आत्महत्या या हत्या? पुणे में महिला और दो बच्चों के जले हुए शव मिले, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) संदीप सिंह गिल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद, टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. एक महिला और दो बच्चों के शव आंशिक रूप से जले हुए अवस्था में पाए गए. उनकी पहचान स्थापित करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिरूर तालुका के रंजनगांव इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खंडाला माला क्षेत्र में एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों के जले हुए शव मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के बाद तीनों शवों पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह से जल नहीं सके.
मृतक महिला की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है, जबकि बच्चों की उम्र क्रमश: 4 साल और डेढ़ साल है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या? फिलहाल इलाके में डर का माहौल है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है.
महिला और बच्चों के जले हुए शव मिले
दरअसल पुणे पुलिस ने रविवार सुबह शिरुर तालुका के रंजनगांव कस्बे के पास पुणे-अहिल्यानगर हाईवे के पास एक महिला, और दो बच्चों के आंशिक रूप से जले हुए शव मिलने के बाद हत्या की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
तीनों शव पुणे-अहिल्यानगर हाईवे से करीब 150 मीटर दूर खंडेल गांव में मिले. शव मिलने की सूचना पुणे ग्रामीण पुलिस को रविवार सुबह करीब 11 बजे खंडेल गांव के राजस्व विभाग के स्थानीय अधिकारी से मिली. पुलिस के साथ समन्वय में काम करने वाले पुलिस पाटिल ने बताया कि शवों को बरामद कर लिया गया है.
आंशिक रूप से जले हैं शव
पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) संदीप सिंह गिल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद, टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. एक महिला और दो बच्चों के शव आंशिक रूप से जले हुए अवस्था में पाए गए. उनकी पहचान स्थापित करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. ऐसा लगता है कि सबूत नष्ट करने के लिए उनके शवों को जलाने के लिए किसी तरह के ईंधन का इस्तेमाल किया गया था. हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट: शुभम पांडेय