हाथ में पकड़ा और फट गया बम… अमृतसर में आतंकी खुद ही पहुंच गया जहन्नुम

अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर एक बम विस्फोट हुआ जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. घायल आतंकवादी को गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच में पता चला है कि वह एक आतंकवादी संगठन के स्लीपर सेल से जुड़ा था.
पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास पर स्थित डिसेंट एवेन्यू के बाहर एक बड़ा बम विस्फोट हुआ, जिसमें एक आतंकी मारा गया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इस हादसे में घायल संदिग्ध आतंकी को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी बचाया नहीं जा सका.
जांच में पता लगा है कि ये व्यक्ति एक आतंकी संगठन के स्लीपर सेल से जुड़ा था और धमाके के लिए भेजे गए विस्फोटक की डिलीवरी लेने आया था, लेकिन इस दौरान इस विस्फोटक में ब्लास्ट हो गया और व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि घायल व्यक्ति के हाथ में एक बम जैसी वस्तु थी, जो अचानक फट गई. विस्फोट इतना तेज था कि व्यक्ति के दोनों हाथ और पैर उड़ गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि वह व्यक्ति वहां किस उद्देश्य से आया था या क्या कर रहा था? इससे पहले पुलिस अधिकारी ने बताया था, हमें विस्फोट की सूचना मिली और हम तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
कंसाइनमेंट लेने आते हैं यहां: SSP
अमृतसर रूरल के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया था, “हमें सुबह सूचना मिली कि विस्फोट हुआ है. हमने पुलिस अधिकारियों को भेज दिया है और गंभीर रूप से घायल उस व्यक्ति को गुरु नानकदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया. आमतौर पर ऐसे सुनसान इलाके में हमने पहले भी देखा है कि अपराधी अपने कंसाइनमेंट लेने जाते हैं. हमें संदेह है कि वह उन आरोपियों में से एक है जो कंसाइनमेंट लेने गया था और विस्फोटक को ठीक से न संभाल पाने के कारण स्वयं घायल हो गया. हमारी एफएसएल टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.”
#WATCH | Amritsar, Punjab | An explosion occurred in the area around Naushera village under the Kambo police station limits in the Amritsar rural district.
SSP Amritsar Rural, Maninder Singh, says, “We received information in the morning that there was an explosion here. The pic.twitter.com/zzKRU7nu9e
— ANI (@ANI) May 27, 2025
सुरक्षा एजेंसियों को किया गया अलर्ट
पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस का कहना हमारी जांच जारी है, हो सकता है ये आदमी किसी आतंकवादी मूवमेंट में शामिल हो या ऐसी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला हो. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें.