इन्वेस्टर्स के लिए खुले हैं MP के दरवाजे, CM मोहन यादव बोले- जो एक बार आता है, वापस नहीं जाता

इन्वेस्टर्स के लिए खुले हैं MP के दरवाजे, CM मोहन यादव बोले- जो एक बार आता है, वापस नहीं जाता

'इंवेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश' के इंटरेक्टिव सेशन में निवेशकों ने एमपी में निवेश को लेकर अधिकारियों से सवाल-जवाब किए. अधिकारियों ने सभी निवेशकों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें मध्यप्रदेश की निवेश पॉलिसी के बारे में विस्तार से समझाया. इस दौरान कई निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई.

बेंगलुरु में बुधवार को आयोजित ‘इंवेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश’ के इंटरेक्टिव सेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि’आज की बदलती परिस्थिती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ हमारा ध्यान जा रहा है. उनके नेतृत्व में आज जहां देश पहुंचा है वो अकल्पनीय है. उनके नेतृत्व में पता चला कि कुछ ही दिनों के अंदर आप युद्ध भी जीत सकते हैं. हमें हमारी सेना पर गर्व है. उन्होंने कहा कि आज के समय में उद्योग बैठकों की महत्ता है. भारत तो सोने की चिड़िया था. यहां व्यापार, व्यवसाय, धन-संपदा पहले से ही थी. हमको लोग एक हजार साल तक लूटते रहे. लेकिन, आज दुनिया में भारत की एक अलग पहचान है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं यहां आपसे कहने आया हूं कि आप यहां भी व्यापार करिए और मध्यप्रदेश में भी व्यापार करिए. सीएम यादव ने कहा कि हमने अपनी इंवेस्टमेंट की पॉलिसियों में और बदलाव किए हैं, व्यवस्थाओं में और सुधार किए हैं.

मध्यप्रदेश सरकार करेगी मदद

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से कहा कि आपके लिए जो हो सकेगा वो मध्यप्रदेश सरकार करेगी. हमारी सरकार उद्योग-निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पित है. हमारे पास पर्याप्त जमीन है, बिजली सरप्लस में है. मध्यप्रदेश कई राज्यों को बिजली सप्लाई कर रहा है. हम जब-जब किसी को वचन दिया, तब-तब पूरा किया.

इन्वेस्टर्स को निवेश के लिए किया आमंत्रित

मोहन यादव ने कहा कि हमने अपनी 5300 करोड़ रुपए की देनदारियों को सिंगल क्लिक में वापस किया. हमारी सरकार छोटे से छोटे और बड़े से बड़े निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है. एक बार जो मध्यप्रदेश में आता है, वो उसी प्रदेश का हो जाता है. मैं आपकी सभी को निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं.

निवेशकों ने जानी इंवेस्टमेंट पॉलिसी

सीएम मोहन यादव के संबोधन से पहले कार्यक्रम में मौजूद निवेशकों ने मध्यप्रदेश को और नजदीक से जाना. उन्होंने मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर अधिकारियों से सवाल-जवाब किए. अधिकारियों ने सभी निवेशकों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें मध्यप्रदेश की निवेश पॉलिसी के बार में समझाया. इस दौरान कई निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश की इच्छा जताई.