुनिए अयोध्या की संपूर्ण कहानी
अयोध्या में प्रभु राम पधारे
TV9 भारतवर्ष के न्यूज डायरेक्टर @hemantsharma360 से सुनिए अयोध्या की संपूर्ण कहानी #RamMandirPranPrathistha | #AyodhyaRamMandir | @nishantchat pic.twitter.com/FWsARMadrO
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) January 22, 2024
-
11 बजे बिरला मंदिर पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह 11 बजे के करीब दिल्ली में बिरला मंदिर पहुंचेंगे. मुख्य मंदिर में भगवान राम का दर्शन करेंगे. उसके बाद मंदिर परिसर में बने गीता भवन में भजन पाठ श्रवण करेंगे.
-
जिस क्षण की प्रतीक्षा लंबे समय से थी वो आज आ गया: उत्तराखंड सीएम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस पल, जिस क्षण और जिस दिन की लंबे समय से प्रतीक्षा थी, वर्षों से इंतजार था आज वो इंतजार समाप्त हो रहा है. भगवान राम अपने जन्मस्थान पर विराजित हो रहे हैं. आज एक ऐसा दिन है जिसकी हर राम भक्त हमेशा प्रतीक्षा कर रहा था.
-
अयोध्या: रामलला के मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के मंदिर पहुंच गए हैं.
-
चीन में भूस्खलन, 44 लोग दबे
दक्षिण पश्चिमी चीन के पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन में 44 लोग दब गए हैं.
-
असम: राहुल बोले- मुझे मंदिर जाने से रोका जा रहा
असम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है. नागांव में राहुल ने कहा है कि मुझे मंदिर जाने से रोका जा रहा है. हमें कहा गया है कि हम मंदिर नहीं जा सकते.
-
उत्तर भारत में कोहरा, 23 ट्रेनें देरी से चल रहीं
उत्तर भारत में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से चल रही है. आज कुल 23 ट्रेनें लेट चल रही हैं.
-
प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या नहीं जा रहे लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या नहीं जा रहे हैं. अत्यधिक ठंड के कारण वो अयोध्या नहीं जा रहे हैं.
-
आज ऐसा है पीएम मोदी का अयोध्या कार्यक्रम
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. सुबह 10:55 बजे उनका श्रीरामजन्मभूमि पर आगमन होगा. दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. 12:55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान होगा. दोपहर 1 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर आगमन होगा. अयोध्या में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे. दोपहर 2:10 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगे.
-
विजयवाड़ा पुलिस ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा पुलिस ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाए गए 'चलो सीएम के घर' कार्यक्रम' से पहले हिरासत में लिया.
#WATCH | Andhra Pradesh: Vijayawada Police detained Anganwadi workers ahead of the 'Chalo CM's home' programme', called by them. pic.twitter.com/9wIH15vJ9X
— ANI (@ANI) January 22, 2024
-
बोध महोत्सव 2024 की झलकियां
बिहार के गया जिले में चल रहे बोध महोत्सव 2024 की झलकियां.इस तीन दिवसीय महोत्सव में थाईलैंड, श्रीलंका और म्यांमार के कलाकार प्रदर्शन करेंगे.
#WATCH | Glimpses from the ongoing Bodh Mahotsav 2024, in Bihar's Gaya district.
Artists across Thailand, Sri Lanka, and Myanmar will perform in this three-day festival. (21.01) pic.twitter.com/OXl3tI27DG
— ANI (@ANI) January 22, 2024
-
रॉन डेसेंटिस व्हाइट हाउस की दौड़ से बाहर, डोनाल्ड ट्रंप का किया समर्थन
रॉन डेसेंटिस व्हाइट हाउस की दौड़ से बाहर हो गए; 'असहमति' के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन
Ron DeSantis drops out of White House race; endorses Donald Trump despite 'disagreements'
Read @ANI Story | https://t.co/tbnSRlyiCV#RonDeSantis #DonaldTrump #US pic.twitter.com/jTfYzNPFTF
— ANI Digital (@ani_digital) January 21, 2024
-
अयोध्या में 13 हजार जवान, 10 हजार कैमरों से सुरक्षा
अयोध्या धाम में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा है. यहां 13 हजार जवान तो तैनात हैं ही, ड्रोन रोधी तकनीक और कृत्रिम मेधा (एआई) युक्त 10,000 सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का शिविर भी मंदिर के पास बनाया गया है.
-
भगवान हनुमान की 25 फुट की एक पत्थर की मूर्ति मिली
अमेरिका: न्यू जर्सी के मोनरो में ओम श्री साईं बालाजी मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र को भगवान हनुमान की 25 फुट की एक पत्थर की मूर्ति मिली.
#WATCH | US: Om Sri Sai Balaji Temple and Cultural Center in Monroe, New Jersey received a 25-foot single-stone idol of Lord Hanuman. pic.twitter.com/F6GfX2McpZ
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
हिंदू संस्कृति भाजपा की निजी संपत्ति नहीं: आनंद शर्मा
दिल्ली: कांग्रेस द्वारा राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भगवान राम 1980 में अस्तित्व में आए किसी राजनीतिक दल या 1925 में अस्तित्व में आए किसी संगठन से संबंधित नहीं हैं. न ही कांग्रेस और न ही राहुल गांधी को भाजपा से सबूत चाहिए कि वे कौन हैं. हिंदू संस्कृति उनकी (भाजपा) निजी संपत्ति नहीं है.
#WATCH | Delhi: On Congress, declining invitation for Ram temple 'Pran Pratishtha', Congress Leader Anand Sharma says, "Lord Ram does not belong to a political party which came into existence in 1980 or any organisation which came into existence in 1925. Neither Congress nor pic.twitter.com/BT1vLFhBZd
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
अटल सेतु पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
महाराष्ट्र: नवनिर्मित मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (अटल सेतु) पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.
#WATCH | Maharashtra: A car lost control and collided with a divider on the newly constructed Mumbai Trans Harbour Link (Atal Setu). (21.01)
(Source: Navi Mumbai Police) pic.twitter.com/XyeaXtxoFt
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
विदेश मंत्री जयशंकर ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के साथ की बातचीत
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की.
#WATCH | External Affairs Minister Dr S Jaishankar interacted with the Indian community in Nigeria. pic.twitter.com/lSNly1dkDk
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
मणिपुर सीएम ने 10 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, "मणिपुर में मौजूदा स्थिति को संबोधित करने के लिए मेरे सचिवालय में 10 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. रचनात्मक चर्चाएं हुईं, जो चुनौतियों से निपटने और हमारे राज्य की भलाई के लिए सामूहिक रूप से काम करने की एकजुट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं"
Manipur CM N Biren Singh tweets, "Chaired a meeting with representatives of the 10 political parties at my secretariat to address the current situation in Manipur. Constructive discussions were held, reflecting a united commitment to navigate challenges and work collectively for pic.twitter.com/A2cblmyXji
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
उद्धव गुट के नेता रवींद्र वायकर को ED ने 23 जनवरी को किया तलब
ईडी ने भूमि उपयोग की शर्तों में कथित रूप से हेरफेर करके जोगेश्वरी में एक होटल के निर्माण के मामले में शिव सेना (यूबीटी) नेता रवींद्र वायकर को फिर से तलब किया है, उन्हें 23 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है: प्रवर्तन निदेशालय
ED has summoned Shiv Sena (UBT) leader Ravindra Waikar again, he has been asked to appear before ED on January 23, in connection with a case of construction of a hotel at Jogeshwari by allegedly manipulating the land use conditions: Enforcement Directorate
(File Pic) pic.twitter.com/4Pf47xim2C
— ANI (@ANI) January 21, 2024
-
सज कर तैयार हुई अयोध्या, आज होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में बन रहे नए मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. करीब 500 साल बाद रामलला को एक बार फिर से मंदिर मिलने जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
अयोध्या में बन रहे नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. अयोध्या में अतिथियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. 500 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब रामलला को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश की कई बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी शामिल होंगे. रात से बॉलीवुड जगत से लेकर खेल और राजनीति से जुड़े लोगों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए कई राज्यों के सरकारी ऑफिसों में हाफ डे की छुट्टी घोषित की गई है. प्राण प्रतिष्ठा के समय कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग मंदिरों में उपस्थित रहेंगे. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. यात्रा फिलहाल असम पहुंची हुई है. भारत म्यांमा से पिछले सप्ताह भागकर मिजोरम आए 276 सैनिकों को वापस भेजेगा. आज से शुरू होगी प्रक्रिया... देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Jan 22,2024 12:00 AM