सड़क हादसे का शिकार हुए BJP नेता हाजी अराफात, आपस में टकराईं काफिले की गाड़ियां

सड़क हादसे का शिकार हुए BJP नेता हाजी अराफात, आपस में टकराईं काफिले की गाड़ियां

सड़क हादसे में बीजेपी नेता हाजी अराफात की कार क्षतिग्रस्त हो गई और उनके पैर में चोट लगी. गनीमत रही कि चोट गंभीर नहीं है, उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. बीजेपी नेता का पनवेल के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हाजी अराफात शेख रविवार शाम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. नवी मुंबई के खोपोली से मुंबई लौटते समय बीजेपी नेता हाजी अराफात शेख का एक्सीडेंट हुआ. इस दौरान उनके पैरों में चोट लग गई है. इलाज के लिए उन्हें पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि हाजी अराफात शेख महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग और महाराष्ट्र राज्य मुस्लिम समाज ईकाई के अध्यक्ष भी हैं.

बता दें कि नवी मुंबई के कलबोली के पास सायन-पनवेल एक्सप्रेसवे पर हाजी अराफात शेख के काफिले की 5 से 6 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में हाजी अराफात शेख के पैर में चोट लगी है. काफिले की कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि हाजी अराफात शेख की हालत स्थिर है.

आपस में टकराईं काफिले की गाड़ियां

दरअसल यह हादसा रविवार शाम 8 बजे के आसपास हुआ, जब वो नवी मुंबई के खोपोली से मुंबई की तरफ लौट रहे थे. सायन-पनवेल एक्सप्रेसवे पर कलबोली के पास एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके बाद एक के पीछे एक कई गाड़ियों की टक्कर होती चली गई. इस हादसे में करीब छह गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.

हाजी अराफात के पैर में लगी चोट

इसमें एक गाड़ी हाजी अराफात की भी थी. हादसे में उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई और हाजी अराफात के पैर में चोट लगी. गनीमत रही कि चोट गंभीर नहीं है, उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. बीजेपी नेता का पनवेल के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.