दिल्ली-NCR में आंधी, मध्य प्रदेश-राजस्थान में बारिश; जानें UP-उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में मौसम का हाल

दिल्ली-NCR में आंधी, मध्य प्रदेश-राजस्थान में बारिश; जानें UP-उत्तराखंड समेत 10 राज्यों में मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में रविवार से ही बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है. सोमवार को भी आंधी-पानी की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश दर्ज हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी बारिश हुई है. IMD ने 13 मई तक पूर्वोत्तर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली-एनसीआर में रविवार की शाम से ही बादल छाए हैं, तेज हवाएं चल रही हैं. कई जगह बूंदाबांदी भी हुई है. इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहाना हो गया है. सोमवार को भी यहां आंधी पानी वाला मौसम रहने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी कई जगह झमाझम बारिश हुई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कई जगह हल्की से मध्यम बादिश दर्ज किया गया है. कुछ यही स्थिति राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में भी रविवार को देखा गया.

बिहार-झारखंड समेत पूर्वी भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक 13 मई तक पूर्वोत्तर में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. वहीं सोमवार को पश्चिम बंगाल से लेकर सिक्किम तक और बिहार-झारखंड से लेकर ओडिशा तक में मौसम गर्म रह सकता है. इन इलाकों में हीटवेव चलने की संभावना है.

यूपी में बढ़ी गर्मी

मौसम में इस तरह हो रहे बदलाव की वजह से उत्तर प्रदेश में गर्मी का सितम भी देखने को मिल रहा है. रविवार को नोएडा-गाजियाबाद से लेकर लखनऊ-अयोध्या में तेज धूप निकली. इसकी वजह से दोपहर के वक्त खुले में निकलना मुश्किल हो गया. मौसम में इस बदलाव का असर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में रविवार को कई जगह बारिश हुई और कुछेक स्थानों पर ओले भी गिरे.

उत्तराखंड-हिमाचल में गिरेंगे ओले

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और ज्यादातर स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई स्थानों पर बादल फटने के भी आसार जताए गए हैं. उधर, राजस्थान में कई जगह रविवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने यहां सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.