Assembly Elections 2023 LIVE: मिजोरम की सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज मतदान

मिजोरम की सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज मतदान होगा. वहीं मिजोरम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा तैयारियों के बीच मतदान दल सोमवार को मिजोरम में अपने मतदान स्थलों पर पहुंचे. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधान सभा सीटें हैं, जिनमें से 20 सीटों पर […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
मिजोरम में मतदाताओं की संख्या
मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, 8,52,088 मतदाता, जिनमें 4,13,064 पुरुष और 4,39,028 महिला मतदाता शामिल हैं, 1276 मतदान स्थलों पर मतदान करेंगे।
-
गाजा में हमले रोकने के लिए भारत अपनी क्षमता का उपयोग करेगा: ईरानी राष्ट्रपति रायसी
उम्मीद है कि गाजा में इजरायल के हमले को खत्म करने के लिए भारत “अपनी सभी क्षमताओं” का उपयोग करेगा: ईरानी राष्ट्रपति रायसी
India is expected to use “all its capacities” to end Israel’s attack in Gaza: Iranian President Raisi
Read @ANI Story | https://t.co/9j5b0JufX7#Iran #Raisi #ısraelpalestinewar #Hamas #Gaza pic.twitter.com/gPXetlAlJT
— ANI Digital (@ani_digital) November 6, 2023
-
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग आज
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे. राज्य के 20 सीटों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेगी.
-
सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले कड़ी सुरक्षा पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि मतदान के लिए सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी हैं. सुरक्षा बलों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. हमने कुछ मतदान केंद्रों का भी दौरा किया जहां मतदान पार्टियां पहुंच चुकी हैं.
मिजोरम की सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज मतदान होगा. वहीं मिजोरम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा तैयारियों के बीच मतदान दल सोमवार को मिजोरम में अपने मतदान स्थलों पर पहुंचे. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधान सभा सीटें हैं, जिनमें से 20 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा, जबकि शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. मिजोरम उन पांच राज्यों में शामिल होगा जहां इस महीने चुनाव होंगे, सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. विभिन्न दलों के अभियानों के दौरान बुनियादी ढांचे की उपेक्षा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे भी उठे. मतदान से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Nov 07,2023 2:20 AM