मिंटो ब्रिज पर भरा पानी… जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर सकती है दिल्ली सरकार

मिंटो ब्रिज पर भरा पानी…  जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर सकती है दिल्ली सरकार

दिल्ली में शनिवार देर रात हुई बारिश से मिंटो ब्रिज का एरिया भी जलमग्न हो गया. अब जलभराव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की संभावना है.सूत्रों के मुताबिक अंडरपास के रखरखाव के लिए जिम्मेदार एक जूनियर इंजीनियर और पंप ऑपरेटर को निलंबित किया जाएगा और सहायक इंजीनियर को पर्यवेक्षी चूक के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

दिल्ली में शनिवार देर रात हुई बारिश ने राजधानी को पानी-पानी कर दिया. कई जगहों पर जलभराव हो गया जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मिंटो ब्रिज का एरिया भी जलमग्न हो गया. बारिश के चलते हर साल मिंटो पुल अंडरपास का हाल बेहाल हो जाता है. मिंटो रोड पर भारी बारिश के बाद ये वहां खड़ी एक कार पानी में डूब गई. गाड़ी का सिर्फ ऊपरी हिस्सा ही नजर आ रहा था. वहीं अब अंडरपास में जलभराव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की संभावना है.

दिल्ली की रेखा सरकार अधिकारियों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक अंडरपास के रखरखाव के लिए जिम्मेदार एक जूनियर इंजीनियर और पंप ऑपरेटर को निलंबित किया जाएगा और सहायक इंजीनियर को पर्यवेक्षी चूक के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

‘जलभराव के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई ‘

एक सरकारी सूत्र के मुताबिक उच्च अधिकारियों ने अंडरपास में जलभराव के लिए जिम्मेदार इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है, क्योंकि वो समय पर मौके पर नहीं पहुंचे थे. पिछले महीने ही दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री प्रवेश वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अगर मानसून के दौरान किसी भी चिह्नित स्थान पर जलभराव होता है, तो जिम्मेदार इंजीनियर के खिलाफ निलंबन सहित सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

मिंटो पुल अंडरपास जलभराव वाले स्थानों में शामिल

सरकार ने मिंटो पुल अंडरपास को जलभराव वाले सात महत्वपूर्ण जलभराव वाले स्थानों में से एक के रूप में चिह्नित किया था, जहां विशेष ध्यान दिया जाना था और विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ द्वारा निगरानी की जानी थी. सूत्रों ने बताया कि इंजीनियर-इन-चीफ को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारियों को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया गया है.

PWD को मिली जलभराव की शिकायत

PWD को रात में हुई भारी बारिश के कारण जलभराव की शिकायत वाली करीब 40 कॉल प्राप्त हुईं थीं. सराय काले खां बस स्टैंड. तिमारपुर मुख्य बाजार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास, धौला खुआं अंडरपास, मिटो रोड अंडरपास, पीरागढ़ी चौक, पालम, आजादपुर, जखीरा के अंडरपास समेत कई जगहों पर जलभराव देखा गया. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह तक अधिकांश जलभराव वाले स्थानों को साफ कर दिया गया.पानी निकालने के लिए सुबह करीब पांच बजे सभी स्थानों पर पंपों के साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल लगाए गए.’

PWD के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के आधार पर 2025 में दिल्ली में कुल 445 जलभराव वाले स्थानों की पहचान की गई है, इमें 335 स्थान PWD की जिम्मेदारी में आते हैं. मंत्री प्रवेश वर्मा ने इन सभी 335 स्थानों के लिए सहायक इंजीनियरों और जूनियर इंजीनियरों को स्थानीय प्रभारी नियुक्त किया है.

कई जगहों पर हुई मूसलाधार बारिश

सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे के बीच छह घंटों में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की. पालम में 68.1 मिमी, पूसा में 71 मिमी, मयूर विहार में 48 मिमी, नरेला में 30 मिमी और दिल्ली विश्वविद्यालय में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई.