Assembly Elections 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 9.93 फीसदी वोटिंग

छत्तीसगढ़ की 20 और मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटिंग के मद्देनज़र दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए.
LIVE NEWS & UPDATES
-
छत्तीसगढ़ में 9 बजे तक 9.93 फीसदी वोटिंग
छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 9.93 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
- कांकेर-16.48
- कबीरधाम- 12.51
- कोंडागांव- 13.39
- खैरागढ़- 6
- दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा- 10.18
- नारायणपुर-11
- बस्तर- 4.89
- बिजापुर- 4.50
- मानपुर मोहल्ला- 9
- राजनांदगांव- 8.34
- सुकमा में 4.21 फीसदी वोटिंग हुई.
-
चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें- मिजोरम के राज्यपाल
वोट डालने के बाद मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने कहा, “मैं मिजोरम के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान करें और चुनाव में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत करें…मुझे लगता है कि मिजोरम में लोग अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं…”
-
छत्तीसगढ़ के मंत्री लखमा ने सुकमा में डाला वोट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने सुकमा में वोट डाला.
-
वोट नहीं डाल सके मिजोरम के मुख्यमंत्री
मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा वोट नहीं डाल सके. उन्होंने कहा, "मशीन काम नहीं कर रही थी तो मैंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और उसके बाद मतदान करूंगा."
#WATCH मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा वोट नहीं डाल सके।
उन्होंने कहा, "मशीन काम नहीं कर रही थी तो मैंने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा और उसके बाद मतदान करूंगा।" https://t.co/Waw2NG4UlV pic.twitter.com/5xvfZ81Vzg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
-
मिजोरम कांग्रेस प्रमुख ने डाला वोट
मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH मिजोरम कांग्रेस प्रमुख लालसावता ने आइजोल के मिशन वेंगथलांग में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/DCfk5RsaVd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
-
लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें- मिजोरम चुनाव पर पीएम
पीएम मोदी ने कहा, ''मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें.''
-
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन- पीएम मोदी
छत्तीसगढ़ में वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!''
-
कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया- बीजेपी उम्मीदवार
नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, "प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है."
-
वोटिंग के बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ में सुकमा के टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. यह जवान मतदान की सुरक्षा में लगा था. फ़िलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
-
छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर 223 उम्मीदवार
पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. इनमें 198 पुरुष और 25 महिला हैं. पहले चरण के लिए कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य में कुल 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
-
छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग शुरू
मिजोरम की सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर ठीक 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
#WATCH | Mizoram Assembly Elections 2023 | Mock poll begins ahead of voting for the Assembly polls. pic.twitter.com/zniqeI8gFq
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
मिजोरम में 7 बजे शुरू होगा मतदान
आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं.मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होना है. आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-1 वाईएमए हॉल मतदान केंद्र के दृश्य.
#WATCH | Aizawl: Preparations underway at the polling booth for the Mizoram Assembly Elections 2023
Voting for Mizoram Assembly Elections 2023 is to begin at 7 am today.
(Visuals from 19-Aizawl Venglai-I YMA Hall polling station under Aizawl North-II assembly constituency.) pic.twitter.com/VPcOul2j4C
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 बजे से शुरू होगा मतदान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा, तैयारी और मॉक पोल जारी. कोंडागांव के एक मतदान केंद्र से दृश्य.
#WATCH | Chhattisgarh: Preparations, mock poll underway as voting for the #ChhattisgarhElections2023 to begin at 7 am today; visuals from a polling booth in Kondagaon. pic.twitter.com/CS6QJsQmBB
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
छत्तीसगढ़ में 'इंद्रधनुष' थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित
छत्तीसगढ़. चुनावी प्रक्रिया में ट्रांस जेंडर की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, आज छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान से पहले कांकेर जिले में एक 'इंद्रधनुष' थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. मतदान केंद्र को इंद्रधनुष के सात रंगों में रंगा गया है और उसी रंग-बिरंगे डिजाइन के टेंट भी लगाए गए हैं, जिससे यह दिखने में आकर्षक लग रहा है.
Chhattisgarh | A 'rainbow' themed polling station has been set up in the Kanker district ahead of the first phase of Chhattisgarh polls today, to ensure active participation of the third gender in the electoral process.
The polling station has been painted in seven colours of pic.twitter.com/9CMMlibfZZ
— ANI (@ANI) November 7, 2023
-
50 हजार 611 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
मिजोरम में 18 से 19 साल के 50,611 मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. राज्य में 80 वर्ष से अधिक आयु के 8490 वरिष्ठ व्यक्ति हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में लगभग 50 सीएपीएफ कंपनियां तैनात की गई हैं.
-
174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज
मिजोरम में करीब 8.52 लाख लोग 174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, 8,52,088 मतदाता, जिनमें 4,13,064 पुरुष और 4,39,028 महिला मतदाता शामिल हैं, 1276 मतदान स्थलों पर मतदान करेंगे.
-
मिजोरम में मतदान को लेकर सुरक्षा बढ़ी
विधानसभा चुनाव से पहले मिजोरम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा तैयारियों के बीच मतदान दल सोमवार को मिजोरम में अपने मतदान स्थलों पर पहुंचे.
-
बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर मतदान
छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटें शामिल हैं. अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. जबकि शेष तीन सीटों, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा.
-
मिजोरम में मतदाताओं की संख्या
मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, 8,52,088 मतदाता, जिनमें 4,13,064 पुरुष और 4,39,028 महिला मतदाता शामिल हैं, 1276 मतदान स्थलों पर मतदान करेंगे।
-
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग आज
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे. राज्य के 20 सीटों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेगी.
-
सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले कड़ी सुरक्षा पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि मतदान के लिए सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी हैं. सुरक्षा बलों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. हमने कुछ मतदान केंद्रों का भी दौरा किया जहां मतदान पार्टियां पहुंच चुकी हैं.
मिजोरम की सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा तैयारियों के बीच मतदान दल सोमवार को मिजोरम में अपने मतदान स्थलों पर पहुंचे. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधान सभा सीटें हैं, जिनमें से 20 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा, जबकि शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. मिजोरम उन पांच राज्यों में शामिल होगा जहां इस महीने चुनाव होंगे, सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. विभिन्न दलों के अभियानों के दौरान बुनियादी ढांचे की उपेक्षा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे भी उठे. मतदान से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...
Published On - Nov 07,2023 2:20 AM