क्या मां रिंकू मजूमदार की दूसरी शादी से परेशान था श्रींजय? दो दिन पहले ही की थी मुलाकात… मौत से उठे सवाल

क्या मां रिंकू मजूमदार की दूसरी शादी से परेशान था श्रींजय? दो दिन पहले ही की थी मुलाकात… मौत से उठे सवाल

25 वर्षीय श्रींजय दासगुप्ता की मृत्यु से कई सवाल उठ रहे है. उनकी मां रिंकू मजूमदार ने हाल ही में BJP नेता दिलीप घोष से शादी की थी. इस शादी को लेकर बंगाल की सियासत में काफी चर्चा हुई थी. क्या वह अपनी मां की दूसरी शादी से परेशान था? उसने सोमवार को अपनी मां से फोन पर बात की थी और कहा था कि वह अकेले रहना चाहता है.

47 वर्षीय रिंकू मजूमदार का कई साल पहले तलाक हो गया था. 25 दिन पहले ही उन्होंने बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष से शादी की थी. 60 वर्षीय दिलीप घोष की शादी को लेकर बंगाल की सियासत में जमकर चर्चा हुई थी, लेकिन इस शादी में रिंकू मजूमदार का एकलौता संतान श्रींजय दासगुप्ता शामिल नहीं हुआ था. शादी के दिन वह कोलकाता से बाहर था, हालांकि बाद में उसने कहा था कि उसे शादी से कोई परेशानी नहीं है और वह खुश है. दो दिन पहले रविवार को मदर्स डे पर वह अपनी मां से मिलने भी गया था और मंगलपार को अपनी मां से फोन पर बातचीत कर कहा था कि वह अकेले रहना चाहता है. कोई उसे डिस्टर्ब नहीं करे. और इसके अगले दिन मंगलवार की सुबह उसका शव न्यूटाउन स्थित सापुर्जी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में मिलने से हड़कंप मच गया है.

श्रींजय दासगुप्ता की मौत के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह अपनी मां की दूसरी शादी से परेशान था? क्योंकि मां की शादी के 25 दिन बाद उसकी मौत को लेकर एक रहस्य पैदा हो गया. दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार की शादी को लेकर बंगाल की सियासत में काफी चर्चा हुई थी.

भाजपा नेताओं ने उनकी शादी को लेकर टिप्पणी की थी और प्रदेश भाजपा के नेताओं ने इस शादी को लेकर कटाक्ष भी किया था. हाल में दिलीप घोष अपनी पत्नी के साथ दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इसके भी खूब चर्चे हुए थे. कुल मिलाकर शादी के बाद से ही दिलीप घोष और उनकी मां रिंकू मजूमदार बंगाल की सुर्खियों में हैं.

श्रींजयकी मौत से पूरा परिवार सदमे में

लेकिन अचानक मंगलवार की सुबह श्रींजयदासगुप्ता की मौत सेपूरा परिवार सदम में है. दिलीप घोष ने कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि उन्हें पुत्र सुख नहीं मिला और वह पुत्रहारा हो गये.

भाजपा नेता दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार के इकलौते बेटे सृंजय दासगुप्ता की मौत के बाद उनेके परिवार के सदस्यों का दावा है कि सृंजय को अपनी मां की दूसरी शादी से कोई परेशानी नहीं थी. रिंकू-दिलीप की शादी का ‘रहस्यमयी मौत’ की पृष्ठभूमि से कोई लेना-देना नहीं है.

ये भी पढ़ें- नाइट पार्टी, दवा का ओवरडोज, लोगों का फ्लैट पर आना एक रात पहले रिंकू मजूमदार के बेटे के साथ क्या हुआ था? मौत पर उठे सवाल

हालांकि, लोगों में यह जिज्ञासा है कि 25 वर्षीय युवक की मौत कैसे हुई? दूसरी ओर, मिली जानकारी के अनुसार श्रींजय रविवार को मदर्स डे के दिन अपनी मां रिंकू मजूमदार से मिलने गया था. वह अपनी मां के लिए केक ले गया था.

कल मां से की थी बात, कहा था- अकेले रहना चाहता है

उसने सोमवार को अपनी मां से बात भी की थी और कहा था कि वह अकेला रहना चाहता है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को अपने घर में नाइट पार्टी किया और मंगलवार की सुबह वह अपने घर में बेहोशी की हालत में मिली. अस्पताल ले जाने पर श्रींजय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

श्रींजय की मौत की सूचना मिलने पर उसके पिता, रिंकू के पहले पति राजा दासगुप्ता अस्पताल गये थे. अपने बेटे की मौत से वह काफी दुखी थी. सूत्रों का कहना कि श्रींजय को स्नायु संबंधी समस्या थी. इसका इलाज चल रहा था और वह दवाइयां भी ले रहा था, लेकिन इसके अलावा कोई अन्य शारीरिक समस्या नहीं थी.

फ्लैट में एक युवक और एक युवती के साथ रहता था श्रींजय

सूत्रों के अनुसार श्रींजय न्यूटाउन के सापुरजी कॉम्प्लेक्स में दो दोस्तों के साथ रहता था. इनमें एक युवक और एक युवती थीं. श्रींजय को मंगलवार को दुर्गापुर जाना था. सोमवार रात को उसने अपनी मां से बात की थी और कहा था कि वह अकेले रहना चाहता था.उसने किसी को भी घर आने से मना कर दिया था. इससे पहले मदर्स डे पर केक भी दिया था.

ये भी पढ़ें- कैसे हुई दिलीप घोष के सौतेले बेटे की मौत? लाश के पास मिला ऐसा कुछ पुलिस का शक गहराया

दूसरी ओर, पुलिस के अनुसार श्रींजय के जिस फ्लैट में मौत हुई थी. उस समय इस फ्लैट में एक युवक भी था. वह युवक दूसरे कमरे में सोया हुआ था. सुबह-सुबह उसकी नींद कराहने की आवाज सुनकर नींद खुल गई. इसके बाद उसने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की. उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.