मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर

आकाश ने पिछले महीने अपनी माफी में कहा था, कुछ दिनों पहले किए गए अपने पोस्ट के लिए मैं माफी मांगता हूं जिसकी वजह से बहनजी (मायावती) ने मुझे पार्टी से बाहर कर दिया. मैं अपने किसी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी रिश्तेदार से सलाह नहीं लूंगा. बाद में मायावती ने उन्हें माफ कर दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर से पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया है. आकाश आनंद का पार्टी में कद और पद फिर से वापस मिल गया है. मायावती ने आज पार्टी के कई सीनियर नेताओं की बैठक में आकाश की नई नियुक्ति की घोषणा की. उन्होंने करीब एक महीने ही मायावती से माफी मांगी थी.

भतीजे आकाश आनंद ने पिछले महीने 13 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए अपने लंबे चौड़े पोस्ट में मायावती से माफी मांगी थी, जिसे उनकी बुआ ने स्वीकार कर लिया. इस दौरान मायावती ने कहा था कि बसपा और पार्टी से जुड़े आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का फैसला लिया गया है. हालांकि तब उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी ओर से अब किसी को भी पार्टी का उत्तराधिकारी बनाने का कोई सवाल ही नहीं है.

जिम्मेदारी के साथ आकाश को हिदायत भी मिली

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पार्टी की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज के जरिए अपने पोस्ट में बताया, पार्टी की बैठक में देशभर से आए लोगों की सहमति से आकाश आनंद को बसपा का मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाया जा रहा है. साथ में उन्हें देश में पार्टी को आगे बढ़ाने के कार्यक्रम भी दिए गए हैं. साथ ही आकाश को हिदायत देते हुए कहा कि इस बार यह पार्टी हर तरह की सावधानी बरतते हुए, पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देगा.

ऐसी ही पिछली बैठक में निकाले गए थे आकाश

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी का जनाधार उनके गढ़ में पिछले कुछ सालों में लगातार गिरता चला जा रहा है. उन्हें प्रदेश में चंद्रशेखर रावण से कड़ी चुनौती मिल रही है. सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगने के बाद आकाश आनंद को मायावती ने पार्टी में वापस ले लिया था, लेकिन उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई थी, लेकिन आज रविवार को दिल्ली में पार्टी की एक अहम बैठक हुई जिसमें आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला लिया गया.

बैठक में देशभर के पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया गया, जिनमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष और मंडलीय कोआर्डिनेटर भी शामिल हुए. आकाश आनंद को पार्टी में वापस लेने के बाद यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछली बार जब ऐसी बैठक हुई थी, तब आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने और पार्टी से निकालने का फैसला किया गया था.

आकाश ने 13 अप्रैल को अपनी माफी में कहा था, कुछ दिनों पहले किए गए अपने पोस्ट के लिए मैं माफी मांगता हूं जिसकी वजह से बहनजी (मायावती) ने मुझे पार्टी से बाहर कर दिया. अब आगे यह भी तय करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा.

भतीजे की ओर से माफी मांगे जाने के बाद मायावती ने आकाश को लेकर कहा कि उन्हें पार्टी में लिए जाने का फैसला लिया गया है, लेकिन उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ की वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है.